facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

इस साल इन पांच बड़ी कंपनियों के आएंगे IPO, बैंक खाते में तैयार रखे पैसा, करा सकते है कमाई

वर्ष 2023 की शुरुआत के साथ इन्वेस्टर्स की निगाहें इस साल आने वाले कमाई के मौके पर होगी। अच्छे IPO निवेशकों के लिए बढ़िया सौदा साबित हो सकते है।

Last Updated- January 05, 2023 | 12:01 AM IST
Sri Lotus Developers IPO

घरेलू शेयर बाजार (stock market) में इस साल पांच बड़ी कंपनियों के IPO आयंगे। IPO शेयर बाजार में पैसा कमाने का एक अवसर लाते हैं। वर्ष 2023 की शुरुआत के साथ इन्वेस्टर्स की निगाहें इस साल आने वाले कमाई के मौके पर होगी। अच्छे IPO निवेशकों के लिए बढ़िया सौदा साबित हो सकते है।

हालांकि, पिछले कुछ महीने IPO में दांव लगाने वाले के लिए अच्छे नहीं रहे हैं। LIC और Paytm का IPO खरीदने वाले निवेशकों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा। हालांकि, कुछ कंपनियां ऐसी भी रहीं जिनके IPO ने अपने निवेशकों की झोली भर दी।

आइये जानते है उन पांच कंपनियों के IPO के बारे में जिसका सबको बेसब्री से इंतजार है;

Tata Play

टाटा ग्रुप (Tata Group) की सब्सिडियरी टाटा प्ले (Tata Play) 2500 करोड़ रुपये का IPO लाने की तैयारी कर रही है। पहले इस कंपनी का नाम टाटा स्काई (Tata Sky) था। यह डीटीएच सर्विस देती है।

गो फर्स्ट (Go first)

घरेलू एयरलाइन गो फर्स्ट भी इस साल अपना IPO ला सकती है। विमान कंपनी की योजना इस IPO से 3600 करोड़ रुपये जुटाने की है। गो फर्स्ट का पुराना गोएयर है। वर्तमान में एयरलाइन के बड़े में 57 विमान हैं। कंपनी का आय बढ़ी है लेकिन ईंधन की कीमतों में वृद्धि कारण घाटा भी बढ़ा है।

मामाअर्थ (Mamaearth)

होसाना कंज्यूमर के उत्पादों को मामाअर्थ ब्रांड के नाम से बाजार में बेचा जाता है। सुंदरता और देखभाल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी का IPO भी इस साल आ सकता है। कंपनी की इनकम में पिछले 3 साल के दौरान 105 फीसदी की CAGR से वृद्धि हुई है। साल 2022 में कंपनी ने मुनाफा भी कमाया है। मामाअर्थ का बिजनेस भारत के अलावा, दक्षिण-पूर्व एशिया और खाड़ी देशों में भी फैला हुआ है।

ओयो (Oyo)

रूम बुकिंग सुविधा देने वाली कंपनी ओयो साल के शुरुआती महीनों में ही अपना IPO लाएगी। कंपनी के पास वर्तमान में 157,000 होटल हैं और उसका बिजनेस 35 देशों में है। कंपनी IPO संबंधी दस्तावेज यानी DRHP तो 2021 में ही SEBI को दे चुकी है। कंपनी ने वर्ष 2022 में IPO लाने की योजना बनाई थी लेकिन  बाजार की स्थिति को देखते हुए कंपनी ने ऐसा नहीं किया।

स्विगी (Swiggy)

फूड डिलीवरी ऐप स्विगी भी जोमैटो की तरह इस साल अपना IPO ला सकती है। कंपनी का कारोबार देश के 500 से अधिक शहरों में है। स्विगी के साथ 1.50 लाख रेस्टोरेंट जुड़े हुए हैं। कंपनी के आय में पिछले तीन साल में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, इस कंपनी ने कोई मुनाफा नहीं दिखाया है।

यह भी पढ़े : साल 2023 में देसी फर्में सार्वजनिक निर्गम से जुटाएंगी रकम : बैंकर

First Published - January 4, 2023 | 1:40 PM IST

संबंधित पोस्ट