facebookmetapixel
पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदा

Vedanta ग्रुप की इस कंपनी का MCap दो दशक में लगभग 477 गुना बढ़ा, शेयरों ने भरी उड़ान

हिंदुस्तान जिंक ने बताया कि उसका बाजार पूंजीकरण (MCap) लगभग 477 गुना बढ़कर दो दशक पहले के 600 करोड़ रुपये से लगभग 2.8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

Last Updated- July 29, 2024 | 7:06 PM IST
Share Market

वेदांत ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) के बाजार पूंजीकरण (MCap) में जबरदस्त तेजी देखी गई है। सोमवार, 29 जुलाई को हुई कंपनी की सालाना आम बैठक (AGM) में हिंदुस्तान जिंक ने बताया कि उसका बाजार पूंजीकरण (MCap) लगभग 477 गुना बढ़कर दो दशक पहले के 600 करोड़ रुपये से लगभग 2.8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

MCap के मामले में हिंदुस्तान जिंक बनी नंबर वन मेटल और माइनिंग कंपनी

सोमवार को 58वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान बोलते हुए, कंपनी की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा कि हिंदुस्तान जिंक का मार्केट कैप लगभग 2.8 लाख करोड़ रुपये है, जो देश में सभी मेटल और माइनिंग कंपनियों के बीच सबसे अधिक है। उन्होंने कहा, “यह बाजार पूंजीकरण में लगभग 477 गुना की वृद्धि दर्शाता है, जो दो दशक पहले मात्र 600 करोड़ रुपये था।”

उन्होंने कहा, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने अपनी परिचालन क्षमता में महत्वपूर्ण सुधार हासिल किया और उत्पादन लागत में उल्लेखनीय कमी देखी गई। उन्होंने आगे कहा, “कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में सबसे कम वार्षिक उत्पादन लागत 1,117 डॉलर प्रति टन दर्ज की है।”

Also read: MapmyIndia ने Ola Electric पर डेटा चोरी का आरोप लगाया, भेजा लीगल नोटिस

हिंदुस्तान जिंक का शेयर एक साल में 100 फीसदी चढ़ा

हिंदुस्तान जिंक ने पिछले एक साल में निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 1 अगस्त 2023 को शेयर की कीमत 321.65 रुपये थी। आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 5.04 फीसदी की तेजी के साथ 634.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस तरह से एक साल में हिंदुस्तान जिंक के शेयर की कीमत 321.65 रुपये बढ़ी है।

हिंदुस्तान जिंक दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड जिंक उत्पादक और तीसरा सबसे बड़ा चांदी उत्पादक है। कंपनी 40 से अधिक देशों में अपने उत्पादों की आपूर्ति करती है और भारत के प्राइमरी जिंक मार्केट में लगभग 75 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रखती है।

First Published - July 29, 2024 | 7:06 PM IST

संबंधित पोस्ट