सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनी LIC का शेयर आज अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया। बीते 5 दिनों में कंपनी का शेयर 5 प्रतिशत तक नीचे आ चुका है। BSE पर कंपनी का शेयर 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 620.35 रुपये पर बंद हुआ। इस गिरावट के कारण सिर्फ एक दिन में निवेशकों को 5,622 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा।
गिरावट के साथ शुरुआत
आज बाजार खुलने के साथ ही LIC के शेयर में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। कल कंपनी का शेयर 629.05 रुपये पर बंद हुआ था। आज शेयर 620.15 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। अंतिम बार से सबसे कम कंपनी का शेयर 621.15 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर में गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान चुकाना पड़ रहा है। सिर्फ आज निवेशकों को 5622 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
मार्केट कैप में गिरावट
आज के गिरावट के बाद कंपनी का मार्केट कैप घटकर 3,92,877 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। जब कंपनी का IPO आया था तो उसकी वैल्युएशन 6 लाख करोड़ थी। इस हिसाब से LIC के निवेशकों को अब तक करीब 2.07 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।