facebookmetapixel
चीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्त

Mankind Pharma IPO: दांव लगाना होगा फायदे का सौदा? जानें प्रमुख ब्रोकरों की राय

Last Updated- April 26, 2023 | 10:26 PM IST
Mankind Pharma pledges stake in Bharat Serums मैनकाइंड फार्मा ने भारत सीरम्स का हिस्सा गिरवी रखा

मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) का 4,326 करोड़ रुपये का IPO मंगलवार, 25 अप्रैल को अ​भिदान के लिए खुलेगा। कीमत दायरा 1,026-1,080 रुपये तय किया गया है। बिक्री पेशकश (OFS) हिस्से में 4.10 करोड़ शेयर शामिल हैं।

घरेलू बिक्री के संदर्भ में मैनकाइंड फार्मा भारत की चौथी सबसे बड़ी और मूविंग एनुअल टर्नओवर (मैट) आधार पर बिक्री के संदर्भ में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी (दिसंबर 2022 तक के हिसाब से) है। कंपनी एक्यूट-टु-क्रोनिक थेरेपी की व्यापक रेंज का निर्माण एवं बिक्री करती है। उसके कुछ चर्चित उपभोक्ता हेल्थकेयर उत्पादों में मैनफोर्स, प्रेगा न्यूज, अनवांटेड 72, गैस-ओ-फास्ट, हेल्थ ओके और एक्नेस्टार शामिल हैं।

ग्रे बाजार में, इस शेयर को 90 रुपये का प्रीमियम मिला है, जिससे अपर प्राइस बैंड पर 1,170 रुपये प्रति शेयर की संभावित सूचीबद्धता का अनुमान है। IPO का करीब 50 प्रतिशत हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB), 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (NII), और शेष 35 प्रतिशत छोटे निवेशकों के लिए आर​​क्षित रखा गया है।

प्रमुख ब्रोकरों के सुझाव

आनंद राठी-रेटिंग नहीं

निर्गम के कीमत दायरे (1,080 रुपये प्रति शेयर) के ऊपरी दायरे के हिसाब से विश्लेषकों का मानना है कि शेयर का निर्धारित मूल्य वित्त वर्ष 2022 की 36 रुपये EPS के 30 गुना पर है। ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के मजबूत ब्रांडों, हाल के अ​धिग्रहणों के जरिये उसके क्रोनिक पोर्टफोलियो के लिए बढ़ती पहुंच पर ध्यान केंद्रित किया है।

सेंट्रम- खरीदें

वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी अपने ब्रांडेड फॉर्मूलेशन व्यवसाय से मदद के साथ मजबूत मार्जिन और प्रतिफल अनुपात दर्ज करेगी। इसके अलावा, अ​धिग्रहीत ब्रांड पैने​शिया की संभावनाओं पर नजर रखने की जरूरत होगी। ब्रोकरेज फर्म ने इसलिए इसे पसंद किया है क्योंकि दवा बाजार में कंपनी की अच्छी पहुंच है।

Also Read: Avalon Technologies IPO: लिस्टिंग के पहले ही दिन एवलॉन टेक का शेयर 9 फीसदी टूटा

शेयरखान- रेटिंग नहीं

ब्रोकरेज फर्म ने एक्यूट के साथ साथ कई क्रोनिक थेरेप्यूटिक क्षेत्रों में कंपनी की अच्छी मौजूदगी का अनुमान लगाया है। शेयरखान का मानना है कि मैनकाइंड फार्मा में लगातार वृद्धि दर्ज करने के अवसर मौजूद हैं। विश्लेषकों का कहना है कि यह IPO उसकी वित्त वर्ष 2022 की EPS के 30.2/28.7 गुना पर पेश किया जा रहा है, जो औसत उद्योग मूल्यांकन के मुकाबले कम कीमत है।

कोटक सिक्योरिटीज – रेटिंग नहीं

कोटक सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी की निर्माण इकाइयों, शोध एवं विकास क्षमताओं, और उसकी विपणन एवं वितरण पहुंच से उसे उत्पादों में नवीनता लाने में मदद मिली है। साथ ही उसे उत्पाद गुणवत्ता लगातार बनाए रखने से भी मदद मिली है। भविष्य में, अपने डिजिटल प्लेटफॉर्मों में निवेश करने से कंपनी को अपना कंज्यूमर हेल्थकेयर व्यवसाय मजबूत बनाने में भी आसानी होगी।

First Published - April 26, 2023 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट