facebookmetapixel
Atlanta Electricals IPO: ₹142 पर पहुंच गया GMP, 24 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; जानें क्या करती है कंपनीJio Payments Bank का ‘सेविंग्स प्रो’ लॉन्च, अतिरिक्त पैसों पर मिलेगा 6.5% तक ब्याज$1 लाख की H1-B वीजा फीस का भारतीय आईटी सेक्टर पर होगा मामूली असर: नैसकॉमAmazon-Flipkart पर अर्ली एक्सेस सेल शुरू; स्मार्टफोन, TV और AC पर 80% तक छूटGST 2.0 के बाद RBI देगा दिवाली तोहफा! SBI रिपोर्ट का अनुमान- रीपो रेट में और हो सकती है कटौतीAdani Power Share: अचानक ऐसा क्या हुआ कि 20% उछला स्टॉक, निवेशकों में खरीदने की मची लूटGold-Silver price today: नवरात्रि के पहले दिन ऑल टाइम हाई पर चांदी, सोने का भाव 1,10,600 परUpcoming NFOs: पैसा रखें तैयार! 9 फंड्स लॉन्च को तैयार, ₹500 से निवेश शुरूH-1B वीजा फीस बढ़ने से आईटी स्टॉक्स में खलबली, ब्रोकरेज ने बताया – लॉन्ग टर्म में क्या होगा असरInfosys Q2 Results: जानिए कब आएंगे नतीजे और क्या डिविडेंड मिलेगा, जानें सब कुछ

Market Cap: मार्केट में जोश, Reliance समेत 9 कंपनियों की वैल्यू में जबरदस्त इजाफा

MCap: भारती एयरटेल का मार्केट कैप ₹51,860.65 करोड़ की बढ़त के साथ ₹11.56 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

Last Updated- June 29, 2025 | 2:17 PM IST
market cap
Representative Image

Market Cap: पिछले सप्ताह शेयर बाजार में आई मजबूती का असर देश की दिग्गज कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पर साफ दिखा। बीएसई की टॉप-10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में कुल ₹2.34 लाख करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक फायदे में रही और उसका बाजार पूंजीकरण ₹69,556.91 करोड़ बढ़कर ₹20.51 लाख करोड़ हो गया।

भारती एयरटेल का मार्केट कैप ₹51,860.65 करोड़ की बढ़त के साथ ₹11.56 लाख करोड़ पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन ₹37,342.73 करोड़ बढ़कर ₹15.44 लाख करोड़ हो गया। इसी तरह बजाज फाइनेंस ने ₹26,037.88 करोड़ की बढ़त के साथ अपना मार्केट कैप ₹5.88 लाख करोड़ कर लिया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन ₹24,649.73 करोड़ की बढ़त के साथ ₹10.43 लाख करोड़ हो गया।

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में ₹13,250.87 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह ₹6.05 लाख करोड़ पर पहुंच गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ₹8,389.15 करोड़ की बढ़त के साथ ₹7.18 लाख करोड़ का आंकड़ा छू लिया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप ₹3,183.91 करोड़ बढ़कर ₹12.45 लाख करोड़ हो गया। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन ₹293.7 करोड़ बढ़कर ₹5.41 लाख करोड़ पर पहुंचा।

यह भी पढ़ें: Market Outlook: इस हफ्ते बाजार की दिशा तय करेंगे आर्थिक आंकड़े और अमेरिका की टैरिफ नीतियां

इन सभी के उलट, इन्फोसिस ऐसी इकलौती कंपनी रही जिसका बाजार पूंजीकरण घटा। इसका मार्केट कैप ₹5,494.8 करोड़ की गिरावट के साथ ₹6.68 लाख करोड़ रह गया।

मार्केट कैप के आधार पर शीर्ष 10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बनी रही। इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस, एलआईसी, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।

First Published - June 29, 2025 | 2:06 PM IST

संबंधित पोस्ट