facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

NSE IPO का रास्ता साफ होने की उम्मीद, सेबी चेयरमैन का बड़ा बयान; कहा- लंबित मामलों का जल्द होगा निपटारा

NSE IPO: एनएसई वर्ष 2016 से ही पब्लिक होने की कोशिश कर रहा है। इसके जरिये मौजूदा शेयरधारकों की 22% शेयर बेचकर बिक्री पेशकश के जरिए ₹10,000 करोड़ जुटाने की योजना थी।

Last Updated- May 22, 2025 | 3:28 PM IST
NSE Tick Size

NSE IPO: एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) के आईपीओ को लेकर बड़ा अपडेट आया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने गुरुवार को विश्वास जताया कि एनएसई आईपीओ से जुड़े सभी लंबित मामले जल्द ही सुलझा लिए जाएंगे। एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) का प्रस्ताव सेबी के पास लंबित है। दरअसल मार्केट रेगुलेटर ने इसको लेकर कुछ चिंताएं जताई हैं।

उद्योग मंडल एसोचैम की तरफ आयोजित कार्यक्रम से इतर पर पांडेय ने पत्रकारों से कहा, ‘‘सभी लंबित मुद्दों का समाधान किया जाएगा और हम आगे बढ़ेंगे…एनएसई और सेबी बातचीत कर रहे हैं। वे मुद्दों का समाधान कर रहे हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह मामला सुलझ जाएगा।” यह पूछे जाने पर कि मुद्दे कब सुलझेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोई समयसीमा नहीं बता सकता लेकिन हम जल्द ही इसे (हल) कर लेंगे।’’

2016 से IPO लाने की कोशिश कर रहा NSE

दुनिया के सबसे बड़े डेरिवेटिव एक्सचेंज को संभालने वाला एनएसई वर्ष 2016 से ही पब्लिक होने की कोशिश कर रहा है। इसके जरिये मौजूदा शेयरधारकों की 22 प्रतिशत शेयर बेचकर बिक्री पेशकश के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, अनसुलझे कानूनी मामले और शासन संबंधी चिंताएं जैसी नियामक बाधाओं के चलते एनएसई अपना आईपीओ नहीं ला पा रहा है। दूसरी तरफ, एनएसई का घरेलू प्रतिद्वंद्वी बीएसई लिमिटेड पहले से ही लिस्टेड है।

Also Read | Tata Motors dividend 2025: 300% डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड और पेमेंट डेट फिक्स

हालांकि, कंपनी संचालन और ‘को-लोकेशन’ मामले से जुड़ी नियामक चिंताओं के कारण सेबी ने मंजूरी नहीं दी थी। तब से एनएसई ने मंजूरी के लिए कई बार सेबी का रुख किया है। एनएसई ‘को-लोकेशन’ से मतलब ऐसी सुविधा से है, जहां कारोबारी सदस्य अपने सर्वर को एक्सचेंज के परिसर में रख सकते हैं। इससे बाजार के आंकड़ों और ऑर्डर एग्जीक्यूशन तक पहुंच फ़ास्ट हो जाती है। इस सुविधा का कुछ ब्रोकर की तरफ से कथित रूप से लाभ उठाने को लेकर एनएसई जांच के घेरे में आई थी।

अगर एनएसई बाजार में लिस्ट हो जाती है तो वह भारतीय जीवन बीमा निगम, भारतीय स्टेट बैंक, मॉर्गन स्टेनली और कनाडा पेंशन योजना निवेश बोर्ड जैसे प्रमुख शेयरहोल्डर्स को बाहर निकाल सकती है।

सेबी ने क्या कहा?

सेबी ने एनएसई के आईपीओ पर विचार करने के लिए एक आंतरिक समिति के गठन की मार्च में घोषणा की थी और बाजार नियामक ने एनएसई से सभी मुद्दों को हल करने के लिए कहा था। एनएसई का वैल्यूएशन करीब 4.7 लाख करोड़ रुपये है। ‘2024 बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया’ 500 लिस्टेड एवं नॉन लिस्टेड कंपनियों के अनुसार, भारत का सबसे बड़ा शेयर बाजार पहले से ही देश की 10वीं सबसे वैल्युएबल निजी कंपनी है।

First Published - May 22, 2025 | 3:06 PM IST

संबंधित पोस्ट