facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: आज बाजार की चाल तय करेंगे Ambuja Cements, IRCTC, Canara Bank समेत इन कंपनियों के शेयरNSE की दो टूक: शेयर ब्रोकर नहीं बेच सकते थर्ड-पार्टी लोन, रिसर्च एनालिस्ट रजिस्ट्रेशन भी नहीं देता छूटMUFG निवेश की खबर से श्रीराम फाइनैंस के शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड, रेटिंग अपग्रेड और तेज ग्रोथ की उम्मीदMUFG का श्रीराम फाइनैंस में 20% से ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाने का कोई इरादा नहीं, ग्रुप की अन्य कंपनियों में भी निवेश से इनकारऋण पर हमारी ब्याज दरें 1 फीसदी तक हो सकती हैं कम: श्रीराम फाइनैंसनवंबर में भी आर्थिक गतिविधियां रहीं मजबूत, जीडीपी ग्रोथ 7% से ऊपर रहने का अनुमान: रिजर्व बैंकIndia-New Zealand FTA: भारतीय उत्पादों के निर्यात पर नहीं लगेगा कोई शुल्क; 20 अरब डॉलर निवेश की प्रतिबद्धता2026 से भारतीय दवा उद्योग के लिए निर्णायक दौर की शुरुआत, 2047 तक 500 अरब डॉलर के लक्ष्य पर नजरसिप्ला ने भारत में पहली इनहेल करने वाली इंसुलिन ‘अफ्रेजा’ लॉन्च की, डायबिटीज इलाज में नया विकल्पसेमाग्लूटाइड ब्रांड पोविज्ट्रा के साथ एमक्योर की नजर मोटापे के बाजार पर

1 जून को आएंगे Lok Sabha Exit Poll के नतीजे: स्टॉक मार्केट को लेकर रणनीति बना रहे हैं? तो जान लें कुछ जरूरी बातें

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि लोकसभा 2024 चुनावों के एग्जिट पोल के नतीजे 1 जून, शनिवार शाम 7 बजे से आना शुरू हो जाएंगे।

Last Updated- May 28, 2024 | 3:28 PM IST
Maharashtra Election 2024: No permission to take out victory procession in Chhatrapati Sambhajinagar on Saturday छत्रपति संभाजीनगर में शनिवार को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं

हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में कौन जीतेगा और कितनी सीटें जीतकर अगली सरकार बनाएगा। लेकिन बाजारों में पूरे सात चरणों के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। आंकड़ों के मुताबिक, इंडिया VIX, जो स्टॉक मार्केट की अस्थिरता को मापता है, लोकसभा 2024 के चुनावों के सात चरणों में ज्यादातर समय 10 से 21 के स्तर के बीच झूलता रहा है।

लोकसभा 2024 के एग्जिट पोल की घोषणा कब की जाएगी?

लोकसभा एग्जिट पोल की घोषणा सभी सात चरणों के पूरे होने के बाद 1 जून को की जाएगी। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि लोकसभा 2024 चुनावों के एग्जिट पोल के नतीजे 1 जून, शनिवार शाम 7 बजे से आना शुरू हो जाएंगे।

जून 01 को एग्जिट पोल के नतीजों के दिन शेयर बाजार क्यों बंद हैं?

भारतीय शेयर बाजार शनिवार और रविवार, 1 जून और 2 जून को बंद रहेंगे। भारतीय शेयर बाजार सप्ताह में 5 दिन, सोमवार से शुक्रवार तक, सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुलते हैं, जिसमें प्री-मार्केट और पोस्ट-मार्केट (स्टॉक की कीमत और सूचकांक एडजस्टमेंट सेशन) शामिल होते हैं।

आखिरी बार भारतीय शेयर बाजार शनिवार को 18 मई को खुले थे जब बीएसई और एनएसई ने अपनी डिजास्टर रिकवरी मैकेनिज्म की टेस्टिंग करने के लिए एक स्पेशल सेशन आयोजित किया था। इससे पहले, दोनों स्टॉक एक्सचेंज 2 मार्च को इसी मकसद के लिए खुले थे।

क्या 1 जून को एग्जिट पोल के नतीजों के बाद शेयर बाजार गिर जाएगा?

