facebookmetapixel
चांदी के भाव नए ​​​शिखर पर, सोना ₹1.38 लाख के पारअमेरिका में एच-1बी वीजा प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, उच्च वेतन वालों को मिलेगी प्राथमिकताStock Market Update: निफ्टी-सेंसेक्स में मामूली तेजी; IT और FMCG में गिरावट, SMID शेयरों में उछाल₹50,000 से कम सैलरी वालों के लिए 50/30/20 मनी रूल, एक्सपर्ट ने समझाया आसान फॉर्मूलाStocks To Watch Today: Federal Bank, Rail Vikas Nigam से लेकर Belrise तक, 24 दिसंबर को इन कंपनियों के शेयरों में दिखेगी हलचलरुपये को सहारा देने के लिए रिजर्व बैंक सिस्टम में बढ़ाएगा तरलता, ₹3 लाख करोड़ डालने की तैयारीस्मार्टफोन को नए साल में चुनौतियों के सिग्नल, शिपमेंट और मांग घटने की आशंकासुधार, संकट और सौदे: 2025 में भारत की खट्टी-मीठी कारोबारी तस्वीरYear Ender 2025: इस साल सीधे शेयर निवेश से पीछे हटे खुदरा निवेशक, म्युचुअल फंड और SIP बनी पहली पसंदभारत-न्यूजीलैंड व्यापार समझौते से बैंकिंग को मिली नई रफ्तार, खुलेंगी ज्यादा बैंक शाखाएं

ईरान पर हमले से मचा बाजार में हड़कंप, लेकिन इन 5 सेक्टरों में बन रहा है कमाई का मौका

Iran Conflict Impact: ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच तेल-डॉलर-रुपया सब डगमगाए, पर इन स्टॉक्स और गोल्ड में दिख रहा है तगड़ा मौका

Last Updated- June 23, 2025 | 7:57 AM IST
US Israel Iran Conflict impact on Stock Market

13 जून को इजराइल ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला किया। इसके बाद अमेरिका ने भी वीकेंड में ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट्स पर बमबारी की। यह कार्रवाई पहले से ही तय मानी जा रही थी क्योंकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में ईरान को चेतावनी दी थी। अब माना जा रहा है कि हालात और बिगड़ सकते हैं क्योंकि अमेरिका और इजराइल मिलकर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई की सत्ता को गिराने की कोशिश कर सकते हैं। जवाब में ईरान भी कोई बड़ा कदम उठा सकता है।

कच्चे तेल की कीमत में उछाल, लेकिन अभी भी $80 से नीचे

कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट जितेंद्र गोहिल का कहना है कि जून महीने में अब तक ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत लगभग 18 फीसदी बढ़ चुकी है, लेकिन अब भी यह $80 प्रति बैरल से नीचे है। ईरान भले ही प्रतिबंधों में जकड़ा हो, लेकिन वह हर दिन 30 से 40 लाख बैरल तेल निकालता है और इसका ज़्यादातर हिस्सा चीन को भेजता है।

अब ईरान ने चेतावनी दी है कि वह होरमुज़ की खाड़ी को बंद कर सकता है, जो दुनिया के लगभग 26% तेल व्यापार का रास्ता है। इसके अलावा, वह अमेरिका के सैन्य अड्डों पर हमले या राजनयिक कदम भी उठा सकता है।

आगे तेल कीमतों में और उछाल मुमकिन

जितेंद्र गोहिल के मुताबिक, तेल की मौजूदा कीमतों में तनाव का असर पहले ही दिख चुका है। लेकिन अगर ईरान ने होरमुज़ को बंद किया या रूस भी इस विवाद में शामिल हुआ, तो कीमतें और बढ़ सकती हैं। हालांकि मिड से लॉन्ग टर्म में सप्लाई बढ़ने से कीमतें फिर से नीचे आ सकती हैं। रूस पहले से यूक्रेन में उलझा हुआ है और उसने सीरिया से अपनी सेनाएं वापस बुला ली हैं, जिससे वहां के नेता असद की सत्ता खतरे में पड़ गई है। चीन या खाड़ी के अन्य देश इस संघर्ष में सीधे शामिल होंगे, इसकी संभावना फिलहाल कम मानी जा रही है।

Also Read: ईरान-इजरायल संघर्ष से भारत के व्यापार पर खतरा, सरकार ने बुलाई आपात बैठक; युद्ध के असर की समीक्षा शुरू

भारत के लिए क्या मायने है?

जितेंद्र गोहिल का कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेल के दाम बढ़ने से सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकती है। FY25 में भारत का क्रूड ऑयल इंपोर्ट बिल 137 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो जीडीपी का 3.7% है। इसके बावजूद भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति के चलते ज्यादा नुकसान नहीं होगा। रुपया पहले से ही कमजोर होने लगा है, जबकि डॉलर इंडेक्स 99 से नीचे है। आने वाले दिनों में रुपया और गिर सकता है, और आरबीआई की मुद्रा बाजार में दखल अहम रहेगी। लंबे समय के बॉन्ड्स की यील्ड कुछ समय के लिए बढ़ सकती है, लेकिन मिड और लॉन्ग टर्म में ये फिर से नीचे आ सकती हैं। ऐसे में यह निवेश के लिए अच्छा मौका हो सकता है।

भारतीय शेयर बाजारों में थोड़ी घबराहट जरूर आ सकती है, लेकिन बड़ी गिरावट की आशंका नहीं है। डिफेंस, IT और फार्मा सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, जबकि बैंकिंग, लॉजिस्टिक्स और रियल एस्टेट जैसे सेक्टरों में थोड़ी कमजोरी आ सकती है। हालांकि लंबी अवधि के लिए इन सेक्टरों में गिरावट को खरीद का मौका माना जा सकता है। गोल्ड में निवेश की राय अब भी मजबूत है। डॉलर में फिलहाल कोई बड़ी ‘सेफ हेवन’ खरीदारी नहीं दिख रही है, जिससे गोल्ड और ज्यादा आकर्षक विकल्प बन गया है।

(डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट जितेंद्र गोहिल के विचारों पर आधारित है। यह उनकी निजी राय है।)

First Published - June 23, 2025 | 7:40 AM IST

संबंधित पोस्ट