facebookmetapixel
क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तार

Swiggy IPO के लिए घटाएगी वैल्यूएशन टारगेट, शेयर बाजार में भारी हलचल के बीच बदल रहा प्लान

Swiggy अपने आगामी आईपीओ (upcoming IPO) के लिए कंपनी की वैल्यूएशन 10-16 प्रतिशत घटा रही है, जिसकी वजह शेयर बाजार में अस्थिरता बताई जा रही है।

Last Updated- October 24, 2024 | 7:16 PM IST
Swiggy

Swiggy IPO: भारत की फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ( Swiggy) अपने आगामी आईपीओ (upcoming IPO) के लिए कंपनी की वैल्यूएशन घटाकर 12.5-13.5 बिलियन डॉलर करने की योजना बना रही है। यह कटौती 10-16 प्रतिशत की है, जिसकी मुख्य वजह शेयर बाजार में अस्थिरता बताई जा रही है। इस जानकारी रॉयटर्स ने दो सूत्रों के हवाले से दी।

पहले Swiggy 15 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन का टारगेट लेकर चल रही थी, जो कि नवंबर में आने वाले इसके 1.4 बिलियन डॉलर के आईपीओ के लिए तय किया गया था। Swiggy का IPO साल 2024 का भारत का दूसरा सबसे बड़ा IPO होगा। Hyundai India के आईपीओ ने अबतक का रिकॉर्ड तोड़कर भारत का सबसे बड़ा IPO पेश किया है।

शेयर बाजार में हलचल के बीच वैल्यूएशन घटाने का फैसला

बाजार में चल रही अस्थिरता और भारतीय स्टॉक मार्केट में करेक्शन के चलते Swiggy ने अपने वैल्यूएशन को कम करने पर विचार किया है। पहले सूत्र ने बताया कि कंपनी बोली लगाने वाले निवेशकों को अधिक मूल्य का लाभ देना चाहती है।

भारत का बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स लगातार चार हफ्तों की गिरावट की ओर बढ़ रहा है, जिसमें 27 सितंबर के रिकॉर्ड स्तर से 7.15 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिसका कारण लगातार FPI की तरफ से शेयरों की बिकवाली है।

Hyundai India के शेयरों में 22 अक्टूबर को बाजार में एंट्री के दौरान 7.2 प्रतिशत की गिरावट आई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि, रिटेल निवेशकों ने ऊंचे वैल्यूएशन और ऑटो इंडस्ट्री में मंदी को लेकर सुस्त प्रतिक्रिया दी।

रॉयटर्स को दोनों सूत्रों ने बताया कि Swiggy का लिस्टिंग 13 नवंबर (Swiggy IPO Listing date) को मुंबई के स्टॉक एक्सचेंजों (BSE) पर होने की उम्मीद है, और आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए (Swiggy IPO date) उससे एक हफ्ते पहले यानी 6 नवंबर के आसपास खुलेगा। हालांकि, तारीखों में कुछ बदलाव हो सकता है।

शेयर बाजार में भारी हलचल मगर आईपीओ मार्केट हो रहा मजबूत

हाल के झटकों के बावजूद, भारत का IPO मार्केट इस साल अब तक 270 कंपनियों के जरिए 12.57 बिलियन डॉलर जुटाकर मजबूत बना हुआ है। यह 2023 में जुटाए गए 7.4 बिलियन डॉलर से कहीं अधिक है।

Swiggy 30 अक्टूबर से भारतीय शहरों में अपने IPO के लिए रोडशो शुरू करने की योजना बना रही है। Swiggy की सीधी टक्कर Zomato से है, जो भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी के क्षेत्र में प्रमुख कंपनी है। दोनों कंपनियों ने नए ‘क्विक कॉमर्स’ क्षेत्र में बड़े निवेश किए हैं, जिसमें 10 मिनट के भीतर ग्रॉसरी और अन्य उत्पादों की डिलीवरी कर रहे हैं।

Swiggy के आखिरी फंडिंग राउंड को 2022 में Invesco ने लीड किया था। Invesco ने कंपनी का मूल्यांकन 10.7 बिलियन डॉलर किया था।

First Published - October 24, 2024 | 7:16 PM IST

संबंधित पोस्ट