facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

Vedanta ग्रुप की इस कंपनी का MCap दो दशक में लगभग 477 गुना बढ़ा, शेयरों ने भरी उड़ान

हिंदुस्तान जिंक ने बताया कि उसका बाजार पूंजीकरण (MCap) लगभग 477 गुना बढ़कर दो दशक पहले के 600 करोड़ रुपये से लगभग 2.8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

Last Updated- July 29, 2024 | 7:06 PM IST
Share Market

वेदांत ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) के बाजार पूंजीकरण (MCap) में जबरदस्त तेजी देखी गई है। सोमवार, 29 जुलाई को हुई कंपनी की सालाना आम बैठक (AGM) में हिंदुस्तान जिंक ने बताया कि उसका बाजार पूंजीकरण (MCap) लगभग 477 गुना बढ़कर दो दशक पहले के 600 करोड़ रुपये से लगभग 2.8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

MCap के मामले में हिंदुस्तान जिंक बनी नंबर वन मेटल और माइनिंग कंपनी

सोमवार को 58वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान बोलते हुए, कंपनी की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा कि हिंदुस्तान जिंक का मार्केट कैप लगभग 2.8 लाख करोड़ रुपये है, जो देश में सभी मेटल और माइनिंग कंपनियों के बीच सबसे अधिक है। उन्होंने कहा, “यह बाजार पूंजीकरण में लगभग 477 गुना की वृद्धि दर्शाता है, जो दो दशक पहले मात्र 600 करोड़ रुपये था।”

उन्होंने कहा, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने अपनी परिचालन क्षमता में महत्वपूर्ण सुधार हासिल किया और उत्पादन लागत में उल्लेखनीय कमी देखी गई। उन्होंने आगे कहा, “कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में सबसे कम वार्षिक उत्पादन लागत 1,117 डॉलर प्रति टन दर्ज की है।”

Also read: MapmyIndia ने Ola Electric पर डेटा चोरी का आरोप लगाया, भेजा लीगल नोटिस

हिंदुस्तान जिंक का शेयर एक साल में 100 फीसदी चढ़ा

हिंदुस्तान जिंक ने पिछले एक साल में निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 1 अगस्त 2023 को शेयर की कीमत 321.65 रुपये थी। आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 5.04 फीसदी की तेजी के साथ 634.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस तरह से एक साल में हिंदुस्तान जिंक के शेयर की कीमत 321.65 रुपये बढ़ी है।

हिंदुस्तान जिंक दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड जिंक उत्पादक और तीसरा सबसे बड़ा चांदी उत्पादक है। कंपनी 40 से अधिक देशों में अपने उत्पादों की आपूर्ति करती है और भारत के प्राइमरी जिंक मार्केट में लगभग 75 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रखती है।

First Published - July 29, 2024 | 7:06 PM IST

संबंधित पोस्ट