Market Cap: पिछले सप्ताह शेयर बाजार में आई मजबूती का असर देश की दिग्गज कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पर साफ दिखा। बीएसई की टॉप-10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में कुल ₹2.34 लाख करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक फायदे में रही और उसका बाजार पूंजीकरण ₹69,556.91 करोड़ बढ़कर ₹20.51 लाख करोड़ हो गया।
भारती एयरटेल का मार्केट कैप ₹51,860.65 करोड़ की बढ़त के साथ ₹11.56 लाख करोड़ पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन ₹37,342.73 करोड़ बढ़कर ₹15.44 लाख करोड़ हो गया। इसी तरह बजाज फाइनेंस ने ₹26,037.88 करोड़ की बढ़त के साथ अपना मार्केट कैप ₹5.88 लाख करोड़ कर लिया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन ₹24,649.73 करोड़ की बढ़त के साथ ₹10.43 लाख करोड़ हो गया।
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में ₹13,250.87 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह ₹6.05 लाख करोड़ पर पहुंच गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ₹8,389.15 करोड़ की बढ़त के साथ ₹7.18 लाख करोड़ का आंकड़ा छू लिया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप ₹3,183.91 करोड़ बढ़कर ₹12.45 लाख करोड़ हो गया। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन ₹293.7 करोड़ बढ़कर ₹5.41 लाख करोड़ पर पहुंचा।
यह भी पढ़ें: Market Outlook: इस हफ्ते बाजार की दिशा तय करेंगे आर्थिक आंकड़े और अमेरिका की टैरिफ नीतियां
इन सभी के उलट, इन्फोसिस ऐसी इकलौती कंपनी रही जिसका बाजार पूंजीकरण घटा। इसका मार्केट कैप ₹5,494.8 करोड़ की गिरावट के साथ ₹6.68 लाख करोड़ रह गया।
मार्केट कैप के आधार पर शीर्ष 10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बनी रही। इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस, एलआईसी, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।