facebookmetapixel
2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्तBudget 2026: 1 फरवरी या 2 फरवरी? जानें निर्मला सीतारमण किस दिन पेश करेंगी बजट

KRN Heat Exchanger IPO अलॉटमेंट: स्टेटस के साथ GMP और संभावित लिस्टिंग प्राइस चेक करें

KRN Heat Exchanger के आईपीओ के बाद, इसके शेयरों की लिस्टिंग गुरुवार 3 अक्टूबर 2024 को बीएसई और एनएसई पर होने की संभावना है।

Last Updated- September 30, 2024 | 3:44 PM IST
KSH International IPO

KRN हीट एक्सचेंजर और रेफ्रिजरेशन के IPO का शेयर आवंटन आज फाइनल होने की उम्मीद है। यह IPO शुक्रवार, 27 सितंबर 2024 को बंद हुआ था और इसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जिसके चलते यह 214.42 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ।

IPO के लिए 2,35,71,39,005 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर में सिर्फ 10,99,30,000 शेयर थे। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने सबसे अधिक 431.63 गुना सब्सक्रिप्शन किया। इसके बाद योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का सब्सक्रिप्शन 253.04 गुना और रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RII) का 98.29 गुना रहा। यह जानकारी BSE डेटा से मिली है।

KRN हीट एक्सचेंजर IPO आवंटन का स्टेटस

KRN हीट एक्सचेंजर के शेयरों का आवंटन आज होने वाला है। आवंटन फाइनल होने के बाद, निवेशक BSE, NSE या इस इश्यू के रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर आवंटन की स्थिति चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा, निवेशक नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके सीधे आवंटन की स्थिति भी देख सकते हैं:

BSE पर KRN हीट एक्सचेंजर IPO आवंटन की स्थिति चेक करें: https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
बिगशेयर सर्विसेज पर KRN हीट एक्सचेंजर IPO आवंटन की स्थिति चेक करें: https://ipo.bigshareonline.com/IPO_Status.html
आप KRN हीट एक्सचेंजर के आईपीओ आवंटन की स्थिति एनएसई की वेबसाइट पर आसानी से जांच सकते हैं: https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp

केआरएन हीट एक्सचेंजर के आईपीओ के बाद, इसके शेयरों की लिस्टिंग गुरुवार 3 अक्टूबर 2024 को बीएसई और एनएसई पर होने की संभावना है। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के आधार पर, शेयरों की कीमत करीब ₹490 हो सकती है, जो आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड के करीब है। इससे उन निवेशकों को दोगुना से भी ज्यादा फायदा हो सकता है, जिन्हें कंपनी के शेयर आवंटित किए गए हैं।

KRN हीट एक्सचेंजर आईपीओ का विवरण

KRN हीट एक्सचेंजर ने आईपीओ के माध्यम से 15,543,000 शेयरों का ताजा इश्यू पेश किया था, जिसका प्राइस बैंड ₹209-220 रखा गया था। यह आईपीओ बुधवार 25 सितंबर 2024 से लेकर शुक्रवार 27 सितंबर 2024 तक उपलब्ध था।

आईपीओ से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, KRN HVAC Products Pvt Ltd, में निवेश करने के लिए करेगी। यह निवेश नीमराणा, अलवर, राजस्थान में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

केआरएन हीट एक्सचेंजर और रेफ्रिजरेशन कंपनी HVAC&R (हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) इंडस्ट्री की एक प्रमुख निर्माता है। कंपनी के उत्पादों में फिन और ट्यूब हीट एक्सचेंजर, पानी के कॉइल्स, कंडेंसर कॉइल्स, इवैपोरेटर कॉइल्स और अलग-अलग साइज के हीट एक्सचेंजर ट्यूब्स शामिल हैं।

First Published - September 30, 2024 | 3:44 PM IST

संबंधित पोस्ट