सेंसेक्स की टॉप की 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 7 के बाजार पूंजीकरण (m-cap) में पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 65,302.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
एम-कैप बढ़ने से जिन कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ उसमें पले नंबर पर है टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और दूसरे नंबर पर ICICI Bank रहे।
आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 663.35 अंक या 0.90 प्रतिशत की तेजी में रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 165.7 अंक या 0.74 प्रतिशत चढ़ गया।
टॉप 10 कंपनियों में 7 का बढ़ा मार्केट कैप
टीसीएस (Tata Consultancy Services)
HDFC Bank
ICICI Bank
भारतीय स्टेट बैंक (SBI),
भारती एयरटेल
हिंदुस्तान यूनिलीवर
ITC
किनके मार्केट कैप में आई गिरावट
टॉप 10 में से 7 कंपनियों को जहां फायदा हुआ वहीं बाकी की तीन यानी रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में गिरावट आई।
ये भी पढ़ें- Byju’s कर सकती है अदालत का रुख, सैलरी पेमेंट के लिए राइट्स-इश्यू फंड का करना चाहती है इस्तेमाल
किसको कितना हुआ फायदा
सप्ताह के दौरान TCS का मार्केट कैप 19,881.39 करोड़ रुपये बढ़कर 14,85,912.36 करोड़ रुपये हो गया।
आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में सप्ताह के दौरान 15,672.82 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई और यह 7,60,481.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
टीसीएस का बाजार मूल्यांकन ₹19,881.39 करोड़ बढ़कर ₹14,85,912.36 करोड़ हो गया।
ICICI बैंक ने ₹15,672.82 करोड़ जोड़े, जिससे उसका मूल्यांकन ₹7,60,481.54 करोड़ हो गया।
भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन ₹12,182.1 करोड़ बढ़कर ₹6,89,917.13 करोड़ हो गया, और एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन ₹7,178.03 करोड़ बढ़कर ₹10,86,464.53 करोड़ हो गया।
हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप ₹5,051.63 करोड़ बढ़कर ₹5,67,626.01 करोड़ हो गया, और भारती एयरटेल का एमकैप ₹4,525.14 करोड़ बढ़कर ₹6,38,721.77 करोड़ हुआ।
आईटीसी का मूल्यांकन ₹811.39 करोड़ बढ़कर ₹5,14,451.76 करोड़ हो गया।
हालाँकि, LIC का एमकैप ₹19,892.12 करोड़ घटकर ₹6,54,763.76 करोड़ हो गया।
इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन ₹9,048.17 करोड़ घटकर ₹6,86,997.15 करोड़ और रिलायंस इंडस्ट्रीज का ₹3,720.44 करोड़ घटकर ₹20,16,750.44 करोड़ रह गया।
सबसे मूल्यवान कंपनियों की रैंकिंग में, रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही, इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, एलआईसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी रहे।