facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

जांच में सहयोग नहीं कर रही Jane Street, सर्वर और बहीखाता भारत से बाहर

आयकर अधिकारी जेन स्ट्रीट के स्थानीय कार्यालय और उसकी ट्रेडिंग साझेदार नुवामा वेल्थ के दस्तावेजों की समीक्षा कर रहे हैं।

Last Updated- August 01, 2025 | 10:25 PM IST
Jane Street

अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट जांच में आयकर विभाग के साथ सहयोग नहीं कर रही है। एक सरकारी सूत्र ने यह जानकारी दी। आयकर अधिकारी जेन स्ट्रीट के स्थानीय कार्यालय और उसकी ट्रेडिंग साझेदार नुवामा वेल्थ के दस्तावेजों की समीक्षा कर रहे हैं। मामले के जानकार दो सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने गोपनीयता का हवाला देते हुए कहा, उनके सर्वर भारत से बाहर हैं और वहां तक पहुंच को ब्लॉक कर दिया गया है। उनके खाताबही भी भारत से बाहर रखे जाते हैं जबकि भारतीय कंपनी अधिनियम के तहत इन्हें भारत में रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, यहां उनके पास नाममात्र का स्टाफ है, जो सहयोग नहीं कर रहा है।

भारत के कर अधिकारियों ने ईमेल पर भेजे गए सवालों का तत्काल जवाब नहीं दिया। अमेरिका में जेन स्ट्रीट मुख्यालय को ऑफिस के समय के बाद भेजे गए ईमेल का भी जवाब नहीं मिला।

भारत के बाजार नियामक-सेबी- के आदेश के अनुसार जेन स्ट्रीट समूह ने जनवरी 2023 से मई 2025 के बीच भारत में ट्रेडिंग से 4.23 अरब डॉलर का लाभ कमाया। अमेरिकी ब्रोकरेज ने अपने कानूनी अधिकारों को सुरक्षित रखते हुए ट्रेडिंग फिर से शुरू करने के प्रयास में एक एस्क्रो खाते में 56.7 करोड़ डॉलर की वह राशि जमा कराई है, जिसे नियामक ने अवैध लाभ बताया है।

सेबी ने फर्म पर लगे प्रतिबंध हटा लिए हैं, लेकिन कंपनी भारत में ट्रेडिंग से दूरी बनाए हुए है।

First Published - August 1, 2025 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट