Vikram Solar IPO listing: विक्रम सोलर आईपीओ के शेयर मंगलवार (26 अगस्त) को शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद प्रीमियम पर लिस्ट हो गए। विक्रम सोलर के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 338 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह 332 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के मुकाबले 6 रुपये या 1.8 फीसदी ज्यादा है। बीएसई पर विक्रम सोलर आईपीओ के शेयर 340 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हो गए। यह प्राइस बैंड के मुकाबले 8 रुपये या 2.4 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है।
आईपीओ की लिस्टिंग ग्रे मार्केट (Grey Market) की उम्मीदों से थोड़ी कम रही। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 367 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस से 35 रुपये या 11.14 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दर्शाता है।
विक्रम सोलर के 2,079 करोड़ रुपये के पब्लिक ऑफर को निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, इश्यू को लगभग 143 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ।