facebookmetapixel
ED का 1xBet सट्टेबाजी मामले में बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्तअब दो दिशाओं में दौड़ेगी Tata Motors! एक घरेलू बाजार पर फोकस, दूसरी ग्लोबल लग्जरी परNFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरूKotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमानम्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्न

Titan Q1 Update के बाद शेयर लुढ़का 5%, क्या गिरावट के बाद बन रहा है लॉन्ग टर्म निवेश का मौका?

Titan Share: टाइटन के शेयर दोपहर 12:10 बजे 192.25 रुपये 5.24% गिरकर 3474.60 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह 28 फरवरी के बाद शेयरों में सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है।

Last Updated- July 08, 2025 | 12:47 PM IST
Titan

Titan Share Price: टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan) के शेयर मंगलवार (8 जुलाई) को इंट्रा-डे ट्रेड में 5 फीसदी से ज्यादा गिर गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट कंपनी की तरफ अप्रैल-जून तिमाही अपडेट जारी करने के चलते आई है। तिमाही अपडेट में कंपनी के ज्वेलरी बिजनेस की उम्मीद से कमजोर ग्रोथ अपडेट ने निवेशकों को निराश किया।

टाइटन के शेयर दोपहर 12:10 बजे 192.25 रुपये 5.24 फीसदी की गिरावट लेकर 3474.60 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह 28 फरवरी के बाद कंपनी के शेयरों में सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है। इस तरह, टाइटन के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी जा रही है।

Titan Q1 बिज़नेस अपडेट

कंपनी के अनुसार, अप्रैल-जून में टाइटन (Titan) के घरेलू ज्वेलरी कारोबार में सालाना आधार पर 18% की ग्रोथ हुई। यह ग्रोथ टिकट साइज बढ़ने से हुई। हालांकि गोल्ड प्राइस में उतार-चढ़ाव और ग्राहक वृद्धि में स्थिरता ने असर डाला। ग्राहक हल्के वजन और कम कैरेट की ज्वेलरी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। सिक्कों और प्लेन गोल्ड ज्वेलरी में अच्छा ग्रोथ देखा गया। कंपनी के कैरेटलेन (CaratLane) और TMZ ब्रांड्स में डबल डिजिट ग्रोथ रही।

घड़ियों के बिजनेस में सालाना आधार पर 23 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई। टाइटन, फास्ट्रैक, सोनाटा और इंटरनेशनल ब्रांड्स का प्रदर्शन अच्छा रहा। आंख की देखभाल (EyeCare) सेगमेंट में भी सालाना आधार पर 12% ग्रोथ रही। हालांकि कुछ स्टोर्स को बंद करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: Textile Stocks: उधर ट्रंप ने बांग्लादेश पर लगाया 35% टैरिफ, इधर 15% तक उछले टेक्सटाइल शेयर; निवेशकों के लिए मौका?

Titan पर Motilal Oswal की राय

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि ज्वेलरी सेगमेंट (बिना बुलियन) में सालाना आधार पर 18 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई। जबकि अनुमान 22% का था। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में यह ग्रोथ सिर्फ 9% थी।

अक्षय तृतीया के दौरान बिक्री में अच्छी तेजी देखी गई। लेकिन मई से जून के बीच सोने की कीमतों में तेज बढ़ोतरी से ग्राहक खरीदारी में सतर्क हो गए। तनिष्क (Tanishq), मिया (Mia) और ज़ोया (Zoya) की लाइक-फॉर-लाइक ग्रोथ कम रही और यह पूरी तरह से टिकट साइज में बढ़ोतरी पर आधारित थी।

Titan पर Emkay Global की राय

ब्रोकरेज ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही अपडेट में टाइटन की ग्रोथ में सुस्ती देखने को मिली। ज्वेलरी बिजनेस में इस तिमाही 17% की ग्रोथ रही। जबकि हाल के ट्रेंड्स में यह करीब 25% रही थी। कंपनी की लाइक-टू-लाइक (LTL) ग्रोथ भी कमज़ोर रही, जो कि शुरुआती डबल डिजिट (लगभग 10–12%) रही। इसके मुकाबले प्रतिस्पर्धी कंपनियों की LTL ग्रोथ 18 से 19% रही है।

ब्रोकरेज के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 में ज्वेलरी बिजनेस में हाई-टीन ग्रोथ (17–19%) की जो उम्मीद स्ट्रीट ने लगाई थी, वह अब खतरे में दिखती है। इस तिमाही की 17% ग्रोथ एक कमजोर बेस (पिछले साल की Q1 ग्रोथ सिर्फ 9%) पर आई है। जबकि बाकी साल की तुलना एक मजबूत बेस (25% ग्रोथ) से होगी, जो पिछले साल इंपोर्ट ड्यूटी में 900bps की कटौती से संभव हुई थी।

First Published - July 8, 2025 | 12:47 PM IST

संबंधित पोस्ट