facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

Positron Energy IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुलेगा आईपीओ, ग्रे मार्केट में शानदार रिस्पॉन्स

Positron Energy के इस SME इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹238-₹250 प्रति शेयर तय किया है, जिसमें 600 इक्विटी शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है।

Last Updated- August 12, 2024 | 9:58 AM IST
Sri Lotus Developers IPO
Representative image

Positron Energy IPO: पॉजिट्रॉन एनर्जी लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) सोमवार, 12 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। जो निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं वह इससे जुड़ी जरूरी जानकारी देख सकते हैं…

कब तक कर सकेंगे आईपीओ में निवेश?

पॉजिट्रॉन एनर्जी का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा और 14 अगस्त तक खुला रहेगा।

क्या है प्राइस बैंड?

Positron Energy के इस SME इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹238-₹250 प्रति शेयर तय किया है, जिसमें 600 इक्विटी शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। इस आईपीओ के तहत केवल नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से कोई हिस्सेदारी नहीं बेची जाएगी। इसका अर्थ है कि इस आईपीओ से जुटाई गई पूरी राशि कंपनी के खाते में जाएगी।

यह भी पढ़ें: ग्रे मार्केट में गदर मचा रहा यह IPO; लिस्टिंग पर दें सकता है तगड़ा मुनाफा, आपने लगाया है पैसा?

आईपीओ से जुड़ी जरूरी तारीख

आईपीओ का अलॉटमेंट 16 अगस्त को किया जा सकता है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग संभावित रूप से 20 अगस्त को हो सकती है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।

कौन हैं कंपनी के प्रमोटर और रजिस्ट्रार?

कंपनी के प्रमोटर राजीव शंकरनकुट्टी मेनन, मानव बाहरी और सुजीत के सुगाथन हैं। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड पॉजिट्रॉन एनर्जी आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

GMP से संकेत

पॉजिट्रॉन एनर्जी के आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। 11 अगस्त, यानी इश्यू के खुलने से एक दिन पहले, यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 150 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस आधार पर, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 400 रुपये प्रति शेयर के भाव पर होने की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है, तो निवेशकों को 60 फीसदी का प्रॉफिट हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Opening Bell: लाल निशान में बाजार, सेंसेक्स 300 अंक फिसला; अदाणी ग्रुप के शेयर 6% तक लुढ़के, IIFL ग्रुप में 4% तक तेजी

क्या करती है कंपनी?

पॉजिट्रॉन एनर्जी लिमिटेड की स्थापना 2008 में हुई थी। यह कंपनी भारत में तेल और गैस उद्योग के लिए प्रबंधन और तकनीकी परामर्श सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, और ऑपरेशन एवं प्रबंधन सेवाओं के तहत एंड-टू-एंड गैस वितरण समाधान देती है।

कंपनी ने प्राकृतिक गैस पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक गैस एग्रीगेशन व्यवसाय विकसित किया है और भारतीय बाजार में कॉमन कैरियर पाइपलाइन नेटवर्क का उपयोग करती है। पॉजिट्रॉन एनर्जी प्रमुख तेल और गैस कंपनियों, जिनमें सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं, को सेवाएं प्रदान करती है।

First Published - August 12, 2024 | 9:58 AM IST

संबंधित पोस्ट