IPO listing: श्री तिरुपति बालाजी के शेयरों ने आज बाजार में अच्छा डेब्यू किया। NSE पर यह ₹90 पर लिस्ट हुआ, जो इसके IPO प्राइस ₹83 से 8.4 प्रतिशत का प्रीमियम है। वहीं, BSE पर इसकी लिस्टिंग ₹92.9 पर हुई, जो इश्यू प्राइस से 11.93 प्रतिशत का प्रीमियम है।
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग का ₹169.65 करोड़ का IPO 5 सितंबर 2024 से 9 सितंबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹78-83 प्रति शेयर तय किया था।
IPO को मिला जबरदस्त रिस्पांस
तीन दिनों की बोली प्रक्रिया के दौरान IPO को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इसे कुल 124.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इश्यू के लिए 1.43 करोड़ शेयर्स की तुलना में 178.48 करोड़ इक्विटी शेयर्स के लिए बोली लगाई गई। रिटेल कैटेगरी में 73.22 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ, जबकि NII कोटा 210.12 गुना भरा गया। QIB हिस्से में भी 150.87 गुना बोली लगाई गई, जिससे यह सेगमेंट भी काफी मजबूत रहा।
जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल-
फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा, जबकि OFS (ऑफर फॉर सेल) से मिलने वाली राशि प्रमोटर बिनोद कुमार अग्रवाल को प्राप्त होगी।
Shree Tirupati Balajee IPO रजिस्ट्रार
पीएनबी इंवेस्टमेंट सर्विसेज़ लिमिटेड और यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड श्री तिरुपति बालाजी आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।
(*डिसक्लेमर- बिजनेस स्टैंडर्ड निवेशकों को सलाह देता है कि IPO में निवेश जोखिमपूर्ण हो सकता है। इसलिए निवेश से पहले सभी दस्तावेज ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।)