facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

इन स्टॉक्स पर रखें नजर- Bharti Airtel, Poonawalla Fincorp, M&M, SBI, Wipro, NTPC

Last Updated- December 15, 2022 | 9:19 AM IST
Stocks To Watch Today

फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट में 50 आधार अंकों की बढ़त कर दी है। फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल के अनुसार महंगाई को रोकने के लिए ब्याज दरों को अभी और बढ़ाया जा सकता है। फेड रिजर्व के दरें बढ़ाने के बाद से अमेरिकी बाजार पर इसका असर दिखा। Dow Jones 142 अंक यानी 0.42 फीसदी, नैस्डैक 0.76 फीसदी और S&P 500 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

भारतीय बाजार की बात करें तो ये भी घरेलू बाजार पर भी इस दबाव का असर दिख सकता है। सुबह 7:35 बजे, SGX Nifty 18,687 के स्तर पर रहा जिससे ये संकेत मिल रहे हैं कि भारतीय बाजार में भी आज फ्लैट शुरुआत हो सकती है।

इस बीच एक नजर डालते हैं उन स्टॉक्स पर जिन में आज देखने को मिल सकता है एक्शन-

Bharti Airtel: टेलीकॉम ऑपरेटर ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में बिना किसी अतिरिक्त लागत के 5G प्लस सेवाओं की शुरुआत की। 5G प्लस सेवाएं ग्राहकों के लिए चरणबद्ध तरीके से बिना किसी अतिरिक्त लागत के उपलब्ध होंगी। ग्राहक मौजूदा 4जी स्पीड की तुलना में 20-30 गुना तेज गति का आनंद ले सकेंगे।

SBI: बैंक ने मार्च 2024 तक अतिरिक्त टियर -1 (AT1) बॉन्ड के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई। यह फंड जुटाना भारत सरकार की सहमति के अधीन होगा। बैंक मार्च से पहले धन जुटाने की कोशिश करेगा और जारी करना बाजार की चाल के आधार पर किश्तों में होगा।

NTPC: रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य द्वारा संचालित बिजली उत्पादक का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में अपने हरित ऊर्जा कारोबार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का है, ताकि लगभग 363.9 मिलियन डॉलर जुटाए जा सकें। यह सौदा एक भारतीय राज्य कंपनी द्वारा पहला हरित लेन-देन है, जिसने कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB), मलेशिया के पेट्रोनास और ब्रुकफील्ड जैसे निवेशकों से दिलचस्पी दिखाई।

AstraZeneca Pharma: कंपनी के प्रबंध निदेशक गगनदीप सिंह बेदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह पर संजीव पांचाल ने 1 जनवरी, 2023 से तीन साल की अवधि के लिए प्रबंध निदेशक के रूप में पद ग्रहण करेंगे।

Wipro: कंपनी ने नई मध्य पूर्व वित्तीय सेवा सलाहकार क्षमता, कैपको(Capco) के लॉन्च की घोषणा की। कैपको मध्य पूर्व में वित्तीय सेवा फर्मों को उनके, डिजिटलीकरण और व्यापार समेकन के लिए रणनीतिक प्रबंधन और आईटी परामर्श देगा।

J&K Bank: बोर्ड ने बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में सुधीर गुप्ता की नियुक्ति की घोषणा की। सुधीर गुप्ता वर्ष 1989 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में बैंक की सेवाओं में शामिल हुए थे।

Poonawalla Fincorp: बोर्ड ने अपनी हाउसिंग सब्सिडियरी, पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस को टीपीजी को 3,900 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी दी, जो विनियामक अनुमोदन के अधीन है।

Stocks in F&O ban: BHEL, Delta Corporation, GNFC, Indiabulls Housing Finance आज बैन पीरियड में हैं।

First Published - December 15, 2022 | 9:11 AM IST

संबंधित पोस्ट