facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

MCap: ₹1.65 लाख करोड़ का झटका! HDFC Bank समेत 8 दिग्गज कंपनियों की मार्केट वैल्यू गिरी

MCap: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस को छोड़कर बाकी सभी दिग्गज कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई।

Last Updated- June 15, 2025 | 12:18 PM IST
Stock market
Representative Image

Market Cap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट का असर देश की टॉप-10 में शामिल कंपनियों पर भी देखने को मिला। इनमें से 8 कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹1,65,501.49 करोड़ घट गया। इस दौरान HDFC बैंक की वैल्यू सबसे ज्यादा गिरी।

पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स में 1,070.39 अंकों या 1.30% की गिरावट दर्ज की गई।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस को छोड़कर बाकी सभी दिग्गज कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई। जिन कंपनियों को नुकसान हुआ उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एलआईसी, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) शामिल हैं।

HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹47,075.97 करोड़ घटकर ₹14,68,777.88 करोड़ रह गया।

ICICI बैंक की वैल्यू ₹30,677.44 करोड़ घटकर ₹10,10,375.63 करोड़ हो गई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का मार्केट कैप ₹21,516.63 करोड़ घटकर ₹19,31,963.46 करोड़ रह गया।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वैल्यू ₹18,250.85 करोड़ घटकर ₹7,07,186.89 करोड़ हो गई।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट कैप ₹16,388.4 करोड़ घटा और अब यह ₹5,44,893.71 करोड़ रह गया है।

भारती एयरटेल की वैल्यू ₹15,481.22 करोड़ घटकर ₹10,50,413.33 करोड़ हो गई। वहीं, एलआईसी की मार्केट वैल्यू ₹13,693.62 करोड़ की गिरावट के साथ ₹5,93,379.66 करोड़ पर पहुंच गई।

बजाज फाइनेंस को भी नुकसान हुआ और उसका मार्केट कैप ₹2,417.36 करोड़ घटकर ₹5,80,052.09 करोड़ रह गया।

हालांकि, कुछ कंपनियों को इस दौरान फायदा भी हुआ। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप ₹22,215.06 करोड़ बढ़कर ₹12,47,190.95 करोड़ हो गया।

इंफोसिस की वैल्यू में भी ₹15,578.3 करोड़ की बढ़त हुई और अब इसका मार्केट कैप ₹6,65,318.03 करोड़ पर पहुंच गया है।

टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में ये हैं सबसे वैल्यूएबल फर्म्स:

  1.  रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
  2. HDFC बैंक
  3. TCS
  4. भारती एयरटेल
  5. ICICI बैंक
  6. SBI
  7. इंफोसिस
  8. LIC
  9. बजाज फाइनेंस
  10. HUL

First Published - June 15, 2025 | 12:01 PM IST

संबंधित पोस्ट