facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

सेबी के आरोपों पर जेन स्ट्रीट का पलटवार, कहा- ये तो आम ट्रेडिंग थी

सेबी ने लगाया इंडेक्स में हेरफेर का आरोप, जेन स्ट्रीट बोली– हमने कुछ गलत नहीं किया

Last Updated- July 08, 2025 | 1:44 PM IST
SEBI

भारत के बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने अमेरिका की हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट (Jane Street) पर भारतीय शेयर बाजार में हेरफेर करने का गंभीर आरोप लगाते हुए उस पर ट्रेडिंग से रोक लगा दी है और उसके 567 मिलियन डॉलर (करीब ₹4,700 करोड़) जब्त कर लिए हैं। इसके जवाब में जेन स्ट्रीट ने अपनी टीम को एक ईमेल भेजा है, जिसमें कहा गया है कि वे इस प्रतिबंध को चुनौती देंगे और यह मामला “साधारण इंडेक्स आर्बिट्राज ट्रेडिंग” से जुड़ा है, जो बाजार में एक सामान्य प्रक्रिया होती है।

कंपनी बोली: बेहद निराश हैं, सेबी के आरोप उकसाने वाले हैं

जेन स्ट्रीट ने इस मामले में अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा है कि उन्हें सेबी के “बेहद भड़काऊ” आरोपों से गहरा धक्का लगा है और वे इस पर औपचारिक प्रतिक्रिया तैयार कर रहे हैं। हालांकि ईमेल में यह नहीं बताया गया कि वे कौन-सी कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं। कंपनी ने यह भी कहा कि उनका आर्बिट्राज ट्रेडिंग तरीका बाजार की सामान्य प्रक्रिया है, जो अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट्स की कीमतों को संतुलित करने का काम करता है। सेबी का यह कहना कि यह ट्रेडिंग “गड़बड़ी जैसा” है, बाज़ार में लिक्विडिटी प्रोवाइडर्स और आर्बिट्राजर्स की भूमिका को नज़रअंदाज़ करता है।

यह भी पढ़ें: Titan Q1 Update के बाद शेयर लुढ़का 5%, क्या गिरावट के बाद बन रहा है लॉन्ग टर्म निवेश का मौका?

सेबी का आरोप: इंडेक्स को जानबूझकर ऊपर खींचा गया

सेबी का आरोप है कि जेन स्ट्रीट ने भारत के बैंक निफ्टी इंडेक्स के कुछ शेयरों को बड़ी मात्रा में खरीदा और उनके फ्यूचर्स में भी सौदे किए ताकि सुबह के समय इंडेक्स को ऊपर दिखाया जा सके। उसी समय कंपनी ने इंडेक्स ऑप्शन्स में शॉर्ट पोज़िशन बनाई, जो बाद में मुनाफे में बदली जब ऑप्शन एक्सपायर हो गए।

सेबी का कहना है कि उन्होंने कंपनी की ट्रेडिंग गतिविधियों को दो साल से ज्यादा समय तक ट्रैक किया है और अब दूसरी एक्सचेंजों और इंडेक्सेस की भी जांच शुरू कर दी गई है।

कंपनी ने कहा: हमने पहले ही बदलाव किए, सेबी बात नहीं कर रहा

ईमेल में जेन स्ट्रीट ने यह भी लिखा है कि उन्होंने सेबी और एक्सचेंज अधिकारियों से कई बार बातचीत की और उनकी चिंताओं को समझकर अपने ट्रेडिंग पैटर्न में बदलाव भी किए। लेकिन फरवरी से अब तक उन्होंने सेबी से बार-बार संपर्क किया, पर कोई जवाब नहीं मिला।

कंपनी का यह भी कहना है कि सेबी का यह आरोप गलत है कि उन्होंने पूरी तरह जवाब नहीं दिया।

भारत में डेरिवेटिव्स मार्केट का तेज़ विकास, लेकिन खतरे भी

भारत का डेरिवेटिव्स मार्केट हाल के वर्षों में काफी तेज़ी से बढ़ा है, और मई में भारत की हिस्सेदारी दुनिया भर के डेरिवेटिव ट्रेडिंग में करीब 60% रही। लेकिन इसी के साथ छोटे निवेशकों को भारी नुकसान भी हुआ है। नए आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में खत्म हुए वित्त वर्ष में रिटेल ट्रेडर्स को 1.06 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ। सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने सोमवार को कहा कि रेग्युलेटर अब डेरिवेटिव्स में होने वाले किसी भी संभावित हेरफेर पर कड़ी नजर रखेगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जेन स्ट्रीट जैसा मामला बहुत ज्यादा नहीं होगा।

भारत में और भी विदेशी ट्रेडिंग कंपनियां सक्रिय

जेन स्ट्रीट के अलावा भारत में काम करने वाली दूसरी प्रमुख विदेशी ट्रेडिंग कंपनियों में सिटाडेल सिक्योरिटीज़ (Citadel Securities), आईएमसी ट्रेडिंग (IMC Trading), मिलेनियम और ऑप्टिवर (Optiver) शामिल हैं। सेबी अब इन पर भी नज़र रख सकता है।

First Published - July 8, 2025 | 1:44 PM IST

संबंधित पोस्ट