facebookmetapixel
20% रिटर्न दे सकता है ये Power Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा– वैल्यूएशन है अच्छा, BUY का मौकाराम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापनाOnline seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीजबिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्न

बाजार की अनिश्चितता से एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने टाला आईपीओ

अब उसकी योजना वित्त वर्ष 2026 की दूसरी या तीसरी तिमाही में सूचीबद्ध होने की है।

Last Updated- April 23, 2025 | 10:21 PM IST
Upcoming IPO
प्रतीकात्मक तस्वीर

दक्षिण कोरिया की एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने भारतीय कारोबार के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की योजना को कुछ वक्त के लिए टाल दिया है। मामले के जानकार सूत्र ने आज बताया कि कंपनी ने बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण यह फैसला लिया है और अब उसकी योजना वित्त वर्ष 2026 की दूसरी या तीसरी तिमाही में सूचीबद्ध होने की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के शुल्क लगाने और फिर रोकने के कारण कारोबार में अनिश्चितता बढ़ गई है और दुनिया भर के बाजारों में गिरावट का दौर शुरू हो गया जिससे भारत का बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी 50 भी सितंबर 2024 के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से करीब 8 फीसदी लुढ़क गया था।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने आईपीओ के लिए दिसंबर में आवेदन किया था और उसका लक्ष्य मई तक बाजार में सूचीबद्ध होने का था ताकि देश में कंज्यूमर ड्युरेबल्स की बढ़ती मांग को भुनाया जा सके। बातचीत गोपनीय होने के कारण नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर एक सूत्र ने कहा कि समयसीमा बढ़ा दी गई है।

सूत्र ने कहा, ‘समयसीमा को अब बदला जा रहा है। अब वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में आईपीओ का लक्ष्य है मगर इसे तीसरी तिमाही तक भी टाला जा सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘ट्रंप और शुल्कों के कारण बाजार धारणा में बदलाव से समयसीमा बदली गई है।’ उन्होंने कहा कि आईपीओ के लिए रोडशो और निवेशकों के साथ बातचीत जारी रहेगी।

एलजी ने बयान में कहा है कि भारत में आईपीओ के लिए प्रक्रिया जारी है और सूचीबद्ध होने पर अंतिम निर्णय बाजार की स्थिति और अन्य कारकों पर निर्भर करेगा। कंपनी ने कहा, ‘फिलहाल कोई स्पष्ट योजना नहीं है। हम करीब से बाजार पर नजर रखे हुए हैं और सही समय पर फैसला लेंगे, जिससे कंपनी का उचित मूल्यांकन हो सके।’

आईपीओ पर काम रोकने की सबसे पहले खबर देने वाली ब्लूमबर्ग न्यूज ने कहा कि कंपनी के भारतीय कारोबार का मूल्यांकन अब घटकर 10.5 अरब डॉलर से 11.5 अरब डॉलर के बीच रह सकता है, जबकि पहले अनुमान 15 अरब डॉलर तक का था।

उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते भारतीय ई-स्कूटर विनिर्माता एथर एनर्जी ने अपने आईपीओ में नए शेयरों की बिक्री के आकार में 15 फीसदी की कमी कर दी थी जिससे उसके लक्षित मूल्यांकन में 44 फीसदी की कमी आई।

कंसल्टेंसी फर्म रेडसियर के मुताबिक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन जैसे उपकरण बेचती है और घरेलू बाजार में व्हर्लपूल और सैमसंग से प्रतिस्पर्धा करती है और इस बाजार के साल 2029 तक सालाना 12 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है।

First Published - April 23, 2025 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट