facebookmetapixel
कोका-कोला अपनी भारतीय बॉटलिंग इकाई के आईपीओ पर कर रही विचारनई इंसुलिन ग्लार्गिन दवा की आपूर्ति के लिए बायोकॉन बायोलॉजिक्स की सिविका के साथ भागीदारीलवलोकल करेगी 30 मिनट में डिलिवरी, मुंबई से आगे विस्तार की तैयारीस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में हो ढांचागत सुधार, निगरानी में हैं गहरी खामियांकर्नाटक में भाजपा-जेडीएस गठबंधन कमजोर पड़ता दिख रहाEditorial: क्षमता निर्माण — भारत में डेटा केंद्रों से AI सामर्थ्य में होगा सुधारशेयरचैट ने घाटा 72 फीसदी कम किया, राजस्व में 30 फीसदी वृद्धि की उम्मीदसर्वोच्च न्यायालय में स्विस फार्मा कंपनी एफ हॉफमैन-ला रॉश की याचिका खारिजDhanteras 2025: सोने-चांदी के सिक्कों और बार की मांग में उछाल, धनतेरस पर बाजार में ग्राहकों की भीड़Trump Tariffs: टैरिफ कम करने में हिचक रहा अमेरिका, भारत का प्रस्ताव नहीं आ रहा पसंद

MCap: TCS और बजाज फाइनेंस को झटका, रिलायंस समेत 7 दिग्गज कंपनियों की कमाई में जबरदस्त उछाल

Market Cap: सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण ₹1,64,959.62 करोड़ बढ़कर ₹19,24,235.76 करोड़ पर पहुंच गया।

Last Updated- May 04, 2025 | 1:56 PM IST
Market Cap
Representative Image

बीते सप्ताह शेयर बाजार में सकारात्मक रुझानों के चलते बीएसई सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में जोरदार बढ़त देखने को मिली। इन कंपनियों के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 2.31 लाख करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज किया गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे अधिक लाभ कमाया और वह बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष पर बनी रही।

बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 1,289.46 अंकों यानी 1.62 फीसदी की तेजी आई। सप्ताह के दौरान सिर्फ चार कारोबारी सत्र हुए क्योंकि गुरुवार, 1 मई को ‘महाराष्ट्र दिवस’ के मौके पर बाजार बंद रहा।

ये भी पढ़ें: 1000% Dividend का ऐलान: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी ने दिया अब तक का सबसे बड़ा नकद रिवॉर्ड

सबसे ज्यादा फायदा पाने वाली कंपनियां

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण ₹1,64,959.62 करोड़ बढ़कर ₹19,24,235.76 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा, भारती एयरटेल का मार्केट कैप ₹20,755.67 करोड़ बढ़कर ₹10,56,029.91 करोड़, और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन ₹19,381.90 करोड़ बढ़कर ₹10,20,200.69 करोड़ हो गया।

एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्य में ₹11,514.78 करोड़ की बढ़ोतरी हुई और उसका कुल मार्केट कैप ₹14,73,356.95 करोड़ हो गया। वहीं, इन्फोसिस का मूल्यांकन ₹10,902.31 करोड़ बढ़कर ₹6,25,668.37 करोड़, आईटीसी का ₹2,502.82 करोड़ बढ़कर ₹5,38,294.86 करोड़, और एसबीआई का मार्केट कैप ₹1,160.20 करोड़ बढ़कर ₹7,14,014.23 करोड़ पहुंच गया।

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत में ₹15,470.50 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई और इसका कुल मार्केट कैप ₹5,50,726.80 करोड़ रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप ₹1,985.41 करोड़ घटकर ₹5,45,845.29 करोड़ हो गया। वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को भी ₹1,284.42 करोड़ का नुकसान हुआ और उसका कुल बाजार मूल्यांकन ₹12,45,996.98 करोड़ पर आ गया।

ये भी पढ़ें: PNB Q4 Results & Dividend 2025: अगले हफ्ते मिलेगा डिविडेंड! तिमाही नतीजों की घोषणा की तारीख जानें

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टॉप-10 कंपनियां

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज

  2. एचडीएफसी बैंक

  3. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

  4. भारती एयरटेल

  5. आईसीआईसीआई बैंक

  6. भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

  7. इन्फोसिस

  8. बजाज फाइनेंस

  9. हिंदुस्तान यूनिलीवर

  10. आईटीसी

First Published - May 4, 2025 | 1:56 PM IST

संबंधित पोस्ट