facebookmetapixel
रक्षा मंत्रालय ने 79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी, भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसेरूस तेल कंपनियों पर प्रतिबंध से रिलायंस को लग सकता है झटका, सरकारी रिफाइनरियों को फिलहाल राहत!

सालों पुराने शेयर और डिविडेंड अब मिल सकते हैं वापस – बस करना होगा ये काम

कई निवेशक अपने पुराने शेयर या बिना लिए गए डिविडेंड के बारे में भूल जाते हैं। IEPF पोर्टल की मदद से अब इन रकमों और शेयरों को आसानी से वापस पाया जा सकता है।

Last Updated- October 23, 2025 | 3:14 PM IST
IEPF

भारत में कई निवेशकों को यह नहीं पता होता कि उनके पुराने शेयर और बिना लिए गए डिविडेंड आज भी वापस पाए जा सकते हैं। इनवेस्टर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड (IEPF) पोर्टल, जिसे कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) द्वारा संचालित किया जाता है, निवेशकों की इन्हीं रकमों और शेयरों को वापस दिलाने के लिए बनाया गया है।

पैसा IEPF में क्यों जाता है?

अगर कोई निवेशक सात साल तक अपने शेयर, डिविडेंड या डिबेंचर क्लेम नहीं करता, तो वह रकम या शेयर कंपनी द्वारा IEPF में ट्रांसफर कर दिया जाता है। यह अक्सर तब होता है जब निवेशक शहर बदल लेते हैं, बैंक खाता बंद कर देते हैं या अपने पुराने निवेशों की जानकारी खो देते हैं। हालांकि यह रकम पूरी तरह सुरक्षित रहती है, लेकिन जब तक निवेशक स्वयं दावा नहीं करते, तब तक वह पैसा या शेयर उनके लिए निष्क्रिय (dormant) बना रहता है।

कैसे पता लगाएं कि आपके नाम पर कोई बकाया राशि है या नहीं?

अगर आपको लगता है कि आपके नाम पर पुराने शेयर या डिविडेंड हो सकते हैं, तो इसे जांचने का सबसे आसान तरीका है IEPF की वेबसाइट पर जाना। वेबसाइट www.iepf.gov.in पर ‘Unclaimed Amounts’ सेक्शन में जाकर आप अपने नाम या कंपनी के नाम से खोज सकते हैं। यहां आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि आपके नाम पर कोई क्लेम पेंडिंग है या नहीं। इसके बाद वेबसाइट से Form IEPF-5 डाउनलोड किया जा सकता है, जो क्लेम प्रोसेस का पहला कदम है।

क्लेम करने की प्रक्रिया क्या है?

Form IEPF-5 को ध्यानपूर्वक भरना जरूरी है, क्योंकि इसी आधार पर आपका क्लेम स्वीकार या अस्वीकार किया जाएगा। फॉर्म के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज लगाने होते हैं, जैसे पैन कार्ड की कॉपी, पहचान पत्र, बैंक खाते का प्रमाण, और यदि उपलब्ध हो तो मूल शेयर सर्टिफिकेट। अगर पहले कंपनी से डिविडेंड या शेयर से जुड़ा कोई पत्राचार हुआ है, तो उसकी कॉपी भी साथ लगानी चाहिए। फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट किया जा सकता है या पोस्ट द्वारा IEPF प्राधिकरण को भेजा जा सकता है।

कितना समय लगता है और स्टेटस कैसे ट्रैक करें?

दावा जमा होने के बाद IEPF अधिकारी सभी दस्तावेजों की जांच करते हैं। प्रक्रिया आम तौर पर कुछ हफ्तों से लेकर कुछ महीनों तक चल सकती है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि जांच में कितना समय लगता है। निवेशक अपने आवेदन की स्थिति IEPF पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।

क्लेम करते समय किन बातों का ध्यान रखें?

क्लेम की प्रक्रिया में देरी से बचने के लिए जरूरी है कि सभी दस्तावेज सही और साफ हों। गलत जानकारी या अस्पष्ट दस्तावेज के कारण दावा रुक सकता है। साथ ही, किसी निवेशक की मृत्यु की स्थिति में केवल उनके कानूनी उत्तराधिकारी ही क्लेम कर सकते हैं।

First Published - October 23, 2025 | 3:14 PM IST

संबंधित पोस्ट