facebookmetapixel
42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीStudds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?Pine Labs का ₹3,899 करोड़ का IPO आज से खुला, ग्रे मार्केट में शेयर 5% प्रीमियम पर कर रहा ट्रेडसोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी का आईपीओ अगले साल के अंत तक

Ather Energy को फायदा मिलेगा कि वह Ola Electric IPO की कसौटी पर खुद को कस सकेगी। ओला इलेक्ट्रिक इसी हफ्ते आईपीओ का मसौदा दाखिल कर सकती है।

Last Updated- December 18, 2023 | 9:08 AM IST
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद कंपनी IPO लेकर आएगी। हालांकि इश्यू साइज घटाकर 3,000 करोड़ रुपये कर दिया है।

इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली नामी कंपनी एथर एनर्जी अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) तय समय से पहले ला सकती है। इस बारे में कंपनी से शुरुआती बातचीत करने वाले कुछ मर्चेंट बैंकरों ने यह बताया। पहले खबर थी कि कंपनी मुनाफे में आने या एबिटा पॉजिटिव होने के बाद ही आईपीओ लाएगी।

बैंकरों ने बताया कि अब एथर अगले साल के अंत तक आईपीओ लाने की बात कह रही है क्योंकि तब तक इलेक्ट्रिक फैमिली स्कूटर उतारने और देश भर में वितरण नेटवर्क के विस्तार की तैयारी से कंपनी की बिक्री बढ़ेगी, जिसका असर उसकी बाजार हिस्सेदारी और आय पर दिखेगा।

एथर एनर्जी ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ एक साक्षात्कार में एथर के सह-संस्थापक तरुण मेहता ने कहा था कि कंपनी मुनाफे में आने के बाद ही आईपीओ लाएगी। लेकिन अब सूत्रों का कहना है कि एथर अभी निवेश और तरक्की की राह पर है। इस वजह से विस्तार और अनुसंधान एवं विकास के लिए ज्यादा पैसे की जरूरत होगी, इसलिए अभी कंपनी को मुनाफे में आने में कुछ और वक्त लग जाएगा। इसलिए आईपीओ लाने का सबसे अच्छा समय तब होगा, जब कंपनी एबिटा पॉजिटिव होने के करीब पहुंच जाए।

एथर को फायदा मिलेगा कि वह ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ की कसौटी पर खुद को कस सकेगी। ओला इलेक्ट्रिक इसी हफ्ते आईपीओ का मसौदा दाखिल कर सकती है और अगले साल आम चुनाव से पहले अपना निर्गम ला सकती है। पिछली बार ओला ने टेमासेक होल्डिंग्स से 15 करोड़ डॉलर जुटाए थे और उसके हिसाब से इसका मूल्यांकन करीब 5.5 अरब डॉलर बैठता है। मगर वह करीब 7 अरब डॉलर मूल्यांकन पर आईपीओ लाना चाहती है। बैंकरों के मुताबिक आईपीओ से उसे 70 से 80 करोड़ डॉलर जुटने की उम्मीद है।

दूसरी तरफ एथर ने इसी साल राइट्स इश्यू के जरिये अपने मौजूदा निवेशकों हीरो मोटोकॉर्प (550 करोड़ रुपये) और सिंगापुर के सरकारी फंड जीआईसी से कुल 900 करोड़ रुपये जुटाए। हीरो मोटोकॉर्प की इस कंपनी में पहले ही 34.2 फीसदी हिस्सेदारी थी। एथर पहले ज्यादा रकम जुटाना चाहती थी ताकि वह डेकाकॉर्न बन जाती। मगर निवेश के मामले में दुनिया भर में सुस्ती देखते हुए उसने योजना ठंडे बस्ते में डाल दी।

कंपनी अगले साल की शुरुआत में एक इलेक्ट्रिक फैमिली स्कूटर उतारने जा रही है और उसे उम्मीद है कि इसके बाद उसके वाहन बहुत अधिक संख्या में बिकेंगे। कंपनी को उम्मीद है कि इस स्कूटर के साथ वह हर महीने 40,000 तक स्कूट बेच लेगी। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि अगले साल के अंत तक उसके डीलरों की संख्या बढ़कर 400 पार चली जाए।

नवंबर महीने में एथर के 10,000 स्कूटरों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसके कारण वह ओला और टीवीएस के बाद तीसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी बन गई है। मगर बजाज भी इसके काफी करीब है।

First Published - December 18, 2023 | 8:23 AM IST

संबंधित पोस्ट