facebookmetapixel
कई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?

Platinum Industries IPO: 27 फरवरी को खुलेगा इश्यू, सब्सक्रिप्शन से पहले GMP से अच्छे संकेत

Platinum Industries IPO: निवेशक इस आईपीओ को 29 फरवरी तक सब्सक्राइब कर सकेंगे। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 235.32 करोड़ रुपये जुटाने चाहती है।

Last Updated- February 26, 2024 | 9:03 AM IST
Laxmi Dental IPO
Representative Image

Platinum Industries IPO: स्टेबलाइजर बनाने वाली कंपनी प्लेटिनम इंडस्ट्रीज (Platinum Industries) कल यानी 27 फरवरी को अपना आईपीओ खोलने वाली है। हालांकि, एंकर निवेशक आज इस इश्यू में बोली लगा सकेंगे।

निवेशक इस आईपीओ को 29 फरवरी तक सब्सक्राइब कर सकेंगे। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 235.32 करोड़ रुपये जुटाने चाहती है।

निवेशक इस आईपीओ में निवेश करने से पहले इसके बारे में अधिक जानकारियां भी जान लें-

क्या है Platinum Industries आईपीओ का प्राइस बैंड?

कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 162-171 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

GMP से संकेत?

ग्रे मार्केट में, आईपीओ के खुलने से पहले अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। इश्यू खुलने से पहले, प्लैटिनम इंडस्ट्रीज के शेयर गैर-सूचीबद्ध बाजार (unlisted market) में ₹90 के प्रीमियम पर कारोबार करते दिखे। इस इश्यू के तहत कंपनी सिर्फ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: Sadhav Shipping IPO: डेढ़ गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, कल तक लगा सकते हैं बोली

एकंर निवेशकों के आज खुलेगा इश्यू

प्लेटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ, एंकर निवेशकों के लिए आज यानी 26 फरवरी को खुलेगा।

किसके लिए कितना हिस्सा है आरक्षित?

आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 35 फीसदी और 15 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?

शेयरों का अलॉटमेंट 1 मार्च को फाइनल होगा। इसके बाद शेयरों की BSE और NSE पर 5 मार्च को लिस्टिंग होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है।

कौन है कंपनी के प्रमोटर?

Platinum Industries के प्रमोटर कृष्णा दुष्यन्त राणा और पारुल कृष्णा राणा हैं।

यह भी पढ़ें: Upcoming IPOs: अगले हफ्ते 6 इश्यू होंगे ओपन, 6 कंपनियों की होगी लिस्टिंग; कमाई का जबरदस्त मौका

क्या करती है कंपनी?

कंपनी केमिकल्स इंडस्ट्री में काम करती है। यह पीवीसी स्टैबलाइजर्स, सीपीवीसी एडिटिव्स और लुब्रिकेंट्स, पीवीसी फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल वायर्स और केबल्स, एसपीसी फ्लोर टाइल्स, रिजिड पीवीसी फोम बोर्ड्स और पैकेजिंग मैटेरियल्स बनाती है। अभी घरेलू मार्केट में ऐसी कोई कंपनी लिस्टेड नहीं है, जो पीवीसी स्टैबलाइजर्स और सीपीवीस एडिटिल्स बनाती है।

First Published - February 26, 2024 | 9:03 AM IST

संबंधित पोस्ट