facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Platinum Industries IPO: 27 फरवरी को खुलेगा इश्यू, सब्सक्रिप्शन से पहले GMP से अच्छे संकेत

Platinum Industries IPO: निवेशक इस आईपीओ को 29 फरवरी तक सब्सक्राइब कर सकेंगे। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 235.32 करोड़ रुपये जुटाने चाहती है।

Last Updated- February 26, 2024 | 9:03 AM IST
Laxmi Dental IPO
Representative Image

Platinum Industries IPO: स्टेबलाइजर बनाने वाली कंपनी प्लेटिनम इंडस्ट्रीज (Platinum Industries) कल यानी 27 फरवरी को अपना आईपीओ खोलने वाली है। हालांकि, एंकर निवेशक आज इस इश्यू में बोली लगा सकेंगे।

निवेशक इस आईपीओ को 29 फरवरी तक सब्सक्राइब कर सकेंगे। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 235.32 करोड़ रुपये जुटाने चाहती है।

निवेशक इस आईपीओ में निवेश करने से पहले इसके बारे में अधिक जानकारियां भी जान लें-

क्या है Platinum Industries आईपीओ का प्राइस बैंड?

कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 162-171 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

GMP से संकेत?

ग्रे मार्केट में, आईपीओ के खुलने से पहले अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। इश्यू खुलने से पहले, प्लैटिनम इंडस्ट्रीज के शेयर गैर-सूचीबद्ध बाजार (unlisted market) में ₹90 के प्रीमियम पर कारोबार करते दिखे। इस इश्यू के तहत कंपनी सिर्फ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: Sadhav Shipping IPO: डेढ़ गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, कल तक लगा सकते हैं बोली

एकंर निवेशकों के आज खुलेगा इश्यू

प्लेटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ, एंकर निवेशकों के लिए आज यानी 26 फरवरी को खुलेगा।

किसके लिए कितना हिस्सा है आरक्षित?

आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 35 फीसदी और 15 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?

शेयरों का अलॉटमेंट 1 मार्च को फाइनल होगा। इसके बाद शेयरों की BSE और NSE पर 5 मार्च को लिस्टिंग होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है।

कौन है कंपनी के प्रमोटर?

Platinum Industries के प्रमोटर कृष्णा दुष्यन्त राणा और पारुल कृष्णा राणा हैं।

यह भी पढ़ें: Upcoming IPOs: अगले हफ्ते 6 इश्यू होंगे ओपन, 6 कंपनियों की होगी लिस्टिंग; कमाई का जबरदस्त मौका

क्या करती है कंपनी?

कंपनी केमिकल्स इंडस्ट्री में काम करती है। यह पीवीसी स्टैबलाइजर्स, सीपीवीसी एडिटिव्स और लुब्रिकेंट्स, पीवीसी फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल वायर्स और केबल्स, एसपीसी फ्लोर टाइल्स, रिजिड पीवीसी फोम बोर्ड्स और पैकेजिंग मैटेरियल्स बनाती है। अभी घरेलू मार्केट में ऐसी कोई कंपनी लिस्टेड नहीं है, जो पीवीसी स्टैबलाइजर्स और सीपीवीस एडिटिल्स बनाती है।

First Published - February 26, 2024 | 9:03 AM IST

संबंधित पोस्ट