facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

FPI की खरीदारी से बाजार में आठवें दिन बढ़त, इस महीने अब तक कुल विदेशी निवेश 1 अरब डॉलर पर पहुंचा

Last Updated- April 12, 2023 | 9:22 PM IST
FPI Trend: Continuous selling by foreign investors stopped, buyers became buyers after two months, pumped Rs 15,446 crore into the market विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली का दौर थमा, दो महीने बाद बने खरीदार, बाजार में झोंके 15,446 करोड़ रुपये

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की लगातार खरीदारी के बीच बेंचमार्क सूचकांकों में बुधवार को लगातार आठवें कारोबारी सत्र में बढ़ोतरी दर्ज हुई। इस बढ़त की अगुआई बैंकिंग व आईटी शेयरों ने की। इस आशावाद के बीच कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व जल्द ही मौद्रिक सख्ती के चक्र पर विराम लगा सकता है, जोखिम लेने की वैश्विक निवेशकों की ताकत में सुधार हुआ है।

सेंसेक्स में 235 अंक यानी 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 60,393 पर बंद हुआ। पिछले आठ कारोबारी सत्रों में इंडेक्स ने 2,779 अंक यानी 4.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। दूसरी ओर, निफ्टी 90 अंक यानी 0.5 फीसदी चढ़कर 17,812 पर बंद हुआ। यह बढ़ोतरी FPI की तरफ से निवेश में इजाफे के बीच हुई है। इस महीने अब तक विदेशी फंडों ने देसी शेयरों में 8,500 करोड़ रुपये (1 अरब डॉलर) का निवेश किया है।

इक्विनॉमिक्स के संस्थापक जी. चोकालिंगम ने कहा, FPI के सकारात्मक निवेश ने कुल सेंटिमेंट को मजबूती प्रदान की है। कई छोटे व मिडकैप शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। साथ ही इसमें बढ़त जारी रह सकती है क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि ब्याज दर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच चुका है। इसके अतिरिक्त FPI लगातार दो साल में शायद ही कभी शुद्ध‍ बिकवाल रहे हैं।

बाजार में चढ़ने व गिरने वाले शेयरों का अनुपात सकारात्मक रहा और 2,036 शेयर चढ़े जबकि 1,480 में गिरावट आई। सेंसेक्स में शामिल आधे से ज्यादा शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

एचडीएफसी बैंक में 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और उसने सेंसेक्स की बढ़त में 82 अंकों का योगदान किया। इन्फोसिस 1.5 फीसदी चढ़ा। हेल्थकेयर शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई और इसका क्षेत्रीय सूचकांक बीएसई पर 2.2 फीसदी बढ़ा।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में भागीदार टीसीएस के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया जताएंगे और अन्य आईटी दिग्गजों के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी। अभी इंडेक्स के दिग्गजों में रोटेशन के आधार पर खरीद से इंडेक्स को ऊपर चढ़ने में मदद मिल रही है और हमें लगता है कि कुछ तात्कालिक एकीकरण के साथ यह रुख जारी रहेगा।

First Published - April 12, 2023 | 7:24 PM IST

संबंधित पोस्ट