facebookmetapixel
FY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोग

Suraj Estate Developers IPO: कुछ ही दिनों में आ रहा है 400 करोड़ रुपये का आईपीओ, निवेश करना है तो जानें डिटेल्स

कंपनी अपने पब्लिक इश्यू में केवल 1.11 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। कंपनी का इस IPO के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है।

Last Updated- December 13, 2023 | 10:23 AM IST
IPO

Suraj Estate Developers IPO: 18 दिसंबर को सूरज एस्टेट डेवलपर्स का आईपीओ खुलने वाला है। इश्यू 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 340-360 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एंकर निवेशकों की बात करें तो ये 15 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे।

1.11 करोड़ नए शेयर होंगे जारी

कंपनी अपने पब्लिक इश्यू में केवल 1.11 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। कंपनी का इस IPO के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। आईपीओ की डिटेल्स पर नजर डालें तो इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर आईटीआई कैपिटल और आनंद राठी एडवाइजर्स हैं। वहीं इश्यू के लिए रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है।

ये भी पढ़ें- Motisons Jewellers IPO: इसी हफ्ते खुलेगा इस ज्वैलरी ब्रांड का आईपीओ, तय हुआ प्राइस बैंड

कंपनी के बारे में

कंपनी साउथ सेंट्रल मुंबई में रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी का काम करती है। कंपनी ने IPO का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स, 15 प्रतिशत हिस्सा हाई नेटवर्थ वाले इंडीविजुअल्स और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा है।

ये भी पढ़ें- सेंकंडरी मार्केट ASBA के लिए तैयारी कर रही डिपॉजिटरीज, क्लाइंटों के फंडों का रुकेगा दुरुपयोग

इश्यू में 41 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। सूरज एस्टेट का मालिकाना हक राजन मीनाथाकोनिल थॉमस और परिवार के पास है। IPO के बाद कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी घटकर 74.95% रह जाएगी।

First Published - December 13, 2023 | 10:23 AM IST

संबंधित पोस्ट