facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

Winny Immigration IPO Listing: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! NSE SME पर 71% प्रीमियम पर हुई आईपीओ की लिस्टिंग

Winny Immigration IPO Listing: विनी इमिग्रेशन काIPO सब्सक्रिप्शन के लिए 20 जून को खुला और 24 जून को बंद हुआ। IPO का अलॉटमेंट 25 जून को पूरा हुआ।

Last Updated- June 27, 2024 | 11:35 AM IST
Mangal Electrical IPO
Winny Immigration IPO Listing

Winny Immigration IPO Listing: विनी इमिग्रेशन और एजुकेशन सर्विसेज (Winny Immigration and Education Services) के शेयरों ने 27 जून को NSE SME प्लेटफॉर्म पर मजबूत शुरुआत की। कंपनी का शेयर 240 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो कि 140 रुपये के इश्यू प्राइस से 71 प्रतिशत से अधिक का प्रीमियम है। इसका मतलब आईपीओ निवेशकों को 71 फीसदी से अधिका का लिस्टिंग गेन मिला।

विनी इमिग्रेशन के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) ने 6.52 लाख शेयरों के नए इश्यू के माध्यम से 9.13 करोड़ रुपये जुटाए।

विनी इमिग्रेशन के आईपीओ की लिस्टिंग बाजार निवेशकों की उम्मीदों से बेहतर रही, क्योंकि आज विनी इमिग्रेशन IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹77 प्रति शेयर या इश्यू प्राइस से 55% अधिक था।

कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला था। इस इश्यू को 154.67 गुना सब्सक्राइब किया गया। IPO को 6.18 लाख शेयरों के मुकाबले 9.55 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए ₹1,338.16 करोड़ की बोली प्राप्त हुई।

इस पब्लिक इश्यू को रिटेल कैटेगरी में 190.66 गुना और अन्य कैटेगरी में 109.65 गुना सब्सक्राइब किया गया।

यह भी पढ़ें: Allied Blenders IPO: Whisky, Vodka बनाने वाली कंपनी में निवेश का आज अंतिम मौका, निवेशकों का कैसा रिस्पांस

कब खुला था आईपीओ?

विनी इमिग्रेशन काIPO सब्सक्रिप्शन के लिए 20 जून को खुला और 24 जून को बंद हुआ। IPO का अलॉटमेंट 25 जून को पूरा हुआ।

कौन हैं बुक रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार?

विनी इमिग्रेशन IPO के लिए Interactive Financial Services Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड IPO रजिस्ट्रार है।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?

आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल ब्रांडिंग और विज्ञापन के लिए किया जाएगा ताकि बाजार में पहचान बढ़ सके और अधिक ग्राहक जुड़ सकें। इसके अलावा, इसे सामान्य कॉर्पोरेट गतिविधियों के लिए भी उपयोग किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: भारत में अपने IPO के लिए Hyundai बैंकों को देगी 4 करोड़ डॉलर की मोटी फीस

जानें कंपनी के बारे में- 

Winny Immigration and Education Services, 2008 में बनी एक वीजा कंसल्टेंसी कंपनी है। यह पढ़ाई, यात्रा, कारोबार और माइग्रेशन के लिए सेवाएं देती है। इसके 12 ऑफिस हैं, जो गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली में स्थित ब्रांचों, फ्रेंचाइजियों और कनाडा के वर्चुअल ऑफिस को शामिल करते हैं। यह भाषा से जुड़ी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करती है और अस्थायी और स्थायी रेजिडेंस वीजा की प्रक्रिया में भी सहायता करती है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो, वित्त वर्ष 2022 में इसे 1.28 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 1.45 करोड़ रुपये हो गया।

*Disclaimer: यह जानकारी केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय, निवेश, कानूनी या अन्य पेशेवर सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। बाजार में निवेश जोखिम के साथ आता है, और पिछले प्रदर्शन का भविष्य के परिणामों पर कोई संकेत नहीं होता है। निवेशकों को अपने स्वयं के वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना चाहिए और अपने निवेश निर्णयों को स्वतंत्र रूप से करना चाहिए। बिजनेस स्टैंडर्ड हिंदी किसी भी निवेश के परिणामस्वरूप उत्पन्न होने वाले किसी भी नुकसान या हानि के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

First Published - June 27, 2024 | 11:35 AM IST

संबंधित पोस्ट