facebookmetapixel
इक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूर

IPO Updates: अगले हफ्ते आ रहे 5 आईपीओ; BSE, NSE पर 7 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

Jyoti CNC Automation IPO की लिस्टिंग BSE और NSE पर16 जनवरी को होगी।

Last Updated- January 14, 2024 | 4:45 PM IST
Nisus Finance IPO

साल 2024 का दो कारोबारी सप्ताह भले ही IPO को लेकर थोड़ा सुस्त रहा हो, लेकिन इनमें ज्यादा कमी नहीं आई है। जिस तरह से 2023 में जमकर आईपीओ खुले, वही रफ्तार फिर से पटरी पर लौट रही है। अगले सप्ताह यानी 15 जनवरी से 19 जनवरी के बीच प्राइमरी मार्केट में आईपीओ को लेकर हलचल तेज होने वाली है, क्योंकि मेनबोर्ड और SME सेगमेंट में कुल मिलाकर 5 IPO खुलने वाले हैं। इसके साथ ही 7 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग भी होने जा रही है। इसलिए अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो पैसे जुटा लें और तैयार हो जाएं। मगर इससे पहले आइये जानते हैं आने वाले IPO से जुड़ी डिटेल्स और किन कंपनियों की होने जा रही लिस्टिंग

मेनबोर्ड सेगमेंट में इस हफ्ते 2 IPO आ रहे हैं-

  1. Medi Assist Healthcare IPO: भारत की सबसे बड़ी हेल्थ बेनिफिट एडमिनिस्टर करने वाली कंपनी यानी मेडी असिस्ट हेल्थकेयर का आईपीओ कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन यानी 15 जनवरी को ओपन हो जाएगा और 17 जनवरी को क्लोज भी हो जाएगा।इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 315-331 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिये 1,172 करोड़ रुपये जुटाने की है। गौरतलब है कि यह कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस देने वाली कंपनी या संस्था और जिसका बीमा किया गया है, उसके बीच मध्यस्थ यानी इंटरमीडियरी का काम करती है।
  2. EPACK Durable IPO: एयर कंडीशनर डिजाइन करने वाली कंपनी EPACK Durable का आईपीओ 19 जनवरी को ओपन होगा और 23 जनपरी को यह क्लोज हो जाएगा। इस आईपीओ के जरिये 400 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 13,067,890 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। हालांकि अभी तक इस आईपीओ के प्राइस बैंड और लॉट साइज के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

SME सेगमेंट

  1. Maxposure IPO: न्यू एज मीडिया ऐंड इंटरटेनमेंट कंपनी मैक्सपोजर का आईपीओ 15 जनवरी को ओपन होगा और 17 जनवरी को क्लोज हो जाएगा। यह एक NSE IPO है। कंपनी IPO के जरिये 20.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसका प्राइस बैंड 31-33 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशकों को 4,000 शेयरों के लॉट में बोली लगाने का मौका मिलेगा।
  2. Konstelec Engineers IPO: मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज में बिजनेस करने वाली Konstelec Engineers का आईपीओ 19 जनवरी को ओपन होगा और 22 जनवरी को क्लोज हो जाएगा। यह एक NSE SME IPO है। Konstelec Engineers IPO का प्राइस बैंड 66-70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी इस IPO के जरिये 28.70 करोड़ रुपये जुटाएगी।
  3. Lawsikho IPO: एडटेक प्लेटफॉर्म लॉसीखो का आईपीओ भी 19 जनवरी को ओपन होगा और 23 जनवरी को क्लोज हो जाएगा। यह एक NSE SME IPO है। कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिये 60.16 करोड़ रुपये जुटाने की है।Lawsikho IPO के लिए प्राइस बैंड 130-140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक 1,000 शेयरों के ल़ॉट में बोली लगा सकेंगे।

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

मेनबोर्ड सेगमेंट में दो कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग अगले सप्ताह होने जा रही है।

  1. Jyoti CNC Automation IPO: ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के IPO को गुरुवार यानी 11 जनवरी को इश्यू के अंतिम दिन 38.53 गुना सब्सक्राइब किया गया। NSE के आंकड़ों से पता चलता है कि इस आईपीओ के तहत 1,75,39,681 शेयरों की पेशकश पर 67,58,09,325 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं हैं। इसका IPO 9 जनवरी को ओपन हुआ था। BSE और NSE पर इसके आईपीओ की लिस्टिंग 16 जनवरी को होगी।
  2. Medi Assist Healthcare IPO: मेडी असिस्ट हेल्थकेयर का आईपीओ 15 जनवरी को ओपन होगा और 17 जनवरी को क्लोज भी हो जाएगा। BSE और NSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग भी 22 जनवरी को हो जाएगी।

इसके अलावा अगले सप्ताह 5 SME सेगमेंट के आईपीओ की भी लिस्टिंग इसी सप्ताह के अंत तक यानी 22 जनवरी तक हो जाएगी। IBL Finance के शेयरों की लिस्टिंग 16 जनवरी को, New Swan Multitech और Australian Premium Solarकी लिस्टिंग 18 जनवरी, Shree Marutinandan Tubes की लिस्टिंग 19 जनवरी और Maxposure के शेयरों की लिस्टिंग 22 जनवरी को हो सकती है।

First Published - January 14, 2024 | 4:45 PM IST

संबंधित पोस्ट