facebookmetapixel
भारत-अमेरिका समझौते में क्यों हो रही देरी? जानिए अड़चनें और वजहेंStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्स

KRN Heat Exchanger IPO: पैसे रखें तैयार! आज से कर सकेंगे आईपीओ को सब्सक्राइब, जानें GMP समेत अन्य डिटेल्स

KRN हीट एक्सचेंजर के शेयर गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। इनकी लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।

Last Updated- September 25, 2024 | 10:30 AM IST
IPO Updates
KRN Heat Exchanger IPO

KRN Heat Exchanger IPO: राजस्थान की कंपनी KRN Heat Exchanger का IPO आज यानी 25 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 27 सितंबर तक इस इश्यू पर बोली लगा सकते हैं।

GMP से संकेत

आईपीओ खुलने से पहले, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 100% से अधिक प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। KRN Heat Exchanger के शेयर 239 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करते दिखे। यह प्रीमियम IPO की 220 रुपये की ऊपरी कीमत के मुकाबले 108% GMP दिखा रहा है।

आईपीओ का साइज

KRN Heat Exchanger IPO का साइज 341.95 करोड़ रुपये है, जिसमें कंपनी 1.55 करोड़ शेयर जारी करेगी।

यह भी पढ़ें: Swiggy IPO: आईपीओ को सेबी की मंजूरी, कम से कम 21 दिन के लिए सार्वजनिक तौर पर रखना होगा DRHP

क्या है प्राइस बैंड?

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 209 से 220 रुपये के बीच तय किया गया है।

कितने रुपये जुटाएगी कंपनी?

KRN Heat Exchanger आईपीओ के जरिए 341.95 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके लिए 15,543,000 नए शेयर जारी किए जाएंगे। KRN हीट एक्सचेंजर ने घोषणा की है कि उसने एंकर इनवेस्टर्स से 100.10 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं। यह बिडिंग 24 सितंबर 2024 को पूरी हुई थी।

आईपीओ से जुड़ी जरूरी तारीख

कंपनी का आईपीओ बिडिंग के लिए 25 सितंबर से लेकर शुक्रवार, 27 सितंबर 2024 तक खुला रहेगा। KRN हीट एक्सचेंजर की सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद, अलॉटमेंट का प्रोसेस सोमवार, 30 सितंबर 2024 को फाइनल हो सकता है। इसके बाद, कंपनी के शेयर मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 को डिमैट अकाउंट्स में क्रेडिट किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: NTPC Green ने IPO के लिए SEBI से मांगी जल्द मंजूरी, बात बनी तो नवंबर तक ही हो सकती है प्राइमरी मार्केट में एंट्री

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?

KRN हीट एक्सचेंजर के शेयर गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। इनकी लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।

क्या करती है कंपनी?

KRN Heat Exchanger एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्री के लिए फिन और ट्यूब प्रकार के हीट एक्सचेंजर्स का निर्माण करती है।

First Published - September 25, 2024 | 10:30 AM IST

संबंधित पोस्ट