facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

बाजार की अनिश्चितता से एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने टाला आईपीओ

अब उसकी योजना वित्त वर्ष 2026 की दूसरी या तीसरी तिमाही में सूचीबद्ध होने की है।

Last Updated- April 23, 2025 | 10:21 PM IST
Patel Retail IPO Listing
प्रतीकात्मक तस्वीर

दक्षिण कोरिया की एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने भारतीय कारोबार के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की योजना को कुछ वक्त के लिए टाल दिया है। मामले के जानकार सूत्र ने आज बताया कि कंपनी ने बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण यह फैसला लिया है और अब उसकी योजना वित्त वर्ष 2026 की दूसरी या तीसरी तिमाही में सूचीबद्ध होने की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के शुल्क लगाने और फिर रोकने के कारण कारोबार में अनिश्चितता बढ़ गई है और दुनिया भर के बाजारों में गिरावट का दौर शुरू हो गया जिससे भारत का बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी 50 भी सितंबर 2024 के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से करीब 8 फीसदी लुढ़क गया था।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने आईपीओ के लिए दिसंबर में आवेदन किया था और उसका लक्ष्य मई तक बाजार में सूचीबद्ध होने का था ताकि देश में कंज्यूमर ड्युरेबल्स की बढ़ती मांग को भुनाया जा सके। बातचीत गोपनीय होने के कारण नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर एक सूत्र ने कहा कि समयसीमा बढ़ा दी गई है।

सूत्र ने कहा, ‘समयसीमा को अब बदला जा रहा है। अब वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में आईपीओ का लक्ष्य है मगर इसे तीसरी तिमाही तक भी टाला जा सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘ट्रंप और शुल्कों के कारण बाजार धारणा में बदलाव से समयसीमा बदली गई है।’ उन्होंने कहा कि आईपीओ के लिए रोडशो और निवेशकों के साथ बातचीत जारी रहेगी।

एलजी ने बयान में कहा है कि भारत में आईपीओ के लिए प्रक्रिया जारी है और सूचीबद्ध होने पर अंतिम निर्णय बाजार की स्थिति और अन्य कारकों पर निर्भर करेगा। कंपनी ने कहा, ‘फिलहाल कोई स्पष्ट योजना नहीं है। हम करीब से बाजार पर नजर रखे हुए हैं और सही समय पर फैसला लेंगे, जिससे कंपनी का उचित मूल्यांकन हो सके।’

आईपीओ पर काम रोकने की सबसे पहले खबर देने वाली ब्लूमबर्ग न्यूज ने कहा कि कंपनी के भारतीय कारोबार का मूल्यांकन अब घटकर 10.5 अरब डॉलर से 11.5 अरब डॉलर के बीच रह सकता है, जबकि पहले अनुमान 15 अरब डॉलर तक का था।

उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते भारतीय ई-स्कूटर विनिर्माता एथर एनर्जी ने अपने आईपीओ में नए शेयरों की बिक्री के आकार में 15 फीसदी की कमी कर दी थी जिससे उसके लक्षित मूल्यांकन में 44 फीसदी की कमी आई।

कंसल्टेंसी फर्म रेडसियर के मुताबिक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन जैसे उपकरण बेचती है और घरेलू बाजार में व्हर्लपूल और सैमसंग से प्रतिस्पर्धा करती है और इस बाजार के साल 2029 तक सालाना 12 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है।

First Published - April 23, 2025 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट