IPO next week: 14 अक्टूबर से शुरू होने वाले सप्ताह में 3 आईपीओ प्राइमरी मार्केट में एंट्री लेने वाले हैं। मगर इस हफ्ते आने वाले आईपीओ में सबसे अहम जो होगा, वह हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का आईपीओ है। यह मेनबोर्ड सेगमेंट का आईपीओ है। इसके अलावा, जिन दो कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं, वे SME सेगमेंट के आईपीओ हैं। SME सेगमेंट में निवेश करना आम निवेशकों के लिए आसान नहीं होता, क्योंकि कंपनी भले ही छोटी होती है मगर बोली लगाने के लिए ज्यादा रकम की जरूरत पड़ती है।
मेनबोर्ड सेगमेंट की बात की जाए तो हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का आईपीओ भारत के प्राइमरी मार्केट में एक रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है। यह सबसे बड़ी फंडिंग जुटाने वाला IPO होगा। इससे पहले, बीमा कंपनी LIC 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी। Hyundai Motor India का IPO 27,870.16 करोड़ रुपये का होगा। हालांकि, यह बड़ा आईपीओ तो है मगर ग्रे मार्केट से बहुत उत्साहजनक रुझान नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में आइये सबसे पहले जानते हैं Hyundai Motor India IPO के प्राइस बैंड से लेकर GMP और लिस्टिंग तक की सारी डिटेल्स और फिर दो अन्य SME IPO के बारे में….
Hyundai Motor IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 15 अक्टूबर को ओपन होगा और 17 अक्टूरबर को क्लोज हो जाएगा। 14 अक्टूबर को कंपनी का आईपीओ एंकर इन्वेस्टर्स के लिए ओपन होगा। एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी 8,315.28 करोड़ रुपये जुटाएगी।
ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि आईपीओ के लिए एंकर बुक भारत में अब तक का सबसे बड़ा होने वाला है। यह पूरी तरह से अलॉट किया गया है, जिसमें आधा घरेलू संस्थानों (DIIs) और दूसरा आधा अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को दिया जाएगा। प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, एंकर निवेशक के हिस्से में 4.24 करोड़ शेयर शामिल हैं।
Hyundai Motor India IPO के जरिये कुल मिलाकर 27,870.16 करोड़ रुपये 14.22 करोड़ शेयरों के जरिये जुटाएगी। ये फंडरेजिंग ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये होगी। कंपनी कोई भी फ्रेश इश्यू यानी नए शेयर जारी नहीं करेगी। हुंडई मोटर इंडिया साउथ कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी (Hyundai Motor Company/HMC) की 100% हिस्सेदारी वाली सब्सिडियरी कंपनी है। IPO के बाद HMIL में उसकी पैरेंट कंपनी HMC की हिस्सेदारी घटकर 82.5% रह जाएगी। यानी प्रमोटर कंपनी अपने 17.5% शेयर ऑफर फार सेल में बेचेगी।
Hyundai Motor India के IPO quota: Hyundai Motor India के IPO में कर्मचारियों के लिए इश्यू प्राइस पर 186 रुपये की छूट है। उन्हें 186 रुपये की छूट पर कंपनी के शेयरों में बोली लगाने के लिए 778,400 शेयरों तक का रिजर्वेशन मिला है।
भारत में क्रेटा जैसी सक्सेसफुल कार बनाने वाली कंपनी का प्राइस बैंड (Hyundai Motor IPO price band) 1865-1960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बोली लगाने के लिए कम से कम एक लॉट खरीदने होंगे। लॉट साइज 7 शेयरों की है। ऐसे में रिटेल निवेशकों को कम से कम 13,720 रुपये का निवेश हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ में बोली लगाने के लिए करना होगा। स्मॉल नॉन इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स को कम से कम 15 लॉट और बिग नॉन इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स को कम से कम 73 लॉट खरीदने होंगे।
हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों का शेयर अलॉट हुआ या नहीं, यह जानकारी 18 अक्टूबर (Hyundai Motor IPO allotment date) को मिलेगी। BSE और NSE, दोनों एक्सचेंजों पर इसकी लिस्टिंग की तारीख 22 अक्टूबर 2024 (Hyundai Motor IPO listing date) है।
Hyundai Motor India IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, जे.पी. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर (BRLM) हैं। इश्यू के लिए केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Kfin Technologies Limited) रजिस्ट्रार का कम कर रही है।
हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ को लेकर रुझान अनऑफिशियल मार्केट यानी ग्रे मार्केट में सुस्त ही दिख रहा है। 4 अक्टूबर को यह 370 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। अब यह करीब 80% गिरकर 75 रुपये प्रति शेयर पर आ गया है। मौजूदा समय में हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ का जीएमपी (hyundai motor ipo gmp) इश्यू प्राइस के मुकाबले 3.83% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। IPO का अपर प्राइस बैंड 1960 रुपये है, जबकि ग्रे मार्केट में इसकी लिस्टिंग का अनुमान 2035 रुपये (Hyundai Motor India IPO GMP Price) आंका जा रहा है।
लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड 49.91 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 27.73 लाख शेयर जारी करेगी। इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 16 अक्टूबर को ओफन होगा औऱ 18 अक्टूबर को क्लोज हो जाएगा। अलॉटमेंट 21 अक्टूबर को और Lakshya Powertech Limited IPO की लिस्टिंग NSE पर 23 अक्टूबर 2024 को होगी।
Lakshya Powertech IPO का price band 171-180 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट 800 शेयरों का होगा। रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 144,000 रुपये का निवेश करना होगा। इस इश्यू में कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए इश्यू प्राइस पर 15 रुपये की छूट पर 72,000 शेयरों तक का रिजर्वेशन शामिल है।
फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स आईपीओ के जरिये 75.39 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी इसके लिए 64.99 लाख नए शेयर जारी करेगी। Freshara Agro Exports Limited IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 17 अक्टूबर को ओपन होगा औऱ 21 अक्टूबर को क्लोज हो जाएगा। बोली लगाने वाले निवेशकों के लिए शेयरों का अलॉटमेंट 22 अक्टूबर को होगा।
Freshara Agro Exports IPO का price band 110-116 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। मिनिमम लॉट साइज 1,200 शेयरों की है। ऐसे में रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 139,200 रुपये का निवेश करना होगा। Freshara Agro Exports IPO की लिस्टिंग 24 अक्टूबर को NSE पर होगी।