कंपनियां

जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिला

Eternal के अनुसार, उसका मानना है कि मामला उसके पक्ष में है और इस आदेश के खिलाफ संबंधित प्राधिकरण के समक्ष अपील दायर करेगी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 07, 2026 | 5:27 PM IST

जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी एटर्नल (Eternal) पर टैक्स का दबाव बढ़ने की आशंका है। कंपनी को अप्रैल 2019 से मार्च 2020 की अवधि के लिए ब्याज और जुर्माने सहित 3,69,80,242 रुपये का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) डिमांड नोटिस प्राप्त हुआ है। यह आदेश पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त राज्य कर आयुक्त (अपील) ने पारित किया।

कंपनी दायर करेगी अपील

एटर्नल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उत्पादन पर लगने वाले टैक्स के कम भुगतान के संबंध में ब्याज और जुर्माने सहित मांग आदेश प्राप्त हुआ है। कंपनी के अनुसार, उसका मानना है कि मामला उसके पक्ष में है और इस आदेश के खिलाफ संबंधित प्राधिकरण के समक्ष अपील दायर करेगी।

Also Read: 40% चढ़ सकता है हेलमेट बनाने वाली कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; ₹750 का दिया टारगेट

GST डिमांड के साथ जुर्माना भी लगा

एटर्नल ने कहा कि उसे पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त राज्य कर आयुक्त (अपील) द्वारा अप्रैल 2019 से मार्च 2020 की अवधि के लिए छह जनवरी 2026 को पारित एक आदेश प्राप्त हुआ है। इसमें 1,92,43,792 रुपये के जीएसटी की मांग की पुष्टि की गई है, जिसमें 1,58,12,070 रुपये का ब्याज और 19,24,380 रुपये का जुर्माना शामिल है।

First Published : January 7, 2026 | 5:24 PM IST