facebookmetapixel
बालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल

इन तीन तगड़े स्टॉक्स को ₹315, ₹340 और ₹847 पर खरीदने की सलाह, Angel One ने बताए TGT, SL

Stocks to Buy: JSW Infra, Rallis और Asahi India में मिले ब्रेकआउट के संकेत, टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले ने दी खरीदारी की राय

Last Updated- July 14, 2025 | 8:07 AM IST
Persistent Systems Stock

एंजेल वन के टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले के मुताबिक, JSW इंफ्रास्ट्रक्चर (JSWINFRA) के शेयर ने वीकली चार्ट पर “इनवर्स हेड एंड शोल्डर” पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। यह एक मजबूत रिवर्सल सिग्नल माना जाता है। इस हफ्ते शेयर में जो तेजी आई, उसमें जो गैप बना वह टिकाऊ लग रहा है और इसे ‘ब्रेकअवे गैप’ माना जा सकता है, जो रुझान में बदलाव का संकेत देता है। साथ ही, वीकली RSI ने 60 का स्तर पार कर लिया है और यह पहले के स्विंग हाई से मेल खा रहा है, जो यह दिखाता है कि आगे भी तेज़ी बनी रह सकती है।

मूविंग एवरेज भी इस भाव को समर्थन दे रहे हैं, जिससे खरीदारी की राय और मजबूत हो जाती है।

खरीदारी की राय: ₹317 से ₹315 के बीच खरीदें | स्टॉप-लॉस: ₹307 | टारगेट: ₹337

Also Read: Corporate Actions This Week: लगभग 70 कंपनियां देंगी डिविडेंड; बोनस, राइट्स को मिलाकर तगड़ा पैकेज तैयार

रैलिस इंडिया: ‘कप एंड हैंडल’ पैटर्न से निकल कर भागा शेयर

राजेश भोसले बताते हैं कि रैलिस इंडिया (RALLIS) के शेयर ने पिछले सात महीनों में तीन बार ₹335 के आसपास रुकावट का सामना किया था, लेकिन अब इस स्तर को पार करते हुए एक मजबूत ब्रेकआउट दिया है। यह ब्रेकआउट ‘कप एंड हैंडल’ नाम के बुलिश पैटर्न से हुआ है, जो आम तौर पर अच्छे रिटर्न का संकेत होता है। इसमें वॉल्यूम भी बढ़ रहे हैं और मज़बूत बुलिश कैंडल्स दिख रही हैं। इसके अलावा, भाव भी जरूरी मूविंग एवरेज से ऊपर हैं, जिससे खरीदारी का नजरिया और मजबूत होता है।

खरीदारी की राय: ₹343 से ₹340 के बीच खरीदें | स्टॉप-लॉस: ₹329 | टारगेट: ₹370

Also Read: 10 शेयर बनेंगे 100! 5 साल में 9916% का रिटर्न दे चुकी कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

असाही इंडिया: फ्लैग पैटर्न से ब्रेकआउट, नई ऊंचाई की ओर

ASAHI INDIA (ASAHIINDIA) के शेयर जून के अंत से लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं। हाल में थोड़े समय की मंदी के बाद अब शेयर फिर से तेज़ी की तरफ बढ़ता दिख रहा है।

भोसले के मुताबिक, इसमें एक ‘फ्लैग पैटर्न’ से ब्रेकआउट देखने को मिला है, और अब सितंबर 2024 का स्विंग हाई भी पार कर लिया गया है। ये दोनों ही ब्रेकआउट अच्छे वॉल्यूम के साथ आए हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि शेयर लंबी अवधि की तेजी की ओर बढ़ सकता है।

खरीदारी की राय: ₹852 से ₹847 के बीच खरीदें | स्टॉप-लॉस: ₹813 | लक्ष्य: ₹930

(डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट एंजेल वन लिमिटेड के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले की राय पर आधारित है। इसमें व्यक्त विचार उनके निजी हैं। निवेश से पहले अपने सलाहकार से राय ज़रूर लें।)

First Published - July 14, 2025 | 7:58 AM IST

संबंधित पोस्ट