facebookmetapixel
म्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्नसर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीबसुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीBihar Election Phase-1 Voting: सुबह 11 बजे तक कुल 27.65% मतदान, बेगूसराय जिले में सबसे अधिक 30.37% वोटिंगFortis से Paytm तक, MSCI की नई लिस्ट में 4 भारतीय शेयर शामिल – चीन ने भी दिखाई ताकतStocks to Watch today: पेटीएम, ब्रिटानिया, अदाणी एनर्जी जैसे दिग्गजों के नतीजे तय करेंगे दिशा

सेबी के आरोपों पर जेन स्ट्रीट का पलटवार, कहा- ये तो आम ट्रेडिंग थी

सेबी ने लगाया इंडेक्स में हेरफेर का आरोप, जेन स्ट्रीट बोली– हमने कुछ गलत नहीं किया

Last Updated- July 08, 2025 | 1:44 PM IST
SEBI

भारत के बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने अमेरिका की हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट (Jane Street) पर भारतीय शेयर बाजार में हेरफेर करने का गंभीर आरोप लगाते हुए उस पर ट्रेडिंग से रोक लगा दी है और उसके 567 मिलियन डॉलर (करीब ₹4,700 करोड़) जब्त कर लिए हैं। इसके जवाब में जेन स्ट्रीट ने अपनी टीम को एक ईमेल भेजा है, जिसमें कहा गया है कि वे इस प्रतिबंध को चुनौती देंगे और यह मामला “साधारण इंडेक्स आर्बिट्राज ट्रेडिंग” से जुड़ा है, जो बाजार में एक सामान्य प्रक्रिया होती है।

कंपनी बोली: बेहद निराश हैं, सेबी के आरोप उकसाने वाले हैं

जेन स्ट्रीट ने इस मामले में अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा है कि उन्हें सेबी के “बेहद भड़काऊ” आरोपों से गहरा धक्का लगा है और वे इस पर औपचारिक प्रतिक्रिया तैयार कर रहे हैं। हालांकि ईमेल में यह नहीं बताया गया कि वे कौन-सी कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं। कंपनी ने यह भी कहा कि उनका आर्बिट्राज ट्रेडिंग तरीका बाजार की सामान्य प्रक्रिया है, जो अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट्स की कीमतों को संतुलित करने का काम करता है। सेबी का यह कहना कि यह ट्रेडिंग “गड़बड़ी जैसा” है, बाज़ार में लिक्विडिटी प्रोवाइडर्स और आर्बिट्राजर्स की भूमिका को नज़रअंदाज़ करता है।

यह भी पढ़ें: Titan Q1 Update के बाद शेयर लुढ़का 5%, क्या गिरावट के बाद बन रहा है लॉन्ग टर्म निवेश का मौका?

सेबी का आरोप: इंडेक्स को जानबूझकर ऊपर खींचा गया

सेबी का आरोप है कि जेन स्ट्रीट ने भारत के बैंक निफ्टी इंडेक्स के कुछ शेयरों को बड़ी मात्रा में खरीदा और उनके फ्यूचर्स में भी सौदे किए ताकि सुबह के समय इंडेक्स को ऊपर दिखाया जा सके। उसी समय कंपनी ने इंडेक्स ऑप्शन्स में शॉर्ट पोज़िशन बनाई, जो बाद में मुनाफे में बदली जब ऑप्शन एक्सपायर हो गए।

सेबी का कहना है कि उन्होंने कंपनी की ट्रेडिंग गतिविधियों को दो साल से ज्यादा समय तक ट्रैक किया है और अब दूसरी एक्सचेंजों और इंडेक्सेस की भी जांच शुरू कर दी गई है।

कंपनी ने कहा: हमने पहले ही बदलाव किए, सेबी बात नहीं कर रहा

ईमेल में जेन स्ट्रीट ने यह भी लिखा है कि उन्होंने सेबी और एक्सचेंज अधिकारियों से कई बार बातचीत की और उनकी चिंताओं को समझकर अपने ट्रेडिंग पैटर्न में बदलाव भी किए। लेकिन फरवरी से अब तक उन्होंने सेबी से बार-बार संपर्क किया, पर कोई जवाब नहीं मिला।

कंपनी का यह भी कहना है कि सेबी का यह आरोप गलत है कि उन्होंने पूरी तरह जवाब नहीं दिया।

भारत में डेरिवेटिव्स मार्केट का तेज़ विकास, लेकिन खतरे भी

भारत का डेरिवेटिव्स मार्केट हाल के वर्षों में काफी तेज़ी से बढ़ा है, और मई में भारत की हिस्सेदारी दुनिया भर के डेरिवेटिव ट्रेडिंग में करीब 60% रही। लेकिन इसी के साथ छोटे निवेशकों को भारी नुकसान भी हुआ है। नए आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में खत्म हुए वित्त वर्ष में रिटेल ट्रेडर्स को 1.06 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ। सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने सोमवार को कहा कि रेग्युलेटर अब डेरिवेटिव्स में होने वाले किसी भी संभावित हेरफेर पर कड़ी नजर रखेगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जेन स्ट्रीट जैसा मामला बहुत ज्यादा नहीं होगा।

भारत में और भी विदेशी ट्रेडिंग कंपनियां सक्रिय

जेन स्ट्रीट के अलावा भारत में काम करने वाली दूसरी प्रमुख विदेशी ट्रेडिंग कंपनियों में सिटाडेल सिक्योरिटीज़ (Citadel Securities), आईएमसी ट्रेडिंग (IMC Trading), मिलेनियम और ऑप्टिवर (Optiver) शामिल हैं। सेबी अब इन पर भी नज़र रख सकता है।

First Published - July 8, 2025 | 1:44 PM IST

संबंधित पोस्ट