facebookmetapixel
रूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करें

इन स्टॉक्स पर रखें नजर- Bharti Airtel, Poonawalla Fincorp, M&M, SBI, Wipro, NTPC

Last Updated- December 15, 2022 | 9:19 AM IST
Stocks To Watch Today

फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट में 50 आधार अंकों की बढ़त कर दी है। फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल के अनुसार महंगाई को रोकने के लिए ब्याज दरों को अभी और बढ़ाया जा सकता है। फेड रिजर्व के दरें बढ़ाने के बाद से अमेरिकी बाजार पर इसका असर दिखा। Dow Jones 142 अंक यानी 0.42 फीसदी, नैस्डैक 0.76 फीसदी और S&P 500 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

भारतीय बाजार की बात करें तो ये भी घरेलू बाजार पर भी इस दबाव का असर दिख सकता है। सुबह 7:35 बजे, SGX Nifty 18,687 के स्तर पर रहा जिससे ये संकेत मिल रहे हैं कि भारतीय बाजार में भी आज फ्लैट शुरुआत हो सकती है।

इस बीच एक नजर डालते हैं उन स्टॉक्स पर जिन में आज देखने को मिल सकता है एक्शन-

Bharti Airtel: टेलीकॉम ऑपरेटर ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में बिना किसी अतिरिक्त लागत के 5G प्लस सेवाओं की शुरुआत की। 5G प्लस सेवाएं ग्राहकों के लिए चरणबद्ध तरीके से बिना किसी अतिरिक्त लागत के उपलब्ध होंगी। ग्राहक मौजूदा 4जी स्पीड की तुलना में 20-30 गुना तेज गति का आनंद ले सकेंगे।

SBI: बैंक ने मार्च 2024 तक अतिरिक्त टियर -1 (AT1) बॉन्ड के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई। यह फंड जुटाना भारत सरकार की सहमति के अधीन होगा। बैंक मार्च से पहले धन जुटाने की कोशिश करेगा और जारी करना बाजार की चाल के आधार पर किश्तों में होगा।

NTPC: रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य द्वारा संचालित बिजली उत्पादक का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में अपने हरित ऊर्जा कारोबार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का है, ताकि लगभग 363.9 मिलियन डॉलर जुटाए जा सकें। यह सौदा एक भारतीय राज्य कंपनी द्वारा पहला हरित लेन-देन है, जिसने कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB), मलेशिया के पेट्रोनास और ब्रुकफील्ड जैसे निवेशकों से दिलचस्पी दिखाई।

AstraZeneca Pharma: कंपनी के प्रबंध निदेशक गगनदीप सिंह बेदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह पर संजीव पांचाल ने 1 जनवरी, 2023 से तीन साल की अवधि के लिए प्रबंध निदेशक के रूप में पद ग्रहण करेंगे।

Wipro: कंपनी ने नई मध्य पूर्व वित्तीय सेवा सलाहकार क्षमता, कैपको(Capco) के लॉन्च की घोषणा की। कैपको मध्य पूर्व में वित्तीय सेवा फर्मों को उनके, डिजिटलीकरण और व्यापार समेकन के लिए रणनीतिक प्रबंधन और आईटी परामर्श देगा।

J&K Bank: बोर्ड ने बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में सुधीर गुप्ता की नियुक्ति की घोषणा की। सुधीर गुप्ता वर्ष 1989 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में बैंक की सेवाओं में शामिल हुए थे।

Poonawalla Fincorp: बोर्ड ने अपनी हाउसिंग सब्सिडियरी, पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस को टीपीजी को 3,900 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी दी, जो विनियामक अनुमोदन के अधीन है।

Stocks in F&O ban: BHEL, Delta Corporation, GNFC, Indiabulls Housing Finance आज बैन पीरियड में हैं।

First Published - December 15, 2022 | 9:11 AM IST

संबंधित पोस्ट