facebookmetapixel
ब्रेकआउट के बाद उड़ान भरने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2860 तक जा सकता है दामStocks to Watch today: Apollo Hospitals, Airtel, LIC समेत इन 10 स्टॉक्स पर रहेगी नजरStock Market Today: सप्ताह के आखिरी दिन सुस्त शुरुआत कर सकता है शेयर बाजारGST कटौती से 4 मीटर से छोटी एसयूवी की मांग में तेजी, स्कोडा इंडिया ने जताई निरंतर वृद्धि की उम्मीदभारत में Apple का बड़ा दांव: वित्त वर्ष 2026 में 28 अरब डॉलर के उत्पादन का लक्ष्य, निर्यात से मिलेगी बढ़तQ2 Results: अपोलो हॉस्पिटल्स का लाभ 26 % बढ़ा, जानें कैसे रहें अन्य कंपनियों के रिजल्टभारती एयरटेल में हिस्सेदारी बेचेगी सिंगटेल की सहायक कंंपनी, ₹10,300 करोड़ के शेयर बेचेगीBihar Election Phase-1 Voting: बिहार में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, हुआ 64.66% मतदानवित्त मंत्री ने दिए संकेत: बड़े बैंकों के निर्माण के लिए सरकारी बैंकों के विलय के दूसरे चरण पर शुरू हुई चर्चाSBI MF का आईपीओ जल्द, 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यूएशन की उम्मीद

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते 16 IPO पर रहेगी निवेशकों की नजर, पैसा कमाने का जबरदस्त मौका; मगर जान लें ये डिटेल

आने वाले सप्ताह में 12 नए इश्यू और ओपन होने जा रहे हैं। 4 IPO पहले से ही ओपन हैं। प्राइमरी मार्केट में मेन बोर्ड और SME दोनों सेगमेंट के IPO आएंगे।

Last Updated- December 17, 2023 | 7:11 PM IST
Mangal Electrical IPO

दिसंबर महीने के अगले कारोबारी सप्ताह यानी 18 दिसंबर से शुरू होने वाला सप्ताह बाजार में हलचल के साथ आने वाला है। पिछले कारोबारी सप्ताह में जहां 9 IPOs ने धूम मचाई वहीं, आने वाला सप्ताह और भी दिलचस्प होने वाला है। वैसे तो इस साल IPO का बाजार गुलजार ही रहा है। मगर आने वाले सप्ताह में 12 नए इश्यू और ओपन होने जा रहे हैं। गौरतलब है कि 4 IPO पहले से ही ओपन हैं।

प्राइमरी मार्केट में मेन बोर्ड और स्मॉल एंड मीडियम साइज एंटरप्राइजेज (SME) दोनों सेगमेंट के IPO आएंगे। इसके साथ ही कुछ कंपनियों के शएयर बाजार में लिस्टिंग भी हो सकती है। इस बीच आइये देखते हैं कौन-कौन से IPO बाजार में लाने वाले हैं हलचल और उनकी क्या है डिटेल-

मेन बोर्ड सेगमेंट के IPO

Motison Jewellers IPO: राजस्थान के जयपुर की यह कंपनी ज्वैलरी के बिजनेस के लिए जानी जाती है। कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 15 दिसंबर को एक दिन के लिए खुला था। IPO के लिए प्रति शेयर 52 से 55 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। अस्थायी रूप से, Motisons Jewellers आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट गुरुवार, 21 दिसंबर को होगा। कंपनी की योजना 151.09 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसका IPO पूरी तरह से 2.74 करोड़ इक्विटी शेयर से जुड़ा है।

Muthoot Microfin IPO: मुथूट फाइक्रोफिन (Muthoot Microfin) का IPO 18 से 20 दिसंबर के बीच ओपन रहेगा। IPO का प्राइस बैंड 277-291 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी की योजना 960 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी 760 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू यानी नए शेयर्स जारी करेगी। साथ ही मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 200 करोड़ रुपये का OFS (offer-for-sale) रहेगा। कंपनी 21 दिसंबर तक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट कर सकती है।

Suraj Estate Developers IPO: साउथ सेंट्रल मुंबई में रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी का काम करने वाली कंपनी सूरत एस्टेट डेवलपर्स का IPO भी 18 से 20 दिसंबर के बीच ओपन रहेगा। कंपनी ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 340-360 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी अपने पब्लिक इश्यू में केवल 1.11 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। कंपनी का IPO के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। सूरज एस्टेट का मालिकाना हक राजन मीनाथाकोनिल थॉमस और परिवार के पास है। IPO के बाद कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी घटकर 74.95% रह जाएगी।

RBZ Jewellers IPO: गोल्ड ज्वेलरी की दिग्गज मैन्युफैक्चरर का IPO 19 से 21 दिसंबर के बीच ओपन रहेगा। कंपनी ने 100 करोड़ के अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Credo Brands (Mufti Jeans) IPO: मुफ्ती जींस के नाम से फेसम क्रेडो ब्रांड्स का IPO 19 से 21 दिसंबर के बीच खुला रहेगा। कंपनी ने IPO के जरिये 550 करोड़ रुपये जुटाने के लिए प्राइस बैंड 266-280 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ऑफर ऑर सेल (OFS) के जरिये 2 रुपये की फेस वैल्यू पर 19,634,960 इक्विटी शेयर जारी करेगी।

