कंपनियां

Byju’s कर सकती है अदालत का रुख, सैलरी पेमेंट के लिए राइट्स-इश्यू फंड का करना चाहती है इस्तेमाल

सूत्रों का कहना है कि इस पैसे को तब तक नहीं निकाला जा सकेगा, जब तक ​कि मामला सुलझ नहीं जाता। यह कंपनी के चार निवेशकों द्वारा बैजूस के खिलाफ दायर उत्पीड़न और कुप्रबंधन संबं​धित

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 03, 2024 | 11:19 AM IST

हाल ही में बायजू ने कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थता जताई थी। क्योंकि निवेशकों के साथ कानूनी विवाद के चलते राइट निर्गम की राशि अलग खाते में ब्लॉक हो गई है।

अब इसी मामले को लेकर एडटेक कंपनी बायजू अपने फंड के एक हिस्से को,जो वर्तमान में अदालत के आदेश के तहत एस्क्रो में है, वेतन देने में इस्तेमाल करने के लिए अगले हफ्ते नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की बेंगलुरु बेंच जा सकती है। इस बारे में मिंट ने मामले के एक जानकार के हवाले से ये जानकारी दी है। मामले के जानकार व्यक्ति ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर मिंट को बताया कि कंपनी का मासिक वेतन व्यय लगभग 10 मिलियन डॉलर है।

हालांकि बायजू की तरफ से मुद्दे पर टिप्पणी के अनुरोधों का कोई जवाब नहीं दिया गया है।

CEO ने कर्मचारियों को बताया वेतन देने में असर्मथता का कारण 

बता दें, शनिवार को ही संस्थापक बायजू रवींद्रन द्वारा पूरी कंपनी के कर्मचारियों को ईमेल भेजा गया था जिसमें कहा गया था कि कंपनी को अपने लगभग 20,000 कर्मचारियों को फरवरी का वेतन देने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
रवींद्रन ने Byju’s कर्मचारियों को लिखा पत्र
रवींद्रन ने कर्मचारियों को एक पत्र के जरिए कहा कि एक महीने पहले जारी किया गया राइट निर्गम सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।

उन्होंने कहा, ”इसे एक सुखद घटनाक्रम माना जा रहा था। आखिरकार, अब हमारे पास अपनी अल्पकालिक जरूरतों को पूरा करने और देनदारियों को चुकाने के लिए धन था। हालांकि, मुझे आपको यह बताते हुए खेद है कि हम अभी भी आपका वेतन भुगतान करने में असमर्थ है।” न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा ने इस पत्र को देखा है।

यह भी पढ़ें: Byju’s के निवेशकों ने 53.3 करोड़ डॉलर की हेराफेरी का आरोप लगाया

इस पत्र में रवींद्रन ने कर्मचारियों से कहा कि कंपनी अभी भी यह कोशिश कर रही है कि सभी की सैलरी का भुगतान 10 मार्च तक कर दिया जाए।

रवींद्रन ने कहा, ”हम भुगतान उसी समय कर सकेंगे, जब हमें कानून के मुताबिक ऐसा करने की अनुमति मिलेगी।”
रवींद्रन ने आगे कहा कि पिछले महीने कंपनी को पूंजी की कमी के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, और ”अब हम धन होने के बावजूद देरी का सामना कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ”दुर्भाग्य से, कुछ चुनिंदा लोग (हमारे 150 से अधिक निवेशकों में चार) निर्मम रूप से गिर गए हैं, जिनकी वजह से हम आपकी मेहनत की कमाई का भुगतान करने के लिए जुटाए गए धन का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि राइट निर्गम के माध्यम से जुटाई गई राशि इस समय एक अलग खाते में बंद है।

यह भी पढ़ें: Paytm-Byju’s Crisis: Paytm से जुड़े मुद्दों पर हो सकता है विचार-विमर्श, Byju’s खातों की भी FRRB कर रहा है जांच

बता दें कि फरवरी महीने की शुरुआत में, एडटेक फर्म के संस्थापक एवं मुख्य कार्या​धिकारी बैजू रवींद्रन ने कहा था कि कंपनी ने पिछले दो दिनों के दौरान कर्मचारियों को जनवरी का सभी बकाया वेतन दे दिया है। इसकी जानकारी 4 फरवरी को भी भेजे गए अन्य पत्र में कर्मचारियों को दी गई थी।

NCLT का निर्देश
राष्ट्रीय कंपनी वि​धि पंचाट (NCLT) ने 27 फरवरी के अपने आदेश में बैजूस को निर्देश दिया कि उसे राइट्स इश्यू से जो पैसा मिला है, उसे एस्क्रो खाते में रखे।

सूत्रों का कहना है कि इस पैसे को तब तक नहीं निकाला जा सकेगा, जब तक ​कि मामला सुलझ नहीं जाता। यह कंपनी के चार निवेशकों द्वारा बैजूस के खिलाफ दायर उत्पीड़न और कुप्रबंधन संबं​धित याचिका का हिस्सा है।

इस मामले से अवगत एक व्य​क्ति ने कहा, ‘राइट्स इश्यू के जरिये हासिल होने वाली रकम से कंपनी को अगले कुछ महीनों तक परिचालन जारी रखने में मदद मिल सकती ​थी। लेकिन अब मामला निपटने तक इस पैसे को नहीं निकाला जा सकेगा।’

First Published : March 3, 2024 | 11:19 AM IST