facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

Maruti Suzuki को मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो से मिलेगी रफ्तार, Q1 में नेट प्रॉफिट 46.9 फीसदी बढ़ा

जून तिमाही की बिक्री 5.22 लाख यूनिट रही, जो एक साल पहले के मुकाबले 4.8 प्रतिशत तक अधिक है। हालांकि तिमाही आधार पर यह 10.6 प्रतिशत कम रही।

Last Updated- August 01, 2024 | 10:39 PM IST
Maruti Suzuki

मारुति सुजूकी इंडिया का शेयर गुरुवार को दिन के कारोबार में बीएसई पर 13,675 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया। जून तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए जाने के बाद कंपनी का शेयर दिन के कारोबार में 4 प्रतिशत चढ़ गया। हालांकि, बढ़त गंवाते हुए आखिर में यह 1.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,349 रुपये पर बंद हुआ।

बाजार अनुमान को पीछे छोड़ते हुए भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति का समेकित शुद्ध लाभ पहली तिमाही में सालाना आधार पर 46.9 प्रतिशत बढ़कर 3,649.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के मुनाफे को मुख्य तौर पर लागत कटौती, अनुकूल जिंस कीमतों और विदेशी मुद्रा के लिहाज से स्थिति फायदेमंद रहने से मदद मिली।

जून तिमाही की बिक्री 5.22 लाख यूनिट रही, जो एक साल पहले के मुकाबले 4.8 प्रतिशत तक अधिक है। हालांकि तिमाही आधार पर यह 10.6 प्रतिशत कम रही। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में शुद्ध बिक्री सालाना आधार पर 9.8 प्रतिशत बढ़कर 33,875 करोड़ रुपये रही।

तिमाही के लिए एबिटा मार्जिन 12.7 प्रतिशत रहा, जो तिमाही आधार पर 42 आधार अंक अधिक है। कंपनी के प्रबंधन ने कहा कि मार्जिन भविष्य में समान स्तरों पर बने रहने की संभावना है।

नोमुरा ने मारुति के लिए अपना बिक्री वृद्धि अनुमान वित्त वर्ष 2025-27 के लिए घटाकर 4 प्रतिशत/7 प्रतिशत/5 प्रतिशत कर दिया है। यह 1 से 2 प्रतिशत के बीच कम है।

ब्रोकरेज ने इस शेयर पर तटस्थ रेटिंग दी है। उसका कहना है, ‘प्रतिस्पर्धा के साथ नई पेशकशों को देखते हुए मारुति सुजूकी इंडिया का बाजार भागीदारी वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान चुनौतीपूर्ण रहेगी और उसे वृद्धि पर जोर दिए जाने की जरूरत है।’

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज (एमओएफएसएल) का मानना है कि मारुति सुजूकी इंडिया वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान उद्योग के मुकाबले लगातार बेहतर वृद्धि दर्ज करेगी। हालांकि उत्पादन लागत लाभ का बड़ा हिस्सा समाप्त होने का अनुमान है, लेकिन ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि एमएसआईएल वित्त वर्ष 2025 में 90 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 12.5 प्रतिशत मार्जिन वृद्धि दर्ज करेगी। इसमें बेहतर मिश्रण का बड़ा योगदान रहेगा।

First Published - August 1, 2024 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट