facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

तेजी पर सवार बाजार, सेंसेक्स 45,000 पार

Last Updated- December 14, 2022 | 8:34 PM IST

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने शुक्रवार को 45,000 का आंकड़ा पार कर लिया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 13,258 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। दोनों सूचकांकों में लगातार चार कारोबारी सत्रों में तेजी देखी गई और यह पांचवां सप्ताह रहा जब ये बढ़त पर बंद हुए। इससे पहले दिन में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुमान में संशोधन किया और महंगाई ऊंचे स्तर पर रहने के बाद बावजूद रीपो दर अपरिवर्तित रखी।
शुक्रवार को सेंसेक्स 447 अंक की बढ़त के साथ 45,079 पर बंद हुआ। नवंबर के बाद अब तक सेंसेक्स 5,000 अंक चढ़ चुका है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2021 की दूसरी छमाही में अर्थव्यवस्था में तेजी दिखनी शुरू हो सकती है। उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही में आर्थिक गतिविधियां सामान्य होनी शुरू हो गई हैं। आरबीआई के बयान से भी बाजार को दम मिला। अर्थव्यवस्था की चाल से जुड़े जैसे बैंक, सीमेंट और उपभोक्ता वस्तुओं की कंपनियों के शेयरों में आरबीआई की टिप्पणी के बाद
तेजी दिखी।
एवेंडस कैपिटल अल्टरनेट स्ट्रैटेजीज के सीईओ एंड्रयू हॉलेंड ने कहा, ‘आरबीआई के बयान से साफ है कि वह महंगाई को लेकर बहुत अधिक चिंतित नहीं है और वे बदलती परिस्थितियों के हिसाब से कदम उठाने के लिए तैयार हैं। बाजार को बस इसी तरह के समर्थन की जरूरत थी।’
वैश्विक स्तर पर जारी गतिविधियों से भी बाजार को बल मिला। अमेरिका में अर्थव्यवस्था को एक और प्रोत्साहन दिए जाने पर चल रही चर्चा आगे बढऩे और टीकाकरण की पहल जोर पकडऩे से  निवेशकों का उत्साह बढ़ गया। शुक्रवार को एशियाई बाजारों में शेयर भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।
विश्लेषकों ने कहा कि दुनिया भर के बाजार अमेरिका में आर्थिक प्रोत्साहन जल्द से जल्द आने की उम्मीद करने लगे हैं। रेलिगेयर ब्रोकिंग में उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा कहते हैं, ‘अब सभी बड़े त्योहार बीत चुके हैं, इसलिए आने वाले समय में वैश्विक स्तर पर होने वाली गतिविधियां बाजार की दशा-दिशा तय करेंगे।’ कोविड-19 से बचाव के टीके पर भी बाजार की नजर होगी। कारोबारियों को मौजूदा तेजी से प्रभावित हुए बिना मजबूत शेयरों के साथ बने रहना चाहिए क्योंकि कुछ अंतराल के बाद बाजार में गिरावट आने से इनकार भी नहीं किया जा सकता।’

First Published - December 4, 2020 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट