प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
Upcoming IPOs This Week: सितंबर का आगाज शेयर बाजार में धमाके के साथ होने जा रहा है। दलाल स्ट्रीट पर इस हफ्ते निवेशकों के लिए बड़ा मौका बन रहा है। एक तरफ जहां सात नए IPOs खुलने जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर 13 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगी। यानी हर दिन निवेशकों के लिए नई हलचल और नए विकल्प तैयार रहेंगे।
मेनबोर्ड पर अमांता हेल्थकेयर अपना IPO ला रही है। यह कंपनी फार्मा कंस्ट्रक्शन में बड़ी भूमिका निभाती है। वहीं SME सेगमेंट में रचित प्रिंट्स, गोयल कंस्ट्रक्शन, ऑप्टिवैल्यू टेक कंसल्टिंग, ऑस्टर सिस्टम्स, शर्वाया मेटल्स और विगोर प्लास्ट इंडिया जैसे नाम शामिल हैं। फार्मा, IT, मेटल, प्लास्टिक और कंस्ट्रक्शन जैसे अलग-अलग सेक्टर्स की कंपनियां बाजार में दस्तक देंगी।
सिर्फ IPO ही नहीं, बल्कि लिस्टिंग का सिलसिला भी जोर पकड़ने वाला है। 1 सितंबर से 5 सितंबर तक कुल 13 कंपनियां NSE और BSE पर एंट्री करेंगी। इलेक्ट्रोड से लेकर पेपर टेक्नोलॉजी और हेल्थकेयर तक कई सेक्टर की कंपनियां निवेशकों के सामने नए विकल्प बनकर आएंगी।
यानी सितंबर की शुरुआत निवेशकों के लिए शानदार होने वाली है। जो लोग नए IPO या नई लिस्टिंग में मौका तलाश रहे हैं, उनके लिए यह हफ्ता खास साबित हो सकता है।
इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में सिर्फ एक IPO खुल रहा है। फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनी अमांता हेल्थकेयर अपना IPO लेकर आ रही है। यह कंपनी स्टेराइल लिक्विड फॉर्मूलेशन बनाती है। इसका IPO 1 सितंबर को खुलेगा और 3 सितंबर को बंद होगा।
कंपनी ने शेयर की कीमत 120 से 126 रुपये के बीच रखी है। इस IPO के जरिए अमांता हेल्थकेयर 126 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 1 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। इस पैसे का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए होगा। रिटेल निवेशकों को कम से कम 119 शेयरों का लॉट खरीदना होगा। कंपनी छह तरह के फार्मा सेक्टरों में काम करती है और बड़े व छोटे पैरेंटेरल्स बनाती है।
SME सेगमेंट में इस हफ्ते सात IPO निवेशकों के लिए खुल रहे हैं। ये कंपनियां अलग-अलग सेक्टरों से हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं:
रचित प्रिंट्स IPO
प्रिंटिंग और पैकेजिंग का काम करने वाली कंपनी रचित प्रिंट्स अपना IPO 1 सितंबर से 3 सितंबर तक खोलेगी। कंपनी 19.49 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके लिए 13 लाख नए शेयर जारी होंगे। शेयर की कीमत 140 से 149 रुपये के बीच रखी गई है।
गोयल कंस्ट्रक्शन IPO
कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी गोयल कंस्ट्रक्शन 2 सितंबर से 4 सितंबर तक अपना IPO लाएगी। यह IPO 99.77 करोड़ रुपये का है। इसमें 80.81 करोड़ रुपये के नए शेयर और 18.96 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। शेयर की कीमत 249 से 262 रुपये तय की गई है।
Also Read: मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान! Jio का आईपीओ 2026 तक आएगा आईपीओ, निवेशकों के लिए बनेगा सुनहरा मौका
ऑप्टिवैल्यू टेक कंसल्टिंग IPO
IT सर्विसेज और कंसल्टिंग कंपनी ऑप्टिवैल्यू टेक कंसल्टिंग भी 2 सितंबर से 4 सितंबर तक अपना IPO खोलेगी। कंपनी 51.82 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 61.69 लाख शेयर जारी करेगी। शेयर की कीमत 80 से 84 रुपये है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 3,200 शेयरों के दो लॉट खरीदने होंगे।
ऑस्टर सिस्टम्स IPO
टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस देने वाली ऑस्टर सिस्टम्स का IPO 3 सितंबर से 8 सितंबर तक खुलेगा। कंपनी 15.57 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 28.3 लाख शेयर जारी करेगी। शेयर की कीमत 52 से 55 रुपये के बीच है।
शर्वाया मेटल्स IPO
एल्यूमीनियम प्रोडक्ट्स बनाने वाली शर्वाया मेटल्स 4 सितंबर से 9 सितंबर तक अपना IPO लाएगी। इसका कुल साइज 58.80 करोड़ रुपये है। इसमें 49 करोड़ रुपये के नए शेयर और 9.80 करोड़ रुपये की OFS शामिल है।
विगोर प्लास्ट इंडिया IPO
प्लास्टिक पैकेजिंग कंपनी विगोर प्लास्ट इंडिया भी 4 सितंबर से 9 सितंबर तक IPO खोलेगी। कंपनी 25.10 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 20.24 करोड़ रुपये के नए शेयर और 4.86 करोड़ रुपये की OFS शामिल है। शेयर की कीमत 77 से 81 रुपये रखी गई है।
इस हफ्ते 13 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने जा रही हैं। इनकी शुरुआत 1 सितंबर से होगी।
1 सितंबर को लिस्टिंग
क्लासिक इलेक्ट्रोड्स, शिवाश्रीत फूड्स और आनंदिता मेडिकेयर NSE SME पर 1 सितंबर को लिस्ट होंगी।
2 सितंबर को लिस्टिंग
ग्लोब्टियर इन्फोटेक और NIS मैनेजमेंट 2 सितंबर को बाजार में डेब्यू करेंगी।
3 सितंबर को लिस्टिंग
इस दिन करंट इन्फ्राप्रोजेक्ट्स, एनलॉन हेल्थकेयर, सत्वा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन और विक्रान इंजीनियरिंग लिस्ट होंगी।
4 और 5 सितंबर को लिस्टिंग
4 सितंबर को ओवल प्रोजेक्ट्स इंजीनियरिंग और 5 सितंबर को अब्रिल पेपर टेक, सग्स लॉयड और स्नेहा ऑर्गेनिक्स बाजार में एंट्री करेंगी।
इस लिस्ट को देखने के बाद यह तय है कि सितंबर का पहला हफ्ता निवेशकों के लिए कई मौके लेकर आ रहा है। चाहे मेनबोर्ड हो या SME, हर सेक्टर की कंपनियां बाजार में अपनी जगह बनाने को तैयार हैं। निवेशक इन IPOs और लिस्टिंग पर नजर रख सकते हैं।