BSE MCap: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। बेंचमार्क इंडेक्सों में तेजी के दम पर BSE में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (MCap) भी सोमवार को 455 लाख करोड़ रुपये के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स 145 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी नए शिखर पर पहुंच गया।
शेयर बाजार में तेजी के बीच बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की बाजार हैसियत (MCap) बढ़कर 4,55,06,566.48 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बाजार की दो दिन की तेजी में निवेशकों की संपत्ति में 3.85 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया है।
कारोबारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) के फंड फ्लो और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 145.52 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़कर 80,664.86 के नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 343.2 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 80,862.54 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 84.55 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 24,586.70 के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 132.9 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 24,635.05 के नए रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया था।
Also read: Zomato का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के पार निकला; रॉकेट बना शेयर, 2024 में अब तक 88 फीसदी चढ़ा
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बजट को लेकर सकारात्मक रुख के साथ घरेलू बाजार में तेजी बनी हुई है। इसके अलावा मजबूत FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशक) प्रवाह और आईटी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर वित्तीय नतीजों से भी बाजार को बढ़त मिल रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) के शुरुआती परिणाम के साथ PSU इंडेक्स में मजबूती आई है।’’
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में इंडियन ओवरसीज बैंक 7.35 प्रतिशत चढ़ा। केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक में भी तेजी रही। मझौली कंपनियों के शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला बीएसई मिडकैप 0.95 प्रतिशत चढ़ा जबकि छोटी कंपनियों से जुड़ा स्मॉलकैप सूचकांक 0.21 प्रतिशत के लाभ में रहा।