facebookmetapixel
AI से डिजिटल इंडिया, लेकिन छोटे फिनटेक और बैंक अभी भी क्यों पीछे हैं AI अपनाने में?सोना तेज शुरुआत के बाद लुढ़का, चांदी भी फिसली; चेक करें MCX पर आज का भावWeWork India IPO ने निवेशकों को किया निराश, ₹650 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरEarthquake: फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की आशंकाLG Electronics IPO के लिए किया था अप्लाई ? फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा तगड़ा इशाराWhatsApp पर मिलेगा जन्म, जाति प्रमाणपत्र! ‘फेसलेस’ की ओर दिल्ली सरकार की बड़ी तैयारीप्राइवेट सेक्टर से होगा SBI का अगला MD! सरकार ने खोला रास्ता₹9,000 का निवेश, ₹13,500 की कमाई! जानिए क्या है HDFC सिक्योरिटीज की ‘Bull Spread Strategy’दुनिया की नजर भारत पर! PLI योजना को लेकर वित्त मंत्रालय ने उठाए बड़े सवालStocks to Watch today: TCS, Tata Elxsi से लेकर M&M और NTPC Green तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन
Live

LIVE Update: मुद्रास्फीति नीचे आई है, पर कोताही की कोई गुंजाइश नहीं है- RBI Guv

Last Updated- May 24, 2023 | 11:52 AM IST
RBI committed to bring down inflation to 4%: Governor Shaktikanta Das

LIVE Update: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू बाजारों में तीन दिनों से जारी तेजी पर आज यानी 24 मई को ब्रेक लग गया है। BSE सेंसेक्स 200 अंक टूटकर 61750 के पास कारोबार कर रहा है। जबकि, निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 18300 के आसपास ट्रेड कर रहा है।

बिजनेस जगत की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए बिजनेस स्टैंडर्ड के लाइव ब्लॉग के साथ-

First Published - May 24, 2023 | 8:49 AM IST
11:46

विनिमय दरों को स्थिर रखना है : गवर्नर

रिजर्व बैंक का प्रयास विनिमय दरों को स्थिर रखना है : गवर्नर।
11:44

रिजर्व बैंक पर्याप्त तरलता सुनिश्चित करेगा : दास

र्थव्यवस्था की उत्पादक जरूरतों को पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक पर्याप्त तरलता सुनिश्चित करेगा : दास।
11:43

मुद्रास्फीति नीचे आई है: RBI Guv

मुद्रास्फीति नीचे आई है, पर कोताही की कोई गुंजाइश नहीं है : दास
11:05

खुदरा मुद्रास्फीति के अगले आंकड़े में महंगाई दर घटने की उम्मीद

खुदरा मुद्रास्फीति के अगले आंकड़े में महंगाई दर के घटकर 4.7 प्रतिशत से नीचे आने की उम्मीद : गवर्नर दास
10:06

ब्याज दर में वृद्धि को रोकना मेरे हाथ में नहीं: RBI Guv

ब्याज दर में वृद्धि को रोकना मेरे हाथ में नहीं, यह स्थिति पर निर्भर करेगा : गवर्नर शक्तिकांत दास।
10:03

जानें सोना-चांदी के भाव

चांदी के वायदा भाव में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई और भाव 72 हजार रुपये से नीचे आ गए हैं। सोने के वायदा भाव एक रुपये की मामूली गिरावट के साथ खुले जरूर, लेकिन बाद में इसकी वायदा कीमतों में हल्की तेजी देखी गई और भाव 60 हजार से ऊपर चल रहे हैं।
09:59

अदाणी ग्रीन एनर्जी जुटाएगी 1 अरब डॉलर

अदाणी ग्रीन एनर्जी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से 6,150 करोड़ रुपये (750 मिलियन डॉलर) से 8,200 करोड़ रुपये (1 बिलियन डॉलर) जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी लेने के लिए तैयार है। इकॉनोमिक टाइम्स में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, धन जुटाने की कवायद से परिचत लोगों ने इसकी जानकारी दी।
09:29

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू बाजारों में तीन दिनों से जारी तेजी पर आज यानी 24 मई को ब्रेक लग गया है।  BSE सेंसेक्स 200 अंक टूटकर 61750 के पास कारोबार कर रहा है। जबकि, निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 18300 के आसपास ट्रेड कर रहा है। 
09:27

फोर्टिस हेल्थकेयर मार्च तिमाही के नतीजे जारी

फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) ने मंगलवार को मार्च तिमाही के परिणाम घोषित कर दिए हैं। अस्पताल कारोबार में मजबूत प्रदर्शन से मार्च तिमाही में फोर्टिस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 59 फीसदी बढ़कर 138 करोड़ रुपये हो गया। 
09:00

आज इन कंपनियों की चौथी तिमाही के आएंगे नतीजे

अबन ऑफशोर, एप्टेक, अशोका बिल्डकॉन, एटलस साइकिल, अवंती फीड्स, बायर क्रॉपसाइंस, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, कमिंस, फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, गुजरात पिपावाव पोर्ट, हिंडाल्को, आईसीआरए, इंडिया सीमेंट्स, इरकॉन इंटरनेशनल, आईटीडीसी, जेबी केमिकल्स, लक्ष्मी मशीन वर्क्स, एलआईसी ऑफ इंडिया, नेशनल एल्युमीनियम, नोएडा टोल ब्रिज, नायका, ऑयल इंडिया, फीनिक्स मिल्स, संघवी मूवर्स, त्रिभुवनदास भीमजी झवेरी, टीएन न्यूज प्रिंट, टीटागढ़ वैगन्स, वीनस पाइप्स और वंडरला हॉलीडे कुछ प्रमुख कंपनियां हैं जो बुधवार को चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली हैं।
08:38

कैसी होगी शेयर बाजार की चाल?

घरेलू बाजार में लगातार तीन दिन से जारी तेजी पर आज यानी बुधवार को ब्रेक लगने की आशंका जताई जा रही है। बुधवार को SGX Nifty में भी गिरावट देखने को मिली। आज सुबह ये 50 अंक से अधिक की गिरावट के साथ 18,280 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

संबंधित पोस्ट