TBO Tek IPO: यात्रा सेवा प्रदाता टीबीओ टेक लिमिटेड (TBO Tek) 8 मई को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की पेशकश करेगा। एंकर निवेशक 7 मई को आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकेंगे। कंपनी आईपीओ के जरिए 1,550 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने प्राइस बैंड का भी ऐलान कर दिया है।
निवेशक निवेश करने से पहले आईपीओ से जुड़ी जरूरी जानकारी जान लें-
कब खुलेगा आईपीओ?
टीबीओ टेक का आईपीओ 08 मई 2024 से 10 मई 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।
क्या है प्राइस बैंड?
आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 875 रुपये से 920 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।
यह भी पढ़ें: Sell in May, go away? इस बार चुनावी साल में IPO बाजार की गति पर नहीं पड़ेगा कोई असर
आईपीओ लॉट साइज
टीबीओ टेक आईपीओ का लॉट साइज 16 शेयरों का है। आईपीओ में भाग लेने के लिए खुदरा निवेशकों को न्यूनतम 14,720 रुपये निवेश करना होगा। एनआईआई के लिए, न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट (224 शेयर) है, कुल ₹206,080, और बीएनआईआई के लिए, यह 68 लॉट (1,088 शेयर) है, कुल ₹1,000,960 है।
आईपीओ के जरिए कंपनी 43 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत 1.25 करोड़ शेयर जारी किया जाएगा।
ये हैं लीड लीड मैनेजर
एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड टीबीओ टेक आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम करते हैं, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस मुद्दे के लिए रजिस्ट्रार के रूप में कार्य करते हैं।
यह भी पढ़ें: Aadhar Housing Finance IPO: 3,000 करोड़ के इश्यू का प्राइस बैंड भी तय, लिस्टिंग के बाद कम होगा Blacktone का शेयर
GMP से संकेत?
इंवेस्टर्स गेन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीबीओ टेक आईपीओ शुक्रवार (3 मई) को 395 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इसका मतलब है कि शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग 1315 रुपये प्रति शेयर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो आईपीओ निवेशकों को पहले दिन 42 फीसदी से अधिका का लिस्टिंग गेन मिल सकता है।
क्या करती है कंपनी?
TBO Tek देश की लीडिंग ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है। मौजूदा समय में कंपनी 100 से अधिक देशों में कारोबार करती है।
*Disclaimer: यहां पर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड सलाह देता है कि निवेशक किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।