facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी का आईपीओ अगले साल के अंत तक

Ather Energy को फायदा मिलेगा कि वह Ola Electric IPO की कसौटी पर खुद को कस सकेगी। ओला इलेक्ट्रिक इसी हफ्ते आईपीओ का मसौदा दाखिल कर सकती है।

Last Updated- December 18, 2023 | 9:08 AM IST
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद कंपनी IPO लेकर आएगी। हालांकि इश्यू साइज घटाकर 3,000 करोड़ रुपये कर दिया है।

इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली नामी कंपनी एथर एनर्जी अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) तय समय से पहले ला सकती है। इस बारे में कंपनी से शुरुआती बातचीत करने वाले कुछ मर्चेंट बैंकरों ने यह बताया। पहले खबर थी कि कंपनी मुनाफे में आने या एबिटा पॉजिटिव होने के बाद ही आईपीओ लाएगी।

बैंकरों ने बताया कि अब एथर अगले साल के अंत तक आईपीओ लाने की बात कह रही है क्योंकि तब तक इलेक्ट्रिक फैमिली स्कूटर उतारने और देश भर में वितरण नेटवर्क के विस्तार की तैयारी से कंपनी की बिक्री बढ़ेगी, जिसका असर उसकी बाजार हिस्सेदारी और आय पर दिखेगा।

एथर एनर्जी ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ एक साक्षात्कार में एथर के सह-संस्थापक तरुण मेहता ने कहा था कि कंपनी मुनाफे में आने के बाद ही आईपीओ लाएगी। लेकिन अब सूत्रों का कहना है कि एथर अभी निवेश और तरक्की की राह पर है। इस वजह से विस्तार और अनुसंधान एवं विकास के लिए ज्यादा पैसे की जरूरत होगी, इसलिए अभी कंपनी को मुनाफे में आने में कुछ और वक्त लग जाएगा। इसलिए आईपीओ लाने का सबसे अच्छा समय तब होगा, जब कंपनी एबिटा पॉजिटिव होने के करीब पहुंच जाए।

एथर को फायदा मिलेगा कि वह ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ की कसौटी पर खुद को कस सकेगी। ओला इलेक्ट्रिक इसी हफ्ते आईपीओ का मसौदा दाखिल कर सकती है और अगले साल आम चुनाव से पहले अपना निर्गम ला सकती है। पिछली बार ओला ने टेमासेक होल्डिंग्स से 15 करोड़ डॉलर जुटाए थे और उसके हिसाब से इसका मूल्यांकन करीब 5.5 अरब डॉलर बैठता है। मगर वह करीब 7 अरब डॉलर मूल्यांकन पर आईपीओ लाना चाहती है। बैंकरों के मुताबिक आईपीओ से उसे 70 से 80 करोड़ डॉलर जुटने की उम्मीद है।

दूसरी तरफ एथर ने इसी साल राइट्स इश्यू के जरिये अपने मौजूदा निवेशकों हीरो मोटोकॉर्प (550 करोड़ रुपये) और सिंगापुर के सरकारी फंड जीआईसी से कुल 900 करोड़ रुपये जुटाए। हीरो मोटोकॉर्प की इस कंपनी में पहले ही 34.2 फीसदी हिस्सेदारी थी। एथर पहले ज्यादा रकम जुटाना चाहती थी ताकि वह डेकाकॉर्न बन जाती। मगर निवेश के मामले में दुनिया भर में सुस्ती देखते हुए उसने योजना ठंडे बस्ते में डाल दी।

कंपनी अगले साल की शुरुआत में एक इलेक्ट्रिक फैमिली स्कूटर उतारने जा रही है और उसे उम्मीद है कि इसके बाद उसके वाहन बहुत अधिक संख्या में बिकेंगे। कंपनी को उम्मीद है कि इस स्कूटर के साथ वह हर महीने 40,000 तक स्कूट बेच लेगी। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि अगले साल के अंत तक उसके डीलरों की संख्या बढ़कर 400 पार चली जाए।

नवंबर महीने में एथर के 10,000 स्कूटरों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसके कारण वह ओला और टीवीएस के बाद तीसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी बन गई है। मगर बजाज भी इसके काफी करीब है।

First Published - December 18, 2023 | 8:23 AM IST

संबंधित पोस्ट