facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

LIC का शेयर बाजार में बड़ा दांव, FY25 में करेगी लगभग 1.30 लाख करोड़ रुपये का निवेश

LIC Investment in Stock Market: Q1FY25 में LIC ने शेयरों में लगभग 38,000 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 23,300 करोड़ रुपये था।

Last Updated- August 11, 2024 | 5:54 PM IST
LIC now preparing to enter health insurance business! Private companies will face tough competition LIC की अब हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस में एंट्री की तैयारी! प्राइवेट कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर

LIC Investment in Stock Market: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती (Siddhartha Mohanty) ने कहा है कि निगम चालू वित्त वर्ष के दौरान इक्विटी में लगभग 1.30 लाख करोड़ रुपये का नया निवेश करना चाहता है।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान, बीमा दिग्गज ने शेयरों में लगभग 38,000 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 23,300 करोड़ रुपये था।

Q1FY25 में LIC ने शेयरों में अपने निवेश से 15,500 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

LIC ने पहली तिमाही के दौरान इक्विटी बाजारों में अपने निवेश से 15,500 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसके निवेश से मुनाफा तिमाही आधार पर 13.5 फीसदी अधिक रहा।

उन्होंने कहा, “हम निश्चित रूप से बाजारों और प्राइस मूवमेंट को देख रहे हैं… हमने पिछले वित्तीय वर्ष में कम से कम जो भी निवेश किया था, उससे एक अच्छी राशि का निवेश करना चाह रहे हैं…LIC ने वित्त वर्ष 2024 में लगभग 1.32 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है।”

उन्होंने कहा कि जून के अंत में विभिन्न कंपनियों के शेयरों में LIC के निवेश का बाजार मूल्य लगभग 15 लाख करोड़ रुपये था। 30 जून, 2024 तक LIC का शेयरों में निवेश के माध्यम से 282 कंपनियों में निवेश है।

LIC का AUM 16.22 फीसदी बढ़ा, कुल निवेश में 7.3 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि

LIC की प्रबंधन के तहत संपत्ति (AUM) जून के अंत तक 16.22 फीसदी बढ़कर 53,58,781 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही के अंत में 46,11,067 करोड़ रुपये थी।

बीमा दिग्गज के कुल निवेश में 7,30,662 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जो मार्च 2023 में 42,44,852 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च 2024 तक 49,75,514 करोड़ रुपये हो गया।

कुल इक्विटी निवेश पोर्टफोलियो 12,39,740 करोड़ रुपये का है, जबकि 2022-23 में यह 8,39,662 करोड़ रुपये था। वहीं, अन्य निवेश 37,35,774 करोड़ रुपये का है, जो 2022-23 में 34,05,190 करोड़ रुपये था।

Also read: Hindenburg के निशाने पर सेबी प्रमुख बुच, सोमवार को शेयर बाजार का क्या होगा रिएक्शन? बता रहे हैं एक्सपर्ट्स

LIC का नेट प्रॉफिट 9 फीसदी बढ़ा

गुरुवार, 8 अगस्त को सरकारी बीमा कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया। Q1FY25 में LIC का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9 फीसदी बढ़कर 10,544 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 9,635 करोड़ रुपये था।

जून तिमाही के दौरान बीमा कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,10,910 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 1,88,749 करोड़ रुपये थी।

पहली तिमाही के लिए कुल प्रीमियम आय 16 फीसदी बढ़कर 1,13,770 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 98,363 करोड़ रुपये थी।

पहली तिमाही के नतीजों के बाद LIC का शेयर 3 फीसदी चढ़ा

पहली तिमाही के नतीजों के ऐलान के एक दिन बाद, शुक्रवार की सुबह के सौदों में LIC के शेयर बीएसई पर 3 प्रतिशत तक बढ़कर 1,159.60 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे। हालांकि कारोबार के अंत में शेयर 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 1133.60 के भाव पर बंद हुआ।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - August 11, 2024 | 5:54 PM IST

संबंधित पोस्ट