facebookmetapixel
Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरूYear Ender 2025: IPO के बॉक्स ऑफिस पर ‘फ्लॉप’ हुए ये 5 इश्यू, निवेशकों को दे गए 55% तक का बड़ा नुकसान

एलआईसी को सार्वजनिक शेयरधारिता से छूट पर विचार

Last Updated- December 11, 2022 | 7:26 PM IST

वित्त मंत्रालय न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता नियमों के अनुपालन की खातिर भारतीय जीवन बीमा निगम की हिस्सेदारी के विनिवेेश पर बाजार नियामक सेबी के साथ चर्चा करेगा। निवेश व सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने यह जानकारी दी।
पांडे ने कहा, बाजार नियामक सेबी और आर्थिक मामलों के विभाग के साथ दीपम 25 फीसदी न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता से छूट के लिए चर्चा करेगा। इसकी वजह यह है कि आईपीओ में एलआईसी की 5 फीसदी की हिस्सेदारी के विनिवेश को मौजूदा परिस्थिति में बाजार के लिए परेशानी भरा देखा जा रहा है।
पांडे ने कहा, आने वाले समय के लिए एलआईसी जैसी बड़ी कंपनी के लिए हम सेबी व आर्थिक मामलों के विभाग के साथ चर्चा करेंगे कि न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के लिए क्या हो सकता है। यहां तक कि 5 फीसदी शेयरधारिता का विनिवेश अभी बाजार पर असर डालेगा। भविष्य में भी ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है और सरकार इससे वाकिफ है।
सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट्स रेग्युलेशन के मुताबिक, 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यू वाली कंपनियों को सूचीबद्धता के पांच साल के भीतर अपनी सार्वजनिक शेयरधारिता कम से कम 25 फीसदी करनी होती है।
पांडे ने कहा, अगर इस अवधि में हिस्सेदारी का विनिवेश नहीं होता है तो समस्या खड़ी होगी। चूंकि एलआईसी का मूल्यांकन 6 लाख करोड़ रुपये है और अगर सूचीबद्धता के बाद मूल्यांकम में इजाफा होता है तो यह हर साल मेगा आईपीओ बन जाएगा।
सरकार साल में कम से कम एक बार एलआईसी की और हिस्सेदारी के विनिवेश पर विचार कर रही है। दीपम के संयुक्त संचिव आलोक पांडे ने कहा, सेबी के नियम के तहत सरकार को अगले छह महीने में कोई हिस्सेदारी बेचने की बाध्यता नहीं है, लेकिन सरकार ने स्वैच्छिक तौर पर अतिरिक्त छह महीने का विकल्प चुना है ताकि कम से कम एक साल में कोई एफपीओ न हो।
दीपम सचिव पांडे ने कहा, हमें 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए सेबी से विशेष छूट लेनी पड़ी। इसकी वजह यह है कि बड़ी कॉरपोरेट बाजार मेंं उतर रही है। हमेंं यह भी ध्यान रखना होगा कि यह सामान्य तौर पर बाजार पर क्या असर डालता है।

First Published - April 30, 2022 | 12:50 AM IST

संबंधित पोस्ट