facebookmetapixel
चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेट

M-Cap: टॉप 10 कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप 65 हजार करोड़ से भी ज्यादा बढ़ा, सबसे फायदे में TCS और ICICI Bank

सबसे मूल्यवान कंपनियों की रैंकिंग में, रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही, इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक आदि रहे।

Last Updated- March 03, 2024 | 11:47 AM IST
Mcap of six of top 10 firms jumps Rs 70,527.11 crore; RIL biggest gainer

सेंसेक्स की टॉप की 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 7 के बाजार पूंजीकरण (m-cap) में पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 65,302.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

एम-कैप बढ़ने से जिन कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ उसमें पले नंबर पर है टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और दूसरे नंबर पर ICICI Bank रहे।

आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 663.35 अंक या 0.90 प्रतिशत की तेजी में रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 165.7 अंक या 0.74 प्रतिशत चढ़ गया।

टॉप 10 कंपनियों में 7 का बढ़ा मार्केट कैप

टीसीएस (Tata Consultancy Services)
HDFC Bank
ICICI Bank
भारतीय स्टेट बैंक (SBI),
भारती एयरटेल
हिंदुस्तान यूनिलीवर
ITC

किनके मार्केट कैप में आई गिरावट

टॉप 10 में से 7 कंपनियों को जहां फायदा हुआ वहीं बाकी की तीन यानी रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में गिरावट आई।

ये भी पढ़ें- Byju’s कर सकती है अदालत का रुख, सैलरी पेमेंट के लिए राइट्स-इश्यू फंड का करना चाहती है इस्तेमाल

किसको कितना हुआ फायदा

सप्ताह के दौरान TCS का मार्केट कैप 19,881.39 करोड़ रुपये बढ़कर 14,85,912.36 करोड़ रुपये हो गया।

आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में सप्ताह के दौरान 15,672.82 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई और यह 7,60,481.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

टीसीएस का बाजार मूल्यांकन ₹19,881.39 करोड़ बढ़कर ₹14,85,912.36 करोड़ हो गया।

ICICI बैंक ने ₹15,672.82 करोड़ जोड़े, जिससे उसका मूल्यांकन ₹7,60,481.54 करोड़ हो गया।

भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन ₹12,182.1 करोड़ बढ़कर ₹6,89,917.13 करोड़ हो गया, और एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन ₹7,178.03 करोड़ बढ़कर ₹10,86,464.53 करोड़ हो गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप ₹5,051.63 करोड़ बढ़कर ₹5,67,626.01 करोड़ हो गया, और भारती एयरटेल का एमकैप ₹4,525.14 करोड़ बढ़कर ₹6,38,721.77 करोड़ हुआ।

आईटीसी का मूल्यांकन ₹811.39 करोड़ बढ़कर ₹5,14,451.76 करोड़ हो गया।

हालाँकि, LIC का एमकैप ₹19,892.12 करोड़ घटकर ₹6,54,763.76 करोड़ हो गया।

इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन ₹9,048.17 करोड़ घटकर ₹6,86,997.15 करोड़ और रिलायंस इंडस्ट्रीज का ₹3,720.44 करोड़ घटकर ₹20,16,750.44 करोड़ रह गया।

सबसे मूल्यवान कंपनियों की रैंकिंग में, रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही, इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, एलआईसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी रहे।

First Published - March 3, 2024 | 11:47 AM IST

संबंधित पोस्ट