facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

Meson Valves India IPO : 8 सितंबर को खुलेगा आईपीओ, 31 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की योजना

इस आईपीओ के माध्यम से Meson Valves 30.48 लाख इक्विटी शेयरों को जारी करेगी, जिसमें से 1.59 करोड़ रुपये के 1.56 लाख शेयर बाजार निर्माता के लिए आरक्षित हैं।

Last Updated- September 07, 2023 | 9:49 AM IST
Mamata Machinery IPO

Meson Valves India IPO : मेसन वाल्व्स इंडिया (Meson Valves India) का आईपीओ (IPO) 8 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। इसके जरिए कंपनी का लक्ष्य 31.09 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह एक फिक्स प्राइस इश्यू है। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी 30.48 लाख इक्विटी शेयरों को जारी करेगी, जिसमें से 1.59 करोड़ रुपये के 1.56 लाख शेयर बाजार निर्माता के लिए आरक्षित हैं।

मार्केट मेकर के हिस्से से कम इश्यू को नेट इश्यू माना जाता है, यानी 29.5 करोड़ रुपये के 28.92 लाख शेयर। बता दें कि इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी।

नेट ऑफर साइज का आधा हिस्सा खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए और बाकी का 50 प्रतिशत हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित है, यानी प्रत्येक के लिए 14.46 लाख शेयर रिजर्व हैं।कुल इश्यू पोस्ट इश्यू पेड-अप इक्विटी का 30 प्रतिशत होगा।

कंपनी ने इश्यू प्राइस 102 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह ऑफर 12 सितंबर को बंद हो जाएगा

यह भी पढ़ें : Chavda Infra IPO: 12 सितंबर को आ रहा है Chavda Infra का IPO, जानिए कितना है प्राइस बैंड

जानें Meson Valves IPO से जुड़ी अधिक जानकारियां

न्यूनतम बोली 1,200 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 1200 शेयरों के मल्टीपल में बोली लगाई जा सकती है।इसका मतलब है कि खुदरा निवेशक केवल 1,200 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनकी कीमत 1,22,400 रुपये है क्योंकि उन्हें आईपीओ में 2 लाख रुपये तक निवेश करने की अनुमति है, जबकि हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल द्वारा कम से कम निवेश 2,44,800 रुपये (2,400 शेयर) होगा।बता दें कि इक्विटी शेयरों को BSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाएगा।

शेड्यूल के मुताबिक शेयरों की लिस्टिंग 21 सितंबर को होगी।पुणे स्थित वाल्व सप्लायर 11.37 करोड़ रुपये के फंड का उपयोग प्लांट और मशीनरी की खरीद के लिए करेगा।

इसके अलावा, कंपनू 11.95 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी। बाकी की धनराशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और निर्गम व्ययों के लिए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: आज के कारोबार में Reliance, Tata Consumer, Biocon, TCS, REC समेत Som Distilleries पर रहेगा फोकस

क्या काम करती है Meson Valves India? 

कंपनी साल 2016 में इनकॉर्पोरेट हुई है। मेसन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में इंडस्ट्री के लिए नौसेना, तेल और गैस उद्योगों, बिजली, रिफाइनरियों और सामान्य के लिए वाल्व, एक्चुएटर्स, स्ट्रेनर और रिमोट-कंट्रोल वाल्व सिस्टम की सप्लाई करती है।

कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भम्बोली, खेड़, पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है। यह डेनमार्क, जर्मनी, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड, स्वीडन, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों से और घरेलू बाजार में गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दादरा और नगर हवेली, दिल्ली और तेलंगाना जैसे राज्यों से आगे की असेंबली और सप्लाई के लिए प्रोडक्ट खरीदती है।

श्रेनी शेयर्स इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं, और माशितला सिक्योरिटीज रजिस्ट्रार हैं।

यह भी पढ़ें : NSE-BSE की गिफ्ट सिटी इकाइयों का होगा विलय

First Published - September 7, 2023 | 9:49 AM IST

संबंधित पोस्ट