facebookmetapixel
Ashok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!

Shree Tirupati Balajee IPO listing: शेयर बाजार में हुई आईपीओ की एंट्री, बीएसई पर 12% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

Shree Tirupati Balajee IPO listing: तीन दिनों की बोली प्रक्रिया के दौरान IPO को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इसे कुल 124.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

Last Updated- September 12, 2024 | 10:41 AM IST
IPO Listing
Representative image

IPO listing: श्री तिरुपति बालाजी के शेयरों ने आज बाजार में अच्छा डेब्यू किया। NSE पर यह ₹90 पर लिस्ट हुआ, जो इसके IPO प्राइस ₹83 से 8.4 प्रतिशत का प्रीमियम है। वहीं, BSE पर इसकी लिस्टिंग ₹92.9 पर हुई, जो इश्यू प्राइस से 11.93 प्रतिशत का प्रीमियम है।

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग का ₹169.65 करोड़ का IPO 5 सितंबर 2024 से 9 सितंबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹78-83 प्रति शेयर तय किया था।

IPO को मिला जबरदस्त रिस्पांस

तीन दिनों की बोली प्रक्रिया के दौरान IPO को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इसे कुल 124.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इश्यू के लिए 1.43 करोड़ शेयर्स की तुलना में 178.48 करोड़ इक्विटी शेयर्स के लिए बोली लगाई गई। रिटेल कैटेगरी में 73.22 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ, जबकि NII कोटा 210.12 गुना भरा गया। QIB हिस्से में भी 150.87 गुना बोली लगाई गई, जिससे यह सेगमेंट भी काफी मजबूत रहा।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल-

फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा, जबकि OFS (ऑफर फॉर सेल) से मिलने वाली राशि प्रमोटर बिनोद कुमार अग्रवाल को प्राप्त होगी।

Shree Tirupati Balajee IPO रजिस्ट्रार

पीएनबी इंवेस्टमेंट सर्विसेज़ लिमिटेड और यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड श्री तिरुपति बालाजी आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।

(*डिसक्लेमर- बिजनेस स्टैंडर्ड निवेशकों को सलाह देता है कि IPO में निवेश जोखिमपूर्ण हो सकता है। इसलिए निवेश से पहले सभी दस्तावेज ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।)

 

First Published - September 12, 2024 | 10:41 AM IST

संबंधित पोस्ट