facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

ईरान पर हमले से मचा बाजार में हड़कंप, लेकिन इन 5 सेक्टरों में बन रहा है कमाई का मौका

Iran Conflict Impact: ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच तेल-डॉलर-रुपया सब डगमगाए, पर इन स्टॉक्स और गोल्ड में दिख रहा है तगड़ा मौका

Last Updated- June 23, 2025 | 7:57 AM IST
US Israel Iran Conflict impact on Stock Market

13 जून को इजराइल ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला किया। इसके बाद अमेरिका ने भी वीकेंड में ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट्स पर बमबारी की। यह कार्रवाई पहले से ही तय मानी जा रही थी क्योंकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में ईरान को चेतावनी दी थी। अब माना जा रहा है कि हालात और बिगड़ सकते हैं क्योंकि अमेरिका और इजराइल मिलकर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई की सत्ता को गिराने की कोशिश कर सकते हैं। जवाब में ईरान भी कोई बड़ा कदम उठा सकता है।

कच्चे तेल की कीमत में उछाल, लेकिन अभी भी $80 से नीचे

कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट जितेंद्र गोहिल का कहना है कि जून महीने में अब तक ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत लगभग 18 फीसदी बढ़ चुकी है, लेकिन अब भी यह $80 प्रति बैरल से नीचे है। ईरान भले ही प्रतिबंधों में जकड़ा हो, लेकिन वह हर दिन 30 से 40 लाख बैरल तेल निकालता है और इसका ज़्यादातर हिस्सा चीन को भेजता है।

अब ईरान ने चेतावनी दी है कि वह होरमुज़ की खाड़ी को बंद कर सकता है, जो दुनिया के लगभग 26% तेल व्यापार का रास्ता है। इसके अलावा, वह अमेरिका के सैन्य अड्डों पर हमले या राजनयिक कदम भी उठा सकता है।

आगे तेल कीमतों में और उछाल मुमकिन

जितेंद्र गोहिल के मुताबिक, तेल की मौजूदा कीमतों में तनाव का असर पहले ही दिख चुका है। लेकिन अगर ईरान ने होरमुज़ को बंद किया या रूस भी इस विवाद में शामिल हुआ, तो कीमतें और बढ़ सकती हैं। हालांकि मिड से लॉन्ग टर्म में सप्लाई बढ़ने से कीमतें फिर से नीचे आ सकती हैं। रूस पहले से यूक्रेन में उलझा हुआ है और उसने सीरिया से अपनी सेनाएं वापस बुला ली हैं, जिससे वहां के नेता असद की सत्ता खतरे में पड़ गई है। चीन या खाड़ी के अन्य देश इस संघर्ष में सीधे शामिल होंगे, इसकी संभावना फिलहाल कम मानी जा रही है।

Also Read: ईरान-इजरायल संघर्ष से भारत के व्यापार पर खतरा, सरकार ने बुलाई आपात बैठक; युद्ध के असर की समीक्षा शुरू

भारत के लिए क्या मायने है?

जितेंद्र गोहिल का कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेल के दाम बढ़ने से सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकती है। FY25 में भारत का क्रूड ऑयल इंपोर्ट बिल 137 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो जीडीपी का 3.7% है। इसके बावजूद भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति के चलते ज्यादा नुकसान नहीं होगा। रुपया पहले से ही कमजोर होने लगा है, जबकि डॉलर इंडेक्स 99 से नीचे है। आने वाले दिनों में रुपया और गिर सकता है, और आरबीआई की मुद्रा बाजार में दखल अहम रहेगी। लंबे समय के बॉन्ड्स की यील्ड कुछ समय के लिए बढ़ सकती है, लेकिन मिड और लॉन्ग टर्म में ये फिर से नीचे आ सकती हैं। ऐसे में यह निवेश के लिए अच्छा मौका हो सकता है।

भारतीय शेयर बाजारों में थोड़ी घबराहट जरूर आ सकती है, लेकिन बड़ी गिरावट की आशंका नहीं है। डिफेंस, IT और फार्मा सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, जबकि बैंकिंग, लॉजिस्टिक्स और रियल एस्टेट जैसे सेक्टरों में थोड़ी कमजोरी आ सकती है। हालांकि लंबी अवधि के लिए इन सेक्टरों में गिरावट को खरीद का मौका माना जा सकता है। गोल्ड में निवेश की राय अब भी मजबूत है। डॉलर में फिलहाल कोई बड़ी ‘सेफ हेवन’ खरीदारी नहीं दिख रही है, जिससे गोल्ड और ज्यादा आकर्षक विकल्प बन गया है।

(डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट जितेंद्र गोहिल के विचारों पर आधारित है। यह उनकी निजी राय है।)

First Published - June 23, 2025 | 7:40 AM IST

संबंधित पोस्ट