facebookmetapixel
Motilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट

Upcoming IPO: शेयर बाजार में जोरदार हलचल के बीच आ रहे 4 IPO, 6 की होगी लिस्टिंग

Kronox Lab Sciences Limited का IPO 3 जून को ही ओपन हो रहा है और यह 5 जून के क्लोज हो जाएगा। यानी रिटेल निवेशक 3 से लेकर 5 जून तक इश्यू के लिए बोली लगा सकेंगे।

Last Updated- June 02, 2024 | 8:11 PM IST
KSH International IPO

IPO Next Week: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में महज दो दिन बचे हुए हैं। 4 जून को रिजल्ट आने वाले हैं, जिसमें ये साफ हो जाएगा कि नई सरकार किसकी बनने जा रही है। मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि चुनाव परिणाम आते ही जबरदस्त डील की संभावना है। मई महीने में GST कलेक्शन में 10 फीसदी का उछाल और वित्त वर्ष 24 (FY24) के दौरान GDP की वृद्धि दर 8.2 फीसदी होने के बाद माना जा रहा है कि इन्वेस्टर्स बढ़ती अर्थव्यवस्था में अवसर तलाश सकते हैं।

ब्लूमबर्ग के आंकड़े बताते हैं कि भारतीय कंपनियों ने कुल मिलाकर वित्त वर्ष 24 में IPO के जरिये 3.9 बिलियन डॉलर जुटाए थे, जो पिछले साल की समान अवधि यानी FY23 के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा की रकम है। ऐसे में आइये जानते हैं लोकसभा चुनाव की हलचल में IPO मार्केट कैसे मचाने वाला है हलचल

बता दें कि 3 जून से लेकर 7 जून के बीच 1 मेनबोर्ड सेगमेंट का IPO आ रहा है, तो वहीं 3 SME सेगमेंट के आईपीओ भी आ रहे हैं। इस बीच 6 आईपीओ की शेयर बाजार में एंट्री भी होने वाली है।

मेनबोर्ड सेगमेंट का Kronox Lab Sciences Limited IPO

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज लिमिटेड का आईपीओ 3 जून को ही ओपन हो रहा है और यह 5 जून के क्लोज हो जाएगा। यानी रिटेल निवेशक 3 से लेकर 5 जून तक इश्यू के लिए बोली लगा सकेंगे। कंपनी की योजना IPO के जरिये 130.15 करोड़ रुपये जुटाने की है।

Kronox Lab Sciences Limited की टोटल इश्यू साइज 9,570,000 शेयरों की है। ये इश्यू ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये जारी किए जाएंगे। यानी इस IPO में फ्रेश इश्यू के जरिये फंड नहीं जुटाया जाएगा। इश्यू में 50 फीसदी हिस्सेदारी QIB के लिए, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी हिस्सेदारी तय की गई है।

Kronox Lab Sciences Limited के IPO के लिए प्राइस बैंड 129- 136 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 110 शेयरों की है, जिसका मतलब है कि निवेशकों को IPO के जरिये निवेश करने के लिए कम से कम 110 शेयर खरीदने होंगे। ऐसे में अगर आप अपर प्राइस बैंड (136 रुपये) के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो कम से कम आपको 14,960 रुपये का निवेश करना होगा। एक रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट खरीद सकता है।

Kronox Lab Sciences Limited IPO के अलॉटमेंट डेट 6 जून हो सकती है, जबकि इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग 10 जून हो सकती है। कंपनी फॉस्फेट, सल्फेट, एसीटेट, क्लोराइड, साइट्रेट, नाइट्रेट, नाइट्राइट, कार्बोनेट, ईडीटीए डेरिवेटिव, हाइड्रॉक्साइड, सक्सिनेट, ग्लूकोनेट जैसे केमिकल्स सहित 185 से ज्यादा उत्पादों की की सप्लाई भारत और दुनिया भर के 20 से ज्यादा देशों में करती है।

SME सेगमेंट

3C IT Solutions & Telecoms (India) Limited IPO : SME सेगमेंट का 3C IT IPO 4 जून को ओपन होगा और 7 जून को क्लोज हो जाएगा। कंपनी इश्यू के जरिये 11.44 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू साइज 22 लाख शेयरों की है। इनमें से 17 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिनके जरिये कंपनी की योजना 8.84 करोड़ रुपये जुटाने की है। वहीं, OFS के जरिये 2.60 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 5 लाख शेयर जारी किए जाएंगे।

IPO के लिए प्राइस बैंड 52 रुपये तय किया गया है। लॉट साइज 2000 शेयरों की है। ऐसे में रिटेल निवेशक को कम से कम 104,000 रुपये का निवेश करना होगा।

Sattrix Information Security Limited IPO: डेटा सिक्योरिटी सॉल्यूशन्स प्रोवाइड करने वाली इस SME कंपनी का आईपीओ 5 जून को ओपन होगा और 7 जून को क्लोज हो जाएगा। कंपनी की योजना इसके जरिये 21.78 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी इसके लिए 18 लाख फ्रेश इश्यू जारी करेगी।

Sattrix IPO के लिए प्राइस बैंड 121 रुपये तय किया गया है, वहीं लॉट साइज 1000 शेयरों की है। ऐसे में निवेशक को कम से कम 121,000 रुपये का निवेश करना होगा। लिस्टिंग BSE पर होगी।

Magenta Lifecare Limited IPO: मैट्रेस और पिलो बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ 5 जून को ओपन होगा और 7 जून को क्लोज हो जाएगा। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिये 7 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसके लिए 20 लाख फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे।

Magenta Lifecare IPO का प्राइस बैंड 35 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। जबकि लॉट साइज 4000 शेयरों की है। रिटेल निवेशक को कंपनी के IPO में इन्वेस्ट करने के लिए कम से कम 140,000 रुपये की बोली लगानी होगी।

6 IPO की लिस्टिंग

अगले हफ्ते यानी 2 जून से लेकर 7 जून तक जिन IPO की शेयर बाजार में लिस्टिंग होने जा रही है उनमें Vilas Transcore (3 जून), Beacon Trusteeship (4 जून), Ztech India (4 जून), Aimtron Electronics (6 जून), Associated Coaters (6 जून) और TBI Corn (7 जून) शामिल हैं। गौरतलब है कि ये सारे IPO SME सेगमेंट के हैं।

First Published - June 2, 2024 | 8:11 PM IST

संबंधित पोस्ट