facebookmetapixel
सरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीद

Sadhav Shipping IPO: डेढ़ गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, कल तक लगा सकते हैं बोली

Sadhav Shipping IPO: कंपनी, इंडियन मरीन लॉजिस्टिक्स एंड इंजीनियरिंग और शिपयार्ड सेक्टर की एक नामी कंपनी है।

Last Updated- February 26, 2024 | 8:22 AM IST
Vikram Solar IPO

Sadhav Shipping IPO: 23 फरवरी को ओपन हुआ ये आईपीओ अब तक 1.57 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2 प्रतिशत और दूसरे निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 1 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। बता दें, इस SME IPO में 40.19 लाख नए शेयर जारी हो रहे हैं।

अगर आप आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं और अभी तक इस आईपीओ में निवेश नहीं किया है तो आपके पास आज और कल यानी दो दिन का मौका हौ। निवेशकों के पास 27 फरवरी तक बोली लगाने का मौका है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 95 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स किया गया है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 1200 शेयरों का है।

शेयर की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से संकेतों की बात करें तो शेयर, आईपीओ प्राइस बैंड 95 रुपये से 18.95 प्रतिशत या 18 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस बेसिस पर शेयर की लिस्टिंग 113 रुपये के भाव पर हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनाधिकृत मार्केट है, जिसमें किसी आईपीओ के शेयर, स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने तक ट्रेड करते हैं।

Sadhav Shipping IPO के लिए Isk Advisors Pvt Ltd, बुक रनिंग लीड मैनेजर और मांशीतला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, रजिस्ट्रार है।

कंपनी के बारे में

साल 1992 में इस कंपनी की शुरुआत हुई। कंपनी, इंडियन मरीन लॉजिस्टिक्स एंड इंजीनियरिंग और शिपयार्ड सेक्टर की एक नामी कंपनी है। कंपनी, ऑफशोर लॉजिस्टिक्स, ड्राई डॉक और शिप रिपेयर, ऑयल स्पिल रिस्पॉन्स सेक्टर में मजबूत पोजिशन रखती है और कोस्टल लॉजिस्टिक्स, पोर्ट सर्विसेज, ऑफशोर ऑयल एंड गैस प्रोजेक्ट्स और शिप बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स में भी कारोबार करती है।

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। ये समझना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड हमेशा सलाह देता है कि निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। ग्रे मार्केट एक अनाधिकृत मार्केट है, जिसमें किसी आईपीओ के शेयर, स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने तक ट्रेड करते हैं।

First Published - February 26, 2024 | 8:22 AM IST

संबंधित पोस्ट