विशेषज्ञों का मानना है कि एग्जिट पोल से पहले बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी। सोमवार, 3 जून को, जब बाजार एग्जिट पोल की घोषणा के बाद खुलेंगे, तब भी तेज उतार-चढ़ाव की संभावना है। हालांकि वोटिंग प्रतिशत कितना रहा और चुनाव परिणामों के बीच सीधा संबंध नहीं है, लेकिन अब तक के कम वोटिंग प्रतिशत ने अनिश्चितता बढ़ा दी है, जो शेयर बाजारों में भी देखने को मिल रही है।

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सरकार कौन बनाएगा? क्या लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के बाद बाजार गिर जाएंगे? या क्या उन्हें लगता है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनके सहयोगी, जिन्हें मिलाकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) कहा जाता है, अगली सरकार बनाएंगे?

बाजार के विश्लेषकों ने कहा, बाजारों को उम्मीद है कि एनडीए अगली सरकार बनाएगी, हालांकि लोकसभा चुनावों में जीत का अंतर और एनडीए बनाम I.N.D.I.A. गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी ये अभी भी बहस का विषय है। बाजार एक स्थिर सरकार और नीति की निरंतरता की उम्मीद कर रहे हैं।

अपने हालिया नोट में यूबीएस सिक्योरिटीज के प्रेमल कामदार ने लिखा, “ओपिनियन पोल के आधार पर, बाजारों को उम्मीद है कि एनडीए राजनीतिक गठबंधन तीसरी बार सरकार बनाएगा, और भाजपा द्वारा अपने बहुमत को बनाए रखने की सबसे ज्यादा संभावना है। इस राजनीतिक स्थिरता से नीति की निरंतरता सुनिश्चित होगी, जिससे बाजार के सेंटिमेंट और भारत के वैल्यूएशन प्रीमियम को समर्थन मिलेगा।”

image

दूसरी ओर, कामदार ने कहा, अगर नतीजे अप्रत्याशित आते हैं, तो निकट भविष्य में शेयर बाजारों में अचानक गिरावट हो सकती है, जिससे शेयरों के मूल्यांकन एनडीए से पहले के स्तर तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शेयरों में बड़ी गिरावट निवेशकों के लिए सस्ते में खरीदने का अवसर प्रदान कर सकती है।

इतिहासिक रूप से, चुनाव परिणामों के चलते बाजार की कमजोरी मध्यम से लंबी अवधि में तेजी से संभल जाती है, क्योंकि बाजार और व्यवसाय नई सरकारी नीतियों के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं।

इक्विनॉमिक्स रिसर्च के संस्थापक और रिसर्च हेड जी चोक्कालिंगम ने कहा, “हमें उम्मीद है कि 3 जून को शेयर बाजार एग्जिट पोल के नतीजों को ध्यान में रखकर खुलेंगे और हम इस हफ्ते सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। निवेशक को सुरक्षित रखने के लिए बड़ी रकम अभी निवेश न करें और चुनाव परिणामों के बाद इसे फिर से निवेश कर सकते हैं। स्टॉक्स खरीदने के लिए प्रीमियम देना भी उचित है, क्योंकि हमें विश्वास है कि चुनाव परिणामों के बाद और किसी भी परिणाम को देखते हुए बुल-रन जारी रहेगा।”

निफ्टी को ट्रेक करने के लिए मुख्य टेक्निकल लेवल

टेक्निकल विश्लेषकों का कहना है कि डेली चार्ट पर, निफ्टी 50 इंडेक्स में तेजी है। उनका कहना है कि निफ्टी 50 अभी भी 20 और 50 दिन के सरल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर बना हुआ है। 14-दिवसीय RSI 66.63 पर बढ़ रहा है और ओवरबॉट नहीं है, जो उत्साहजनक है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी/डेरिवेटिव विश्लेषक सुभाष गंगाधरन ने कहा, “हमें आगामी सत्रों में चुनाव परिणामों तक और तेजी और नई ऊंचाई की उम्मीद है, लेकिन हम निकट भविष्य में अस्थिर उतार-चढ़ाव को लेकर तैयार हैं। अगर गिरावट भी आती है तो 22,908 से 22,871 के आसपास संभलने की संभावना है।”

First Published - May 28, 2024 | 3:27 PM IST

संबंधित पोस्ट