facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Closing Bell: लगातार चौथे दिन गिरकर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 247 अंक टूटा; आईटी शेयरों पर दबाव, Ola Electric 18% उछला

Stock Market: आईटी स्टॉक्स में गिरावट और यूएस-इंडिया में ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितताओं के चलते निफ्टी-50 और सेंसेक्स लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में गिर गए।

Last Updated- July 14, 2025 | 3:57 PM IST
Stock Market today

Stock Market Closing Bell, 14 July: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार (14 जुलाई) को गिरावट में बंद हुए। आईटी स्टॉक्स में गिरावट और यूएस-इंडिया में ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितताओं के चलते निफ्टी-50 और सेंसेक्स लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में गिर गए।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 150 से ज्यादा अंक गिरकर 82,537.87 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 82,010 अंक तक फिसल गया था। अंत में यह 247.01 अंक या 0.30 फीसदी की गिरावट लेकर 82,253.46 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट के साथ 25,149 पर ओपन हुआ। हैवीवेट स्टॉक्स में बिकवाली से इंडेक्स में गिरावट और ज्यादा बढ़ गई। अंत में यह 67.55 अंक या 0.27 फीसदी गिरकर 25,082.30 पर क्लोज हुआ।

Top Gainers & Losers

सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी आईटी सबसे ज़्यादा 1.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस और एलटीआईमाइंडट्री गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे। अन्य शेयरों में निफ्टी प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और तेल एवं गैस भी लाल निशान में बंद हुए।

दूसरी तरफ, निफ्टी रियल्टी में लगभग 1.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसके अलावा निफ्टी हेल्थकेयर, मीडिया, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल, पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और एनर्जी भी हरे निशान में रहे।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और एलएंडटी सबसे ज़्यादा 1.8 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि इटरनल (जोमैटो), टाइटन, एमएंडएम, सन फार्मा और आईटीसी सबसे ज़्यादा लाभ में रहे।

India-US Trade Deal: भारतीय दल वाशिंगटन पहुंचा

भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर एक और दौर की बातचीत शुरू होने वाली है। इसके लिए भारतीय वाणिज्य मंत्रालय की एक टीम वाशिंगटन DC पहुंच चुकी है। यह चार दिवसीय बातचीत आज यानी सोमवार से शुरू होगी और गुरुवार तक चलेगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच कृषि और ऑटोमोबाइल जैसे बड़े व्यापारिक मुद्दों में आ रहे मतभेदों को सुलझाने की कोशिश होगी।

Ola Electric का शेयर 18% उछला

ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी को ₹420 करोड़ का घाटा हुआ। ये घाटा पिछली तिमाही यानी Q4 FY25 में हुए ₹870 करोड़ के घाटे से जरूर कम है, लेकिन साल दर साल तुलना करें तो पिछली साल इसी तिमाही में कंपनी को ₹347 करोड़ का घाटा हुआ था, यानी लॉस बढ़ा है। इसके बावजूद ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज बीएसई पर 18% से ज्यादा चढ़कर 47.13 रुपये पर बंद हुए।

जून में थोक महंगाई गिरकर -0.13% पर आई

खाने-पीने की चीजों और फ्यूल की कीमतों की नरमी से जून 2025 में थोक महंगाई दर 20 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत की थोक महंगाई दर सालाना आधार पर जून में घटकर -0.13 फीसदी रह गई। यह अक्टूबर 2023 के बाद सबसे कम है। मई में यह 14 महीने के निचले स्तर 0.39 फीसदी पर थी। जून के लिए खुदरा महंगाई के आंकड़े (CPI) आज बाद में जारी होने की उम्मीद है।

Also Read: 3 Railway Stocks समेत आज ये 13 कंपनियां रहेंगी फोकस में, रिजल्ट और डील्स से बाजार में हलचल की संभावना

वैश्विक बाजारों में मिला-जिला रुख

एशियाई बाजारों का रुख मिला-जुला रहा। जापान के Nikkei और Topix में हल्की गिरावट देखने को मिली। जबकि कोरिया का Kospi हरे निशान में रहा। ऑस्ट्रेलिया के ASX 200 में भी थोड़ी कमजोरी रही। उधर अमेरिकी फ्यूचर्स इंडेक्स (Dow Jones, Nasdaq, S&P 500) एशियाई ट्रेडिंग घंटों के दौरान कमजोरी के साथ कारोबार करते दिखे। इससे संकेत मिलता है कि वैश्विक निवेशकों में फिलहाल सतर्कता का माहौल है।

सिंगापुर की अर्थव्यवस्था से राहत की खबर

अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर सिंगापुर की GDP ने बेहतर प्रदर्शन किया है। साल 2025 की दूसरी तिमाही में सिंगापुर की अर्थव्यवस्था में 4.3% की ग्रोथ दर्ज की गई, जो पिछले क्वार्टर की 3.9% ग्रोथ से ज्यादा है और बाज़ार की 3.5% की उम्मीद से भी बेहतर है। यह एक सकारात्मक संकेत है कि कुछ एशियाई अर्थव्यवस्थाएं ट्रेड टेंशन के बीच भी मजबूती दिखा रही हैं।

FII-DII गतिविधियों से मिले-जुले संकेत

11 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने ₹5,155.68 करोड़ की बड़ी बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹3,482.95 करोड़ की खरीदारी की। इससे यह साफ़ है कि विदेशी निवेशक फिलहाल सतर्क रवैया अपना रहे हैं, जबकि घरेलू निवेशकों का भरोसा बना हुआ है।

Also Read: इन तीन तगड़े स्टॉक्स को ₹315, ₹340 और ₹847 पर खरीदने की सलाह, Angel One ने बताए TGT, SL

सोना और कच्चा तेल दोनों में उछाल

कमोडिटी मार्केट की बात करें तो ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद गोल्ड की मांग बढ़ गई है। निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के लिए सोने की ओर रुख किया। सोना 1.4% बढ़कर $3,372.60 प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स भी 1% चढ़े। वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में भी 2% से ज्यादा की तेजी रही। ब्रेंट क्रूड $70.36 और WTI क्रूड $68.45 प्रति बैरल पर बंद हुआ। तेल की कीमतों में तेजी की वजह निकट भविष्य में सप्लाई की कमी की आशंका और रूस पर संभावित प्रतिबंध हैं।

First Published - July 14, 2025 | 8:30 AM IST

संबंधित पोस्ट