facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

MapmyIndia ने Ola Electric पर डेटा चोरी का आरोप लगाया, भेजा लीगल नोटिस

नोटिस में कहा गया है कि ओला इलेक्ट्रिक ने लाइसेंसिंग एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है।

Last Updated- July 31, 2024 | 1:48 PM IST
Ola Electric Q4 results

मैपमाइइंडिया की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स ने ओला इलेक्ट्रिक को लीगल नोटिस भेजा है। कंपनी का आरोप है कि ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में अपनी मैपिंग सर्विस शुरू करने के बाद मैपमाइइंडिया का डेटा चुराया है। नोटिस में कहा गया है कि ओला इलेक्ट्रिक ने लाइसेंसिंग एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है। यह बात Forbes India की रिपोर्ट में कही गई है।

दरअसल, साल 2022 में ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में नेविगेशन सर्विस के लिए मैपमाइइंडिया को ऑनबोर्ड किया था। मैपमाइइंडिया का कहना है कि एग्रीमेंट के तहत ओला इलेक्ट्रिक को लाइसेंस्ड प्रोडक्ट को किसी दूसरे कंपिटीटर प्रोडक्ट के साथ इंटीग्रेट करने, रिवर्स इंजीनियरिंग करने या लाइसेंस्ड प्रोडक्ट के सोर्स कोड को निकालने या कॉपी करने की इजाजत नहीं थी।

मैपमाइइंडिया की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स ने ओला इलेक्ट्रिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कंपनी का कहना है कि ओला ने ओला मैप्स बनाने के लिए मैपमाइइंडिया के खास तरह के डेटा और तकनीकी जानकारी (API और SDK) चुरा लिए। कंपनी ने कहा है कि ओला ने गलत तरीके से इस डेटा का इस्तेमाल किया है और इससे उनका बड़ा नुकसान हुआ है।

फोर्ब्स इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, ओला का दावा है कि उन्होंने ओला मैप्स को सिर्फ खुले तौर पर मिलने वाले डेटा से बनाया है, लेकिन मैपमाइइंडिया ने इस दावे को गलत बताया है। दोनों कंपनियों के बीच साल 2021 में एक समझौता हुआ था, जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि ओला, मैपमाइइंडिया के डेटा को किसी दूसरे काम में नहीं लगा सकता और न ही उसमें बदलाव कर सकता है। लेकिन ओला ने इस समझौते को तोड़ा है।

मैपमाइइंडिया ने ओला पर गंभीर आरोप लगाया है कि ओला ने उनके साथ हुए समझौते को तोड़ा है। कंपनी का कहना है कि ओला ने उनके खास तरह के सॉफ्टवेयर (सोर्स कोड) की चोरी की है और उसका इस्तेमाल ओला मैप्स बनाने में किया है।

इससे पहले इस महीने ही ओला ने गूगल मैप्स की जगह अपना ओला मैप्स लॉन्च किया था। कंपनी ने कहा था कि अब वो अपने ही मैप्स का इस्तेमाल करेगी, न कि गूगल के। ओला के मालिक भाविश अग्रवाल ने बताया था कि पहले वो हर साल गूगल मैप्स पर 100 करोड़ रुपये खर्च करते थे, लेकिन अब उन्होंने ये खर्च पूरी तरह से बंद कर दिया है।

इन सबके बीच ओला इलेक्ट्रिक ने भी बड़ी खबर दी है। कंपनी जल्द ही शेयर बाजार में आने वाली है। कंपनी ने अपने शेयर की कीमत 72 से 76 रुपये रखी है। ये शेयर 2 अगस्त से खरीदे जा सकेंगे।

ओला इलेक्ट्रिक ने क्या कहा

मैपमाइइंडिया (MapMyIndia) के आरोपों का जवाब देते हुए ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि कंपनी के खिलाफ दावे झूठे और भ्रामक हैं और जल्द ही कानूनी नोटिस का जवाब दिया जाएगा।

ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा, “हम मैपमाइइंडिया के साथ ओला मैप्स के साथ कथित मामले के संबंध में सीई इंफो सिस्टम्स के दावों और खबरों के बारे में तस्वीर साफ़ करना चाहते हैं। हम स्पष्ट रूप से बताना चाहेंगे कि ये आरोप पूरी तरह से झूठे, दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक हैं। ओला इलेक्ट्रिक कारोबार को लेकर अपनी प्रथाओं की अखंडता पर कायम है। हम जल्द ही नोटिस का उचित जवाब देंगे।”

First Published - July 29, 2024 | 5:29 PM IST

संबंधित पोस्ट