facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

BSE में लिस्टेड कंपनियों का MCap नए ऑलटाइम हाई पर, 455 लाख करोड़ रुपये रुपये पर पहुंचा

बाजार की दो दिन की तेजी में निवेशकों की संपत्ति में 3.85 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया है।

Last Updated- July 15, 2024 | 6:26 PM IST
Stocks to Buy

BSE MCap: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। बेंचमार्क इंडेक्सों में तेजी के दम पर BSE में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (MCap) भी सोमवार को 455 लाख करोड़ रुपये के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स 145 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी नए शिखर पर पहुंच गया।

निवेशकों की संपत्ति में आया 3.85 लाख करोड़ रुपये का उछाल

शेयर बाजार में तेजी के बीच बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की बाजार हैसियत (MCap) बढ़कर 4,55,06,566.48 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बाजार की दो दिन की तेजी में निवेशकों की संपत्ति में 3.85 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया है।

PSU बैंकों में बढ़त से सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे

कारोबारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) के फंड फ्लो और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 145.52 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़कर 80,664.86 के नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 343.2 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 80,862.54 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 84.55 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 24,586.70 के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 132.9 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 24,635.05 के नए रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया था।

Also read: Zomato का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के पार निकला; रॉकेट बना शेयर, 2024 में अब तक 88 फीसदी चढ़ा

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बजट को लेकर सकारात्मक रुख के साथ घरेलू बाजार में तेजी बनी हुई है। इसके अलावा मजबूत FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशक) प्रवाह और आईटी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर वित्तीय नतीजों से भी बाजार को बढ़त मिल रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) के शुरुआती परिणाम के साथ PSU इंडेक्स में मजबूती आई है।’’

सरकारी बैंकों के शेयर चमके

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में इंडियन ओवरसीज बैंक 7.35 प्रतिशत चढ़ा। केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक में भी तेजी रही। मझौली कंपनियों के शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला बीएसई मिडकैप 0.95 प्रतिशत चढ़ा जबकि छोटी कंपनियों से जुड़ा स्मॉलकैप सूचकांक 0.21 प्रतिशत के लाभ में रहा।

First Published - July 15, 2024 | 6:26 PM IST

संबंधित पोस्ट