facebookmetapixel
27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश

Presstonic Engineering IPO Listing: पहले ही दिन डबल हुए पैसे, 94 फीसदी लिस्टिंग से निवेशकों की बल्ले-बल्ले

कंपनी का 23.30 करोड़ रुपये का आईपीओ खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था।

Last Updated- December 18, 2023 | 11:18 AM IST
Laxmi Dental IPO

Presstonic Engineering IPO Listing: प्रेसटॉनिक इंजीनियरिंग के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त एंट्री हुई। कंपनी मेट्रो रेल रोलिंग स्टॉक, मेट्रो रेल सिग्नलिंग और इंफ्रा प्रोडक्ट्स तैयार करती है। आईपीओ के तहत 72 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज NSE SME पर इसकीरुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 140 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Presstonic Engineering Listing Gain) मिला।

वहीं लिस्टिंग के बाद भी शेयरों में तेजी बनी रही, यह बढ़कर 146 रुपये पर पहुंच गया है यानी कि आईपीओ निवेशक अब 100 फीसदी से ज्यादा 102.78 फीसदी मुनाफे में हैं।

Presstonic Engineering IPO को कैसा मिला रिस्पांस

निवेशकों के रिस्पॉन्स की बात करें तो प्रेसटॉनिक इंजीनियरिंग का 23.30 करोड़ रुपये का आईपीओ खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। ओवरऑल यह आईपीओ 168.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

ये भी पढ़ें- Upcoming IPOs: अगले हफ्ते 16 IPO पर रहेगी निवेशकों की नजर, पैसा कमाने का जबरदस्त मौका; मगर जान लें ये डिटेल

कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11-13 दिसंबर के बीच खुला था।

कंपनी के बारे में डिटेल्स

प्रेसटॉनिक इंजीनियरिंग मेट्रो रेल रोलिंग स्टॉक और मेट्रो रेल सिग्नलिंग से जुड़े प्रोडक्ट्स तैयार करती है। इसके अलावा यह देशी-विदेशी कंपनियों के लिए इंफ्रा प्रोडक्ट्स तैयार करती है। इसका मैनुफैक्चरिंग फैसलिटी बंगलोर के विश्वनीडम में स्थित है।

ये भी पढ़ें- Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी का आईपीओ अगले साल के अंत तक

वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। इस वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी को सितंबर 2023 छमाही में 1.52 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 14.31 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ।

 

 

First Published - December 18, 2023 | 11:12 AM IST

संबंधित पोस्ट