facebookmetapixel
FY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोग

Muthoot Microfin IPO: निवेश का मौका! इस तारीख को खुलेगा 960 करोड़ रुपये का आईपीओ, इन्वेस्टमेंट से पहले जानें ये बातें

Muthoot Microfin के आईपीओ का प्राइस बैंड 277-291 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Last Updated- December 13, 2023 | 3:59 PM IST
Muthoot Microfin IPO
Representative Image

Muthoot Microfin IPO: मुथूट फाइक्रोफिन (Muthoot Microfin) अपना आईपीओ अगले हफ्ते लॉन्च करने जा वाली है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर लिया है।

अगर आप इस आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो पढ़ें इससे जुड़ी जरूरी जानकारियां…

क्या है प्राइस बैंड?
Muthoot Microfin के आईपीओ का प्राइस बैंड 277-291 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कब खुलेगा आईपीओ?
मुथूट फाइक्रोफिन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार, 18 दिसंबर को खुलेगा और यह बुधवार, 20 दिसंबर को बंद हो जाएगा। वहीं, एंकर निवेशक 15 दिसंबर तक इसमें बोली लगा सकेंगे।

कितने रुपये जुटाने की है योजना?
Muthoot Microfin आईपीओ के जरिए 960 करोड़ रुपये जुटाएगी। मुथूट माइक्रोफिन 760 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू यानि नए शेयर्स जारी करेगी। साथ ही मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 200 करोड़ रुपये का OFS (offer-for-sale) रहेगा। इन शेयरधारकों में इनवेस्टर Greater Pacific Capital WIV भी शामिल है, जो 50 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। बाकी के 150 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटर थॉमस जॉन मुथूट, थॉमस मुथूट, थॉमस जॉर्ज मुथूट, प्रीति जॉन मुथूट, रेमी थॉमस और नीना जॉर्ज की ओर से बेचे जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Doms Industries IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला 1,200 करोड़ रुपये का आईपीओ, निवेश करने का सुनहरा मौका, जानें पूरी डिटेल्स

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?
कंपनी 21 दिसंबर तक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट कर सकती है। वहीं, 22 दिसंबर तक पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट में इक्विटी शेयर रिफंड कर दिए जाएंगे।

आईपीओ शेड्यूल के मुताबिक, BSE और NSE पर कंपनी 26 दिसंबर को अपने इक्विटी शेयर की लिस्टिंग करेगी। बता दें कि 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण बाजार और बैंक बंद रहेंगे।

किसके लिए कितने फीसदी रिजर्व रहेंगे शेयर?
मुथूट माइक्रोफिन ने योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए अधिकतम 50% शेयर, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए कम से कम 15% और खुदरा निवेशकों के लिए अधिकतम 35% शेयर रिजर्व किए हैं।

इस बीच, एम्पलॉय के लिए 10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर आरक्षित किए हैं, जिन्हें फाइनल इश्यू प्राइस से 14 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर शेयर ऑफर किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Suraj Estate Developers IPO: कुछ ही दिनों में आ रहा है 400 करोड़ रुपये का आईपीओ, निवेश करना है तो जानें डिटेल्स

जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल?
आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मुख्य रूप से भविष्य की कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी।

First Published - December 13, 2023 | 3:59 PM IST

संबंधित पोस्ट