Happy Forgings IPO: हैप्पी फोर्जिंग्स का IPO 19 से 21 दिसंबर के बीच खुला रहेगा। IPO का प्राइस बैंड 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर 808 से 850 रुपये के बीच तय किया गया है। इश्यू का साइज 109 करोड़ रुपये का है।

Azad Engineering IPO: आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर 499-524 रुपये के बीच तय किया गया है। IPO 20 से 22 दिसंबर तक ओपन रहेगा। आईपीओ का लॉट साइज 28 इक्विटी शेयर और उसके बाद 28 इक्विटी शेयरों के गुणकों में है।

Innova Captab IPO: एंटिग्रेटेड फार्मा कंपनी इनोवा कैपटैब का IPO 21 दिसंबर को ओपन होगा और 26 दिसंबर को क्लोज। कंपनी IPO के जरिये 570 करोड़ रुपये जुटाएगी जिसमें ₹20 करोड़ रुपये का फेश इश्यू और 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 5,580,357 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है। IPO के लिए प्रति शेयर 426 से 448 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।

मेन बोर्ड सेगमेंट का यह IPO कल हो जाएगा क्लोज

Inox India IPO: क्रायोजेनिक टैंक बनाने वाली सबसे बड़ी घरेलू कंपनी आईनॉक्स सीवीए का IPO 14 दिसंबर को खुला था और यह कल यानी 18 दिसंबर को क्लोज हो जाएगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 627-660 रुपये तय किया है। वर्तमान सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी 15 दिसंबर तक के NSE के आंकड़ों के अनुसार, 1,459.32 करोड़ रुपये के IPO के तहत 1,54,77,670 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 10,94,94,440 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं थी।

SME सेगमेंट के IPO

Sahara Maritime IPO: सहारा मैरीटाइम का IPO 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक सब्सक्रप्शन के लिए ओपन रहेगा। 6.88 करोड़ रुपये के इस IPO के लिए 81 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।

Shanti Spintex IPO: डेनिम फैब्रिक्स की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी शांति स्पाइनटेक्स का IPO 19 से 21 दिसंबर के बीच ओपन रहेगा। इस NSE MSE IPO के माध्यम से 31.25 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। IPO का प्राइस बैंड 2000 शेयरों के बाजार लॉट के साथ 66 से 70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Electro Force India IPO: इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स बनाने वाली इस कंपनी का IPO 19 से 21 दिसंबर के बीच ओपन रहेगा। 80.68 करोड़ रुपये के इस NSE SME IPO में 93 रुपये प्रति शेयर पर निवेश किया जा सकता है।

Trident Techlabs IPO: ट्राइडेंट टेकलैब्स IPO 21 दिसंबर को ओपन होगा और 26 दिसंबर को क्लोज हो जाएगा। ट्राइडेंट टेकलैब्स NSE SME IPO है, जिसका प्लान 16.03 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO का प्राइस बैंड 4000 शेयरों के बाजार लॉट के साथ 33 से 35 रुपये प्रति शयर तय किया गया है।

इन SME IPOs के सब्सक्रिप्शन की कल अंतिम तारीख

Siyaram Recycling IPO: सियाराम रिसाइक्लिंग कंपनी का IPO 14 दिसंबर को ही ओपन हो चुका है। इसका IPO कल यानी 18 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा। कंपनी ने 22.96 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 43-26 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। बता दें कि सियाराम रिसाइक्लिंग का यह आईपीओ NSE SME IPO है।

Shree OSFM E-Mobility IPO: ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज के लिए एंप्लॉयीज प्रदान करने वाली इस कंपनी का IPO 14 दिसंबर को ओपन हुआ था और 18 दिसंबर को क्लोज हो जाएगा। श्री ओएसएफएम ई-मोबिलिटी आईपीओ के जरिये से ₹24.60 करोड़ जुटाने वाला एक NSE SME IPO है। श्री ओएसएफएम ई-मोबिलिटी आईपीओ का प्राइस बैंड 2000 शेयरों के बाजार लॉट के साथ 65 रुपये तय किया गया है।

Benchmark Computer Solutions IPO: IT इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐंड टेक्नोलॉजू कंसल्टैंसली कंपनी बेंचमार्क कंम्यूटर सॉल्यूशन्स का आईपीओ भी 14 दिसंबर को ओपन हुआ था और यह 18 दिसंबर को क्लोज हो जाएगा। बेंचमार्क कंप्यूटर सॉल्यूशंस BSE SME IPO है जो IPO के जरिये से 12.24 करोड़ रुपये जुटाएगा। IPO का प्राइस बैंड 2000 शेयरों के बाजार लॉट के साथ 66 रुपये तय किया गया है।

First Published - December 17, 2023 | 6:36 PM IST

संबंधित पोस्ट