facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Shree Tirupati Balajee IPO listing: शेयर बाजार में हुई आईपीओ की एंट्री, बीएसई पर 12% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

Shree Tirupati Balajee IPO listing: तीन दिनों की बोली प्रक्रिया के दौरान IPO को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इसे कुल 124.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

Last Updated- September 12, 2024 | 10:41 AM IST
IPO Listing
Representative image

IPO listing: श्री तिरुपति बालाजी के शेयरों ने आज बाजार में अच्छा डेब्यू किया। NSE पर यह ₹90 पर लिस्ट हुआ, जो इसके IPO प्राइस ₹83 से 8.4 प्रतिशत का प्रीमियम है। वहीं, BSE पर इसकी लिस्टिंग ₹92.9 पर हुई, जो इश्यू प्राइस से 11.93 प्रतिशत का प्रीमियम है।

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग का ₹169.65 करोड़ का IPO 5 सितंबर 2024 से 9 सितंबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹78-83 प्रति शेयर तय किया था।

IPO को मिला जबरदस्त रिस्पांस

तीन दिनों की बोली प्रक्रिया के दौरान IPO को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इसे कुल 124.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इश्यू के लिए 1.43 करोड़ शेयर्स की तुलना में 178.48 करोड़ इक्विटी शेयर्स के लिए बोली लगाई गई। रिटेल कैटेगरी में 73.22 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ, जबकि NII कोटा 210.12 गुना भरा गया। QIB हिस्से में भी 150.87 गुना बोली लगाई गई, जिससे यह सेगमेंट भी काफी मजबूत रहा।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल-

फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा, जबकि OFS (ऑफर फॉर सेल) से मिलने वाली राशि प्रमोटर बिनोद कुमार अग्रवाल को प्राप्त होगी।

Shree Tirupati Balajee IPO रजिस्ट्रार

पीएनबी इंवेस्टमेंट सर्विसेज़ लिमिटेड और यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड श्री तिरुपति बालाजी आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।

(*डिसक्लेमर- बिजनेस स्टैंडर्ड निवेशकों को सलाह देता है कि IPO में निवेश जोखिमपूर्ण हो सकता है। इसलिए निवेश से पहले सभी दस्तावेज ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।)

 

First Published - September 12, 2024 | 10:41 AM IST

संबंधित पोस्